Nirav Modi पर चला मोदी सरकार का 'हंटर', इतने करोड़ की संपत्ति हुई जब्त, PNB से जुड़ा है मामला

पीएनबी बैंक घोटाले के मामले में भगोड़े नीरव मोदी पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को भगोड़े नीरव मोदी की 29 करोड़ 75 लख रुपए की अचल संपत्ति और बैंक बैलेंस को जब्त कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि इस मामले में अब तक 2625.75 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है. ईडी ने अपनी जांच के दौरान नीरव मोदी और उसकी कंपनी की 29.75 करोड़ रुपये की संपत्ति का पता चला था. ये संपत्ति जमीनें, ब्लिडिंग्स और बैंक बैलेंस के रूप में मौजूदा थे. जिसे पीएमएलए कानून के तहत जब्त किया गया है. इससे पहले ईडी पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड मामले में अब तक 25 25.75 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है.

1052.42 करोड़ रुपये की संपत्ति बैंकों को मिली वापस
आर्थिक भगोड़े कानून 2018 के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने इसके अतिरिक्त नीरव मोदी और उसके साथियों की 692.70 करोड़ रुपये के एसेट्स को जब्त कर चुकी है. जब्त किए गए एसेट्स में से 1052.42 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रॉड की शिकार हुई पंजाब नेशनल बैंक और उसके कंसोर्शियम बैंकों को वापस दिया जा चुका है.

5 सालों से लंदन की जेल में बंद है नीरव मोदी
इसी साल मई महीने में यूके की अदालत ने नीरव मोदी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. नीरव मोदी पिछले पांच वर्षों से लंदन के जेल में बंद है. वहीं भारत सरकार लगातार उसके प्रत्यर्पण की कोशिशों में जुटी है. ताकि घोटालों के लिए नीरव खिलाफ भारतीय कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा सके. इस मामले में भारत सरकार ने ब्रिटेन सरकार से प्रर्त्यपण के लिए अपील भी की थी. वहीं भारत में नीरव मोदी के खिलाफ तीन आपराधिक कार्यवाही की जा रही हैं. जिसमें पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस में चल रहा सीबीआई का मामला, उस धोखाधड़ी से प्राप्त इनकम की कथित लॉन्ड्रिंग से संबंधित ईडी मामला और सीबीआई की कार्यवाही में सबूतों और गवाहों के साथ कथित हस्तक्षेप मामला शामिल है.

By Super Admin | September 11, 2024 | 0 Comments

PNB LBO Recruitment 2025: Apply for 750 posts at pnb.bank.in, direct link to register here

Punjab National Bank (PNB), one of India’s leading public sector banks, has announced its PNB LBO Recruitment 2025 drive. This is a great opportunity for banking aspirants looking for stable and rewarding careers in the public sector.

By Super Admin | November 04, 2025 | 0 Comments

PNB LBO Recruitment 2025: PNB Bank Announces 750 Graduate Vacancies — Apply Immediately

Punjab National Bank (PNB), one of India’s leading public sector banks, has officially released the PNB LBO Recruitment 2025 notification for 750 posts.

By Super Admin | November 10, 2025 | 0 Comments