जेवर विधायक ने वितरित किए आयुष्मान कार्ड, कहा-घर-घर तक पहुंचाएंगे सुविधाएं

Noida: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। विधायक ने ग्राम साबौता मुस्तफाबाद, खंड विकास कार्यालय जेवर, नीमका तथा ख्वाजपुर में पहुंचकर पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान के कार्ड वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृढ़ संकल्प से गरीबों को आयुष्मान का कवच मिला है।


इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "आपका विधायक होने के नाते मेरा फर्ज और कर्तव्य है कि आपके अधिकार और हक पर कोई डाका न डाले। मैं और भाजपा के कार्यकर्ताओं केन्द्र और प्रदेश सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं को आपके घर तक पहुंचाएंगे। हमारा इरादा हर उस घर तक पहुंचाने का है, जहां हमारी जरूरत है।"


विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि "पात्र लाभार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हमने रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की है। जेवर विधानसभा के सभी नगरों में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में किसी को भी कोई दिक्कत न हो, उसके लिए भी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।" इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी ग्रामों में जन संवाद के माध्यम से जन समस्याएं भी जानी।

By Super Admin | September 28, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1