जौनपुर जनसभा में पीएम मोदी बोले ‘गरीब मां की बेटी भी बनेगी डॉक्टर, बनेगी इंजीनियर’

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते पार्टियां लगातार रैलियों के जरिए प्रचार कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जौनपुर जिले में जनसभा को करने के लिए पहुंचे, उस दौरान पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी का गेटअप धारण करके आए, दो बच्चों पर पीएम की नजर गई। मंच से ही पीएम मोदी में कहा कि क्या मोदी और योगी बनकर आए हो, बिल्कुल बढ़िया मेकअप किया है। इसके साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने भोजपुरी में जौनपुर की जनता का अभिवादन किया और कई मुद्दों पर बात की।

PM मोदी बोले गरीब की बेटी बनेगी डॉक्टर, इंजीनियर, हिंदी में होगी परीक्षा

 
पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि अब डॉक्टर बनना है, इंजीनियर बनना है तो आप अपने गांव के भाषा में पढ़कर के आएंगे, तो भी डॉक्टर बनेंगे। इंजीनियर बनेंगे। अब गरीब मां का बेटा भी डॉक्टर बनेगा। गरीब मां की बेटी भी डॉक्टर बनेगी। इंजीनियर बनेगी और हिंदी में परीक्षा होगा। यह रास्ता खोल दिया है, लेकिन आप जानते हैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन इसका भी विरोध करते हैं। आपके बच्चों का उज्जवल भविष्य नहीं चाहते। भाजपा युवाओं की आकांक्षाओं को समझती है, उनके लिए काम करती है। मेडिकल की परीक्षा में ओबीसी आरक्षण लागू किया हमने। सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10% आरक्षण दिया। पेपर लीक माफिया के खिलाफ सख्त कानून मोदी सरकार ने बनाया है। हमारी सरकार है जो हर जिले में मेडिकल कॉलेज बना रही है।

इंडी गठबंधन, बसपा का लक्ष्य है तुष्टिकरण

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हम एम्स बना रहे हैं। हम लोग का रास्ता है सबको संतुष्टि देना। इंडी गठबंधन, बसपा आदि का लक्ष्य है तुष्टिकरण। उनकी सरकारों में शिक्षकों के साथ अपराध हुआ, कच्चे घर, खुले में शौच आदि अपमान किया। गरीब को कैसे अभाव में जीना पड़ता है। राशन नहीं है, बिजली नहीं है उनके घरों पर जमीन के माफिया कब्जा कर लेते थे। मोदी के संतुष्टिकरण ने यह स्थिति बदल दी। यूपी में सरकार ने जमीन माफियाओं की कमर तोड़ दी। जौनपुर के राशन कार्ड पर ही मुंबई से राशन भेजा जाएगा। मोदी ने महिलाओं को मालिक बनाया। 

पीएम ने कहा कि जब तक जिंदा हूं, तब तक इनको ये राजनीति नहीं करने दूंगा। ये कांग्रेस वाले एक एक्सरे मशीन लाए हैं, उससे सावधान रहने की जरूरत है।

By Super Admin | May 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1