नई दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस में भी लगी आग, 19 यात्री हुए घायल

Etwah: नई-दिल्ली दरभंगा एक्स्प्रेस में आग लगने के बाद वैशाली एक्स्प्रेस में भी देर रात आग लग गई। इटावा रेलवे स्टेशन जंक्शन से पहले मैनपुरी फाटक के नजदीक नई दिल्ली से सहरसा जा रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर S6 के बाथरूम में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण ट्रेन के कोच में अफरा तफरी का माहौल हो गया। ट्रेन को रोक कर उसमें सवार यात्रियों को आगे के बोगियों में शिफ्ट किया गया। इसके बाद ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है।


8 यात्री झुलसे, 11 लोग घायल


आग लगने का कारण अभी तक नही पता चला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे अधिकारी, आरपी,आरपीएफ,अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर फायर बिग्रेड को बुलाया, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस घटना के में 19 लोगो को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय के इमरजेंसी में ले जाया गया, जिसमें से 11 लोगो को धुंए की वजह से सांस लेने में दिक्कत होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। जबकि 8 लोग झुलस कर घायल हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रात में लगभग 2 बजे लगी आग


एसपी जीआरपी आगरा मंडल अदित्य लांगहे ने बताया कि रात 2 बजे के लगभग वैशाली एक्सप्रेस के एस 6 कोच में आग लग गई थी। फायर डिपार्टमेंट की मदद से आग पर काबू पाया गया। पैसेंजर को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया, जिसमें 19 लोग घायल हुए है। 8 घायलों को जिला अस्पताल और 11 को सैफई पीजीआई रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि फील्ड यूनिट द्वारा सैंपल एकत्रित कर लैब में भेजे गए हैं। इसके बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा। अभी यही पता चल पाया है कि बाथरूम वाले एरिया से आग लगी थी। रात्रि में ही घायलों को देखने पहुंची विधायक सरिता भदौरिया ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। यात्रियों के उपचार की पूरी व्यवस्था की गई है और उनके खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है।


ये यात्री हुए घायल


1 मुन्नाराम पुत्र मोतीलाल राम नयागांव चैनपुर उम्र 20 वर्ष
2 दीपक उम्र 18 वर्ष सिवान बिहार
3 मोहित कुमार उम्र 20 वर्ष
4 गोविंद कुमार पुत्र बेटाराम उम्र 25 वर्ष सिवान बिहार
5 राहुल कुमार पुत्र दन्नाराम उम्र 28 वर्ष अलवर राजस्थान
6 गुलशन पुत्र बृजेंद्र दास उम्र 27 वर्ष सौर बाजार सहरसा बिहार
7 संदीप पुत्र धूपनाथ उम्र 22 वर्ष कचनार जिला सिवान बिहार
8 मनीष कुमार ठाकुर पुत्र नंद कुमार ठाकुर उम्र 23 वर्ष सिवान बिहार
9 दुष्यंत कुमार पुत्र गजेंद्र उम्र 20 वर्ष
10 धनपति पुत्र अच्छेलाल उम्र 22 वर्ष बख्तियारपुर गोपालगंज
11 अच्छेलाल पुत्र रतनलाल उम्र 53 वर्ष बख्तियारपुर गोपालगंज
12 कमरुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन उम्र 35 वर्ष सेहमऊ जिला मधेपुरा बिहार
13 सरिता देवी पत्नी जगन्नाथ उम्र 36 वर्ष समस्तीपुर
14 छोटू कुमार पुत्र महतोष चौधरी उम्र 27 वर्ष मधुबनी बिहार
15 विवेक पुत्र गौतम गिरी उम्र 24 वर्ष सिवान बिहार
16 सच्चिदानंद प्रसाद उम्र 23 वर्ष सिवान बिहार
17 श्वेता कुमार पुत्री भोला ठाकुर उम्र 22 वर्ष बेरियारपुर मुजफ्फरपुर बिहार
18 लक्ष्मी पत्नी अशोक उम्र 30 वर्ष जिला गोंडा उत्तर प्रदेश
19 अशोक पति लक्ष्मी उम्र 35 वर्ष जिला गोंडा उत्तर प्रदेश

