मसाज कराने गए सॉफ्टवेयर इंजीनियर का बनाया अश्लील वीडियो, मारपीट कर छीने रूपये

Delhi: मसाज कराने की चाहत एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भारी पड़ गया। युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंजीनियर से मारपीट कर लाखों रुपये हड़प लिए। इसके साथ ही धमकी दी।पीड़ित की शिकायत पर न्यू अशोक नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है।

जस्ट डायल से लिया था नंबर

पीड़ित इंजीनियर परिवार के साथ सेक्टर-17 में रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में इंजीनियर ने बताया कि मसाज करवाने के लिए 28 अक्तूबर को जस्ट डॉयल से मसाज सेंटर का नंबर लिया। कुछ देर के बाद एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन पर महिला ने बताया कि सेंटर न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास है। इसके बाद उससे व्हाट्सएप नंबर से बात की। उशाम सात बजे मसाज करवाने के लिए बुलाया। इंजीनियर तय जगह पर पहुंच गया।

डेबिट कार्ड का पिन लेकर निकाले रुपये

इंजीनियर ने बताया कि कुछ देर बाद ई-रिक्शा से आई महिला उसे साथ न्यू अशोक नगर बी-ब्लाॉक स्थित फ्लैट पर ले गई। वहां पहले से एक युवती मौजूद थी। यहां पहले पानी पिलाया और कपड़े उतार कर बिस्तर पर लिटा दिया। इस दौरान युवती ने अपने कपड़े उतार लिए। इस बीच तीन युवक कमरे में आए और उसका युवती के साथ अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद महिला और युवती को कमरे से निकालकर तीनों इंजीनियर को पिटाई करने लगे। आरोपियों ने उनका मोबाइल, डेबिट और क्रेडिट कार्ड लूट लिया। आरोपियों ने उनसे दोनों कार्ड के पिन नंबर लेकर 2.30 लाख रुपये निकाल लिए। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

By Super Admin | November 04, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1