नोएडावासियों ने लॉक किया अपना वोट, जानें कहां हुई सबसे ज्यादा वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट पर भी मतदान हुआ। दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह और जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा पूरे दिन स्थिति का जायजा लेते रहे। देश की राजधानी दिल्ली से सटी यूपी की गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट VVIP सीट कहलाती है। यहां से बीजेपी के महेश शर्मा मौजूदा सांसद हैं। इस बार भी बीजेपी ने उनको मैदान में उतारा है। महेश शर्मा का मुकाबला सपा के महेंद्र सिंह नागर और बसपा के राजेंद्र सिंह सोलंकी से है।

नोएडा में सबसे कम तो खुर्जा में सबसे ज्यादा मतदान
गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट की पांच विधानसभाओं में से नोएडा विधानसभा में सबसे कम मतदान रिकार्ड हुआ है। 2024 लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतदान खुर्जा विधानसभा में हुआ। वहीं शाम 6 बजे के बाद ईवीएम मशीनों को सील कर दिया गया है। अब ईवीएम मशीनों को फेस टू फूल मंडी में रखा जाएगा। फूल मंडी में ईवीएम मशीनों की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। चार जून को नतीजे आएंगे।

नोएडा में शाम 5 बजे तक 51.60 प्रतिशत मतदान
यूपी की VVIP गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 51.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. अगर विधानसभा वार बात की जाए तो नोएडा में 45.69%, दादरी में 50.8%, जेवर में 52.97%, सिकंदराबाद में 58.65% और खुर्जा में 56.98% प्रतिशत मतदान हुआ है।

2019 में हुई थी 60 फीसदी वोटिंग
2019 के लोकसभा चुनाव में गौतम बुद्ध नगर में 2,289 मतदान केंद्रों पर 2,297,478 वोटर थे. पिछले चुनाव में 60.3% मतदान हुआ था. 2019 में भारतीय जनता पार्टी के डॉ. महेश शर्मा 830,812 वोटों के साथ जीते थे, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के सतवीर को 336,922 वोटों से हराया था।

By Super Admin | April 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1