By Super Admin | November 16, 2023 | 0 Comments

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसाः दो बसों की हुई जोरदार टक्कर, 40 यात्री गंभीर रूप से घायल

Mathura: कोहरे के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। अब मथुरा में घने कोहरे के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर दो बसें आपस में टकरा गईं। जैसे बसों की टक्कर हुई चीख-पुकार मच गई। हादसे में 40 यात्री घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। वहीं, सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।

तड़के सुबह हादसा हुआ, सीएम ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 3 बजे दो बसें आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थीं। तभी धुंध होने के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 110 राया कट के पास दोनों बसें आपस में टकर गईं। इस हादसे में दोनों बसों में सवार 40 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने 31 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि अन्य 9 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए घायल यात्रियों के इलाज के लिए समुचित उपचार और आला अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

नोएडा जा रही थी दोनों बसें


मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि एक बस धौलपुर से नोएडा जा रही थी। वहीं, दूसरी बस इटावा से नोएडा जा रही थी। दोनों बसों की टक्कर के कारण 40 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और जाम को भी खुलवा दिया गया है।

By Super Admin | January 15, 2024 | 0 Comments

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बिहार-UP जाने वालों के लिए मोदी सरकार ने किया ऐसा इंतज़ाम, खुशी से आप भी झूम उठेंगे, पढ़ें एक क्लिक में

साल के आखिरी तीन महीने ही बचे हैं. वहीं इन तीन महीनों अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में त्योहारों की भी धूम रहती है. साल के इन तीन महीनों में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ, भाई दूज, क्रिसमस की धूम रहने वाली है. ऐसे में लोग छुट्टियों के बहाने परिवार के साथ घूमने की भी योजना बना लेते हैं. तो वहीं इस बार यात्रियों की बढ़ती भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने भी कमर कसकर पूरी तैयारी कर ली है. जिससे लोग अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकें.

6 हजार पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला
एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन नजदीक आते ही एक करोड़ से अधिक यात्रियों को दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के त्योहारों पर घर पहुंचाने के लिए लगभग 6,000 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला कर लिया है. वहीं इन त्योहारों के दौरान कई रेल मार्गों, विशेष रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के लिए जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ देखी जाती है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया को बताया कि इस साल के त्योहारी सीजन के लिए अब तक कुल 5,975 विशेष ट्रेनें अधिसूचित की गई हैं. जबकि पिछले साल केवल 4,429 ट्रेने थीं.

1 करोड़ से ज्यादा लोगों को घर जाने में होगी सुविधा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 'इससे पूजा की भीड़ के दौरान 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को घर जाने में सुविधा होगी.'दुर्गा पूजा 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है. 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी और छठ पूजा का त्योहार 7 और 8 नवंबर को मनाया जाएगा. वहीं रेलवे के अधिकारियों ने ये भी कहा कि अधिक मांग होने पर विशेष ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है. इसके अलावा 108 ट्रेनों में अतिरिक्त जनरल कोच भी जोड़े गए हैं. जबकि 12,500 नए कोच बनाने की मंजूरी दे दी गई है. इन्हें अगले एक से दो सालों में विभिन्न ट्रेनों में जोड़ा जाएगा.

By Super Admin | September 27, 2024 | 0 Comments

दिल्ली NCR में ऑटो और कैब ड्राइवरों की हड़ताल से यात्रियों को परेशानी, ऑनलाइन बुकिंग भी ठप

Delhi: दिल्ली एनसीआर के 15 से अधिक ऑटो, टैक्सी चालक संगठनों के दो दिवसीय संयुक्त हड़ताल से यात्रियों का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में ओला, ऊबर और रैपिड कैब के साथ अन्य ऑटो, टैक्सी ड्राइवर कंपनियों के खिलाफ हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल करने वाले संगठनों का आरोप है कि एप आधारित कंपनियां उनका शोषण कर रही हैं। उनसे मोटा कमीशन वसूल रही है। बाइक टैक्सी और ई-रिक्शा से भी उनके रोजगार को नुकसान पहुंच रहा है। केंद्र सरकार और राज्य इस पर रोक लगाए।

