चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर सीमा हैदर का नया ऐलान, अब हर साल 23 अगस्त को रखेंगी व्रत

Greater Noida: पाकिस्तान से 4 बच्चों के साथ आई सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग के लिए व्रत रखा था. अब सीमा हैदर ने एक और वीडियो जारी कर नया ऐलान किया है. वीडियो में सीमा कह रही हैं कि अब वह हर साल 23 अगस्त को चंद्रायन 3 की सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में व्रत रखेंगी. सीमा हैदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पीएम मोदी का भाषण सुनकर प्रभावित हुई
सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि उनके वकील ने उससे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो के वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे हैं. इसके बाद उसने पीएम मोदी का भाषण टीवी पर देखा, जिससे सुनकर वह प्रभावित हुई. सीमा ने कहा कि सभी देवी-देवताओं ने मेरी प्रार्थना सुनी, इसलिए अब मैं हर साल 23 अगस्त को व्रत रहूंगी. वीडियो में सीमा हैदर कह रही है कि पीएम मोदी ने महिलाओं के बारे में जो कहा, वह बहुत अच्छा लगा. वीडियो के अंत में सीमा हैदर ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए.इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए सीमा ने रखा था व्रत
गौरतलब है कि सीमा हैदर ने चंद्रयान 3 सफल की लैंडिग के लिए व्रत रखने के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी. वहीं शाम को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद आतिशबाजी करते हुए जश्न मनाया था. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

By Super Admin | August 27, 2023 | 0 Comments

पीएम मोदी का राहुल-अखिलेश पर तंज, कहा-यूपी में दो शहजादों की शूटिंग चल रही, जो हमारी आस्था से कर रहे खिलवाड़

Amroha: एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गजरौला में अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम ने कहा कि प्रदेश में दो शहजादों की जोड़ी घूम रही है। दोनों हमारी आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जनसभा में उपस्थित लोगों से कहा कि संविधान से मिले मताधिकारी का उपयोग जरूर करें।

विपक्ष गांव-देहात को पिछड़ा बनाने में रहता है

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन INDI गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगाती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी यूपी को हो रहा है। अमरोहा के गन्ना किसान कभी नहीं भूल सकते कि पहले उन्हें भुगतान के लिए कितना परेशान किया जाता था। लेकिन आज प्रदेश में गन्ने की रिकॉर्ड खरीद के साथ ही रिकॉर्ड भुगतान हो रहा है।

पीएम ने सभी को पक्का घर और नल की दी गारंटी


पीएम ने कहा कि अब सभी को पक्का घर मिलेगा। यही मोदी की गारंटी है। जब आप चुनाव प्रचार करने गांवों में जाएंगे वहां दो-चार लोग ऐसे मिल जाएंगे, जिनको अभी घर और नल से जल योजना का लाभ नहीं मिला है। इसके अलावा कुछ लोगों को गैस कनेक्शन भी नहीं पहुंचा हो। अगर कोई छूट गया हो तो पूरे विश्वास के साथ कहना कि तीसरी बार मोदी के आने के बाद जो बाकी काम रह गए वह भी पूरे हो जाएंगे।

परिवारवादा और तुष्टीकरण की टोकरी लेकर घूम रहे


पीएम मोदी ने अखिलेश और राहुल का नाम लिए बिना कहा कि यूपी में एक बार फिर दो शहजादों की जोड़ी की फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिन्हें पहले ही लोग रिजेक्ट कर चुके हैं। हर बार ये लोग परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की टोकरी उठाकर यूपी की जनता से वोट मांगने निकल पड़ते हैं। इस अभियान में ये लोग हमारी आस्था पर हमला करने से भी नहीं चूकते। कांग्रेस के प्रत्याशी को भारत माता की जय बोलने में भी परेशानी होती है। सपा-बसपा और कांग्रेस की सरकारों में यहां के किसान की समस्याओं को न सुना जाता था और ना देखा जाता था।

सपा-कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना तो सपा-कांग्रेस में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। ये लोग आए दिन राम मंदिर और सनातन आस्था को गालियां दे रहे हैं। अभी रामनवमी पर प्रभु रामलला का भव्य सूर्य तिलक हुआ है। आज जब पूरा देश राममय है, तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्ति करने वालों को सार्वजनिक रूप से पाखंडी कह रहे हैं।

By Super Admin | April 19, 2024 | 0 Comments

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिकायत, जानिए क्यों?


