हाथरस में मौत का तांडव, एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत, तेरहवीं से लौट रहे थे सभी, सामने आई ये बड़ी वजह !

हाथरस में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस दौरान एक रोडवेज बस और मैक्स पिकअप के बीच टक्कर हो गई. टक्कर होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा नेशनल हाईवे 93 के चंदपा के कपूरा चौराहे पर हुआ है.

हादसे में 15 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल
दरअसल चंदपा के कपूरा चौराहे पर रोडवेज की जनरथ बस ने मैक्स पिकअप में टक्कर मार दी. हादसे में मैक्स और बस में सवार 15 लोगों की मौत की सूचना मिली है. जबकि 15 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं मौके पर डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने हादसे के बारे में जानकारी ली. साथ ही गंभीर घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ भेजा गया है. बता दें कि आगरा के खंदौली के गांव सेमरा निवासी मैक्स में सवार लोग हाथरस के कस्बा सासनी के गांव मुकुंदपुर में गमी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. फिलहाल, पुलिस प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है.

मुख्यमंत्री योगी ने लिया हादसे का संज्ञान
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त कीं हैं. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है.

By Super Admin | September 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1