कुछ संगठन हड़ताल में नहीं हुए शामिल
वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली में कई ऑटो संगठन हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं। हड़ताल में शामिल न होने संगठनों ने कहा कि यह हड़ताल एप आधारित कंपनियों से जुड़े ऑटो और कैब चालक कर रहे हैं। ऑटो परिवार यूनियन के अध्यक्ष इंद्रजीत सचदेवा का कहना है कि अगर चालकों को कोई दिक्कत है तो उसे संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर सुलझाया जा सकता है। यदि कंपनियां मनमाने तरीके से काम कर रही हैं तो उससे जुड़े रहने का कोई दबाव नहीं है।

मांगें नहीं मानने पर जारी रहेगा प्रदर्शन
दिल्ली ऑटो-टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के उपाध्यक्ष आर एस राठौर ने कहा कि एग्रीगेटर कंपनियां गैर कानूनी तरीके से चल रही हैं। चालकों को सही पैसा नहीं मिल रहा है। अगर हमारी मांग नहीं पूरी होगी तो हम आगे भी प्रदर्शन करेंगे। ऑटो और टैक्सी चालकों की हड़ताल की वजह से यात्री परेशानी से जूझ रहे हैं। एक यात्री ने कहा, टैक्सी नहीं मिल रही है। काफी समय से ऑनलाइन कैब भी बुक करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन बुकिंग नहीं हो रही है। जबकि ऑटो ड्राइवर मनमाना पैसा मांग रहे हैं।

By Super Admin | August 22, 2024 | 0 Comments

दुकान का शटर तोड़कर और पब्लिक कन्वेंस में बैठी सवारियों से मोबाइल फोन चुराने वाला गैंग गिरफ्तार

नोएडा थाना सेक्टर 63 पुलिस ने मोबाइल फोन की दुकान का शटर तोड़कर और पब्लिक कन्वेंस में बैठने वाली सवारियों के पास से मोबाइल फोन चुराने वाले गैंग को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है और साथ ही उनके पास से 15 मोबाइल फोन और 3 अवैध चाकू भी बरामद किए हैं।

पुलिस का पड़ताल, आरोपी गिरफ्तार

पिछले महीने की 20 तारीख, यानी कि 20 मई को अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल फोन और वहां रखे पैसे लेने का एक मामला दर्ज किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए सेक्टर-63 ने इस गैंग को धर दबोचा है।

लोकल इंटेलीजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से पकड़े गए आरोपी

इस पूरे मामले की पड़ताल के लिए सेक्टर-63 पुलिस टीम ने टीम गठित की। साथ ही लोकल इंटेलीजेंस और बीट पुलिसिंग की मदद से आज 7 जून को को चोरी की घटना का सफल अनावरण किया। साथ ही दुकान का शटर तोड़कर और वाहनों में बैठी सवारियों के पास से मोबाइल फोन चोरी करने वाले 5 आरोपी मनीष, मोहित कुमार, राजदेव, अखिल और आर्यन को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों को सीआईएसएफ की तरफ जाने बाले बंद पडे अंडर पास के पास से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों की उम्र 19 से 22 साल के बीच है।

अपराध करने का क्या होता है तरीका?

शुरुआती पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग रात में मोबाइल फोन की दुकानों से एवं मौका लगते ही टेम्पू में बैठी सवारियों के मोबाइल फोन चोरी करते है, जो मोबाइल फोन हम लोगों से बरामद हुए है, उनमें से 10 मोबाइल फोन 20 मई की रात में आश्रम रोड पर स्थित मोबाइल फोन की दुकान से शटर का ताला तोडकर चोरी किये थे। और बरामद 5 अन्य मोबाइल फोन हम लोगों द्वारा मिलकर टेम्पू में बैठी सवारियों के पास से चोरी किये थे। चोरी किये गये पैसे हम लोगों द्वारा आपस में बांटकर अपने-अपने खर्चे में प्रयोग कर लिए गए है।

By Super Admin | June 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1