नगर पालिका परिषद मोदीनगर में सभासदों ने जूनियर इंजीनियर के खिलाफ खोला  मोर्चा

उत्तर प्रदेश के नगर पालिका परिषद मोदीनगर के सभासदों द्वारा जूनियर इंजीनियर नीलम पर मनमानी व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। सभासद वेद प्रकाश  का कहना है कि वह नीलम के कार्यालय मैं अपने वार्ड में चल रहे निर्माण कार्यो से संबंधित बात करने के लिए, उनके पास गए थे। जूनियर इंजीनियर ने उनके साथ अभद्र भाषा का व्यवहार किया। इसी बात से क्षुब्द होकर सभासदों ने नीलम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नगर पालिका प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

जूनियर इंजीनियर ने क्या जवाब दिया?

इस संबंध में जूनियर इंजीनियर नीलम से फोन पर बात की गई, उनका कहना है कि सभासद उनके पास एक सड़क की शिकायत लेकर आए थे, जिस पर उन्होंने कहा की इस संबंध में पालिका अध्यक्ष से आप बात कर ले मेरे द्वारा कोई कार्य नहीं काटा गया है।

अधिकारी ने जवाब देने से किया इंकार

आचार संहिता का हवाला देते हुए अधिशासी अधिकारी द्वारा बाइट देने से इनकार कर दिया गया। वहीं, पालिका सभासद एवं अवर अभियंता के मध्य सुलह समझौते का प्रयास किया जा रहा है।

By Super Admin | May 18, 2024 | 0 Comments

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंर्तगत बचपन ब्रेन स्कूल में कला मेला का आयोजन…

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के दादरी के कठहेरा रोड पर स्थित बचपन ब्रैन स्कूल में कला मेले का आयोजन किया गया । जिसमे स्कूल के सभी बच्चो ने बड़ चढंकर हिस्सा लिया जिसमें पामआर्ट,क्रिएटिव पेंटिंग तथा पांडुलिप्पी पेंटिंग का प्रदर्शन किया गया। बता दे कि इस मेले के द्वारा स्कूल के स्टाफ ने बच्चो को कला के क्षेत्र में मिलने वाले अवसर का विस्तार से वर्णन किया। आर्ट मेले में बच्चो के साथ साथ स्कूल के स्टाफ ने भी हिस्सा लिया तकि बच्चों का मनोबल बड़े और वह आगे किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पीछे ना हटे। । स्कूल में बच्चो एवम स्टाफ ने स्वच्छता की शपथ भी ली। स्कूल के प्रिंसिपल डॉ अशरफ रहमान ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व को समझाया। इस मौके पर स्कूल के स्टाफ के साथ साथ नगर पालिका परिषद की तरफ से सोहराब,नरेंद्र सिंह,इमरान व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1