आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति (2021-22) के घोटाले में 4 अक्टूबर, 2023 को हुए थे गिरफ्तार.
राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला
Delhi: मंगलवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने AAP (आम आदमी पार्टी) के नेता संजय सिंह की याचिका पर फिर से एक बार सुनवाई करते हुए उनको राज्यसभा के सांसद के रूप में शपथ लेने की अनुमति दे दी है. 8 या 9 फरवरी को पुलिस हिरासत में संजय सिंह संसद जाकर शपथ ग्रहण करेंगे।
संसद में शपथ लेने की दूसरी कोशिश
5 फरवरी को किन्ही कारणों के चलते जब संजय सिंह सांसद पद की शपथ नहीं ले पाए तो कोर्ट ने इस मुद्दे की समीक्षा करते हुए फिर से आप के नेता को मौका देते हुए शपथ ग्रहण करने की अनुमति देते हुए नई तारीख का ऐलान किया. कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के नागपाल ने दिल्ली आबकारी घोटाले में आरोपित संजय सिंह के आवेदन को मानते हुए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिकारियों की मौजूदगी में राज्यसभा सचिवालय के पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर संजय सिंह को शपथ दिलवाएं.
आबकारी नीति (2021-22) घोटाले में गिरफ्तार
2021-2022 में दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति को लागू किया था। जिसको संदेहास्पद पाकर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को इजजात देते हुए संजय सिंह को गिरफ्तार कर जांच को पूरा करने के आदेश दिऐ थे. संजय सिंह के वकील ने पिछले ही हफ्ते दिल्ली हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की थी। जिसके उपर कोर्ट ने अपना फैसला अभी सुरक्षित रखा है. हालांकी राउज एवेन्यू कोर्ट ने आप नेता संजय सिंह की सांसद शपथ ग्रहण अनुमति याचिका को मंजूरी दे दी है, अब देखना ये है कि किस दिन आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह राज्यसभा में शपथ ग्रहण करने जाते हैं.
2024 ELECTION : लोकसभा चुनाव से पहले गौतम बुद्ध नगर में सियासी हलचल तेज हो गई है । कयासबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है। आगामी चुनाव में किस सीट से किस प्रत्याशी को टिकट मिल सकता है इस पर गहमागहमी है । इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर जिले से भाजपा सांसद महेश शर्मा के टिकट को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है । राजनैतिक गलियारों में ऐसी अटकलें हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में गौतमबुद्ध नगर जिले से मौजूदा सांसद महेश शर्मा को झटका लग सकता है । सांसद महेश शर्मा की जगह पर जिन नामों की चर्चा है उसमें दो नाम बताए जा रहे हैं । इनमें एक नाम है BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल का । और दूसरे हैं IAS अधिकारी और नोएडा के कभी DM रहे बीएन सिंह ।
नोएडा में गोपाल कृष्ण के पोस्टर क्या कहते हैं ?
BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल के पोस्टर बैनर गौतम बुद्ध नगर जिले की तमाम सड़कों पर लगे हैं । बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल नोएडा में जनसंपर्क में रहते हैं । नोएडा की समस्याओं के समाधान के लिए गोपाल कृष्ण की कोशिशें भी खूब चर्चा बटोर चुकी हैं । गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने 30 जनवरी 2024 को गुमशुदा युवक वैभव सिंघल के परिजनों और कस्बा क्षेत्र के क्षेत्रवासियों के साथ अंबेडकर स्थल पर धरने में शामिल हुए थे। उन्होंने धरना दे रहे वैभव के परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। गोपाल कृष्ण तब से चर्चा में बने हुए हैं ।
क्यों कहे जा रहे बीएन सिंह दावेदार ?
IAS अधिकारी बृजेश नारायण सिंह को भी गौतमबुद्ध नगर से भाजपा का टिकट मिलने की संभावना जताई जाती रही है । BN सिंह जोर-शोर से खुलकर चुनावी मैदान में देखे जा चुके हैं । लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने 2 महीने की छुट्टी लेकर नोएडा
में अच्छा खासा वक्त बिताया है। बीते महीने बीएन सिंह ने सिकंदराबाद विधानसभा में 24 गांवों के यादवों के साथ जनसभा की थी। जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ था। बीएन सिंह का ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष ने भी स्वागत कर समर्थन दिखाया था ।
24 गांवों के यादवों ने सिकंदराबाद विधानसभा के आढा गांव में ये पंचायत की थी। जिसमें भाजपा से गौतमबुद्ध नगर लोