सोसाइटी विवाद में 'भाटी' को भेजा पुलिस ने सलाखों के पीछे, ये 4 वांछित भी हुए गिरफ्तार, पढ़ें इस रिपोर्ट में

नोएडा की थाना सेक्टर-113 पुलिस सोसाइटी के विवाद में हुई मारपीट के मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 6 अक्टूबर को सोसाइटी के विवाद को लेकर अभियुक्तों द्वारा पीड़ित पर लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला किया गया था. वहीं इस मामले में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

मारपीट के मामले में 5 वांछित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मारपीट के मामले में वांछित 5 अभियुक्तों अनित भाटी पुत्र सुभाष भाटी, मिन्टु उर्फ विपिन भाटी पुत्र पप्पू भाटी, अजय पुत्र प्रताप सिंह, मोहित पुत्र रमेशचन्द्र, शोभित भाटी पुत्र रविन्द्र भाटी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को सुपरटेक रोमानो सेक्टर-118 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है. वहीं अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 डंडे व एक कार आई-20 रंग सफेद नं0-यूपी 16 ई.एच 8788 बरामद की गयी है.

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1