ये कैसी ममता? जन्म के बाद बच्चे को नाले में फेंका, चूहों ने कुतर डाला

Greater Noida: नोएडा में मानवता को झकझोर कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक निर्दयी मां ने नवजात बच्चे को नाले में फेंक दिया दिया। बच्चे को रोता देेेख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

6 दिन पहले हुआ था बच्चे का जन्म


जानकारी के अनुसार थाना फेज 3 क्षेत्र के सेक्टर 66 के पास एक नाले में शनिवार को बच्चे को रोता देख भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे को नाले से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कई घंटे इलाज के बाद डॉक्टर ने स्थिति खतरे से बाहर बताई है। पुलिस के अनुसार बच्चे का जन्म 5 से 6 दिन पहले हुआ था।

चूहों ने पैर की एक अंगुली किया अलग

थाना फेज 3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बच्चे को नाले में चूूहे ने कुुुुतर दिया था, जिससे वह रो रहा था। चूहे ने बच्चे के होंठ कुतर दिए थे। इसके साथ ही चूहों ने बच्चे के एक पैर की एक उंगली कुतरकर अलग कर दिया था।

डॉक्टर ने 8 घंटे तक बच्चों को आईसीयू में रखा

पुलिस ने बच्चे को नाले से निकाल कर कैलाश सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल सेक्टर 71 में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने करीब 8 घंटे तक बच्चे को आईसीयू में रखा। थाना प्रभारी निरीक्षक में बताया कि फिलहाल जहां बच्चा मिला है, वह झुग्गी बस्ती के पास है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बच्चे की देखरेख की जिम्मेदारी के लिए चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सूचना दे दी गई है।

By Super Admin | September 17, 2023 | 0 Comments

कूड़ेदान में नवजात का शव, हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस ले रही सीसीटीवी का सहारा

Noida: सेक्टर-107 स्थित एटीएस हेमलेट सोसाइटी के कूड़ेदान में नवजात का शव मिला है। बुधवार दोपहर बाद सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड ने कपड़े से लिपटे शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जड़ तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. पुलिस ने सोसाइटी के सीसीटीवी में कैद हर एक फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है।

गार्ड को क्यों हुआ शक?
बुधवार को दोपहर के बाद सोसायटी के बाहर रखे कूड़ेदान के उपर कुछ पंछी काफी देर तक मंडरा रहे थे. काफी देर तक पक्षियों को मंडराता देख सोसाइटी के सुरक्षा गार्ड को थोड़ा शक हुआ कि आखिर क्यों इस कूड़ेदान के उपर इतने सारे पंक्षी मंडरा रहें हैं. तभी गार्ड कूड़ेदान के पास गया और देखा कि कपड़े में लिपटा हुआ एक नवजात का शव पड़ा हुआ है. सिक्योरिटी गार्ड ने इसकी सूचना तुरंत सोसाइटी के पदाधिकारियों और मेंटनेंस टीम को दी। साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि कूड़ेदान में नवजात लड़के का शव मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं।

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1