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर में दिए संपत्ति के सर्वे व वितरण संबंधी बयान पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया और कार्रव की मांग की है। कांग्रेस ने आयोग से 140 पेज में 17 शिकायतें की हैं। इसमें सूरत से भाजपा उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने पर आयोग से चुनाव निरस्त करने की भी मांग की। उधर, चुनाव आयोग ने राजस्थान में पीएम मोदी के भाषण पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया।

मंगलसूत्र और अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान पर जताई नाराजगी

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने उम्मीद जताई है कि आयोग उनकी शिकायत पर कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती, आयोग को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द है, सत्तारूढ़ दल केवल धर्म की बात करता है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान में अल्पसंख्यकों को लेकर बयान दिया, उन्होंने मंगलसूत्र का प्रयोग किया, जो कि साफ तौर पर बताता है कि उनका मुखौटा केवल धार्मिक है।

By Super Admin | April 23, 2024 | 0 Comments

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी के भाषण के खिलाफ दर्ज शिकायतों की जांच शुरू की, कांग्रेस-लेफ्ट ने उठाया था मुद्दा


चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान में दिए गए भाषण के खिलाफ दर्ज शिकायतों पर जांच शुरू कर दी है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आयोग से 140 पेज में 17 शिकायतें की हैं। इनमें पीएम मोदी के भाषण को भी मुद्दा बनाया गया है।

140 पेज में की है शिकायत

गौरतलब है कि कांग्रेस और मार्क्सवादी कांग्रेस पार्टी (माकपा) ने पीएम के बयान को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था। जिसमें पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वह लोगों की संपत्ति को मुस्लिमों को बांट देगी। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, पीएम के बयान को लेकर दर्ज शिकायतों पर विचार किया जा रहा है। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आयोग से 140 पेज में 17 शिकायतें की हैं।

प्रधानमंत्री पर ठोस कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से अपील की कि वह प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। पार्टी ने तर्क दिया है कि पीएम मोदी के विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण बयान देकर आचार संहिता का स्पष्ट रूप से उल्लंघन किया है। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी और 15 अन्य विषयों पर शिकायतें कीं। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी और गुरदीप सप्पल शामिल थे।

By Super Admin | April 25, 2024 | 0 Comments

बाराबंकी में PM मोदी बोले, शहजादे आपकी कमाई का एक्सरे कराना चाहते हैं, इनसे सावधान रहें

Barabanki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेज रफ्तार से विकास वह सिर्फ दमदार बीजेपी सरकार ही दे सकती है। दमदार सरकार क्या होती है, यह हमारा अवध बेहतर जान सकता है और कौन जान सकता है। लोगों को संबोधित करते पीए मोदी ने कहा, आप आप बताइए राम मंदिर में रामलला विराजमान किसकी वजह से हुए। आप लोग इसके जवाब में मोदी मोदी मत कीजिए। यह केवल आपके वोट के कारण हुआ, जिसने एक दमदार सरकार बनाई और 500 साल बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ।

विपक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने की कर रहा तैयारी
पीएम मोदी ने कहा, दूसरी तरफ कांग्रेस वाले यह समाजवादी पार्टी वाले क्या कह रहे हैं। पहले इन्होंने भगवान राम को टेंट में पहुंचाया। अपने वोट बैंक के लिए इन्होंने कहा कि यहां राम मंदिर की जगह धर्मशाला अस्पताल अस्पताल या स्कूल बना दो। इनके अंदर इतना जहर भरा हुआ है। इनकी आखिर राम से क्या दुश्मनी है। रामलाल का निमंत्रण ठुकरा दिया। यहां समाजवादी पार्टी के बड़े नेता यहां तक कहते हैं कि वह कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है। कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी पलटने की तैयारी कर रही है सपा और कांग्रेस वाले जब मैं कहता हूं कि कांग्रेस के ही नेता कहते हैं। यह सब कर सकते हैं। आप लोग भ्रम में मत करिए कभी किसी ने सोचा नहीं था कि देश के टुकड़े हो सकते हैं। इन्होंने देश के टुकड़े भी कर दिए।


ये लोग मुझे बहुत गालियां देते हैं
पीएम ने कहा कि, यह लोग मुझे बहुत गालियां देते हैं, इनको मेरी बातें सुनकर बुखार चढ़ जाता है। जब इस देश का संविधान बन रहा था, तब बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर धर्म के नाम पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे। यह निर्णय संविधान सभा ने किया था। इनके नाना ने भी धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध किया था। 10 साल पहले इन लोगों ने यूपी में धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की थी। यहां तक की कर्नाटक में तो यह कर भी दिया। इन लोगों ने कर्नाटक में क्या किया कि जितने भी मुसलमान थे, उन को रातों-रात अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कर दिया। जो आरक्षण ओबीसी को मिल रहा था, उसमें से बहुत बड़ा हिस्सा यह लोग लूट करके चले गए। लोग वहां हाथ घिसते रह गए।

शहजादे कहते हैं, आपकी कमाई का एक्सरे करेंगे
नरेंद्र मोदी ने कहा, क्या आप इन लोगों को आरक्षण लूटने देंगे। यह अधिकार आप लोगों को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दिया है। बिहार में जो जेल से तबीयत के बहाने बाहर घूम रहे हैं, वह तो यहां तक कह रहे हैं कि पूरा का पूरा आरक्षण मुसलमान को मिलना चाहिए। अब मुझे बताइए कि इसका मतलब है कि दलित, आदिवासी, ओबीसी के पास कुछ नहीं बचेगा। मैं आपके अधिकारों की रक्षा करने के लिए आप लोगों से 400 पार मांग रहा हूं। कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि आपकी कमाई का एक्सरे करेंगे। यानी कि आपका लॉकर में क्या है।


सपा-कांग्रेस तुष्टीकरण से आगे कुछ नहीं सोचते
आपकी जमीन कितनी है गहने कितने हैं सोना कितना है चांदी कितना है आपके मंगलसूत्र कहां है यह सब लूट ले जाना चाहते हैं। यह आपसे लेकर जिसके पास नहीं है, उसको दे दिया जाएगा। यानी कि जो वोट जेहाद करेगा उसको दिया जाएगा। सपा और कांग्रेस तुष्टीकरण के आगे कुछ नहीं सोचते। जब मोदी देश को इनकी सच्चाई बता रहा है तो तो यह लोग कह रहे हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान करता है। यह लोग संविधान विरोधी हैं। यह लोग दलित और पिछड़ों के विरोधी हैं। हमने आर्टिकल 370 हटाया तो जम्मू कश्मीर में भी संविधान लागू और वहां के लोगों को आरक्षण का लाभ मिला। नागरिकता संशोधन बिल के तहत लोगों को नागरिकता मिलना शुरू हो गई है।

सपा ने यूपी में दलितों के साथ किया अन्याय
समाजवादी पार्टी के लोगों ने यूपी में दलितों के साथ अन्याय किया है। इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के बच्चे बच्चे को है। भारतीय जनता पार्टी सरकार बाराबंकी के किसान रामकृष्ण वर्मा को पद्म पुरस्कार देती है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के लोग बेनी बाबू जैसे वरिष्ठ नेता का अपमान करते हैं। हम चाहते हैं कि मुफ्त अनाज हो मुफ्ती इलाज हो, पक्का घर हो घर घर सिलेंडर हो नल से जल हो बिना भेदभाव के सबको सब कुछ मिले। समाजवादी पार्टी के शासन में बिजली भी वोट जिहाद वालों के लिए रिजर्व रहती थी। तीन तलाक से खुश हमारी माताएं बहने बीजेपी को लगातार आशीर्वाद दे रही है। राम काज के साथ ही अब राष्ट्र काज की जरूरत है।

By Super Admin | May 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1