Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार हो रहा था। CP लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में दादरी में पुलिस ने छापा मार कर ड्रग्स फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ करोड़ों की ड्रग्स भी बरामद किया है। पकड़ी गई ड्रग्स की कीमत 200 करोड़ रुपए अधिक बताई जा रही है।
विदेश में सप्लाई की जा रही थी ड्रग्स
जानकारी के मुताबिक, थाना दादरी और ईकोटेक प्रथम पुलिस ने मिलकर छापेमारी कर ड्रग्स के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है। DCP ग्रेटर नोएडा की टीम ने लगातार पकड़ी तीसरी ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी है। मौके से गिरफ्तार चारों विदेशी नागरिक नाइजीरिया के हैं। जबकि एक के पास वीजा है जो कुछ दिन पहले आया था। बाकी तीन विदेशी नागिरकों के पास वीजा ही नहीं है। फैक्ट्री में 25 किलो से ज्यादा मैथ और रॉ मैटेरियल बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां से विदेश में सप्लाई भी की जाती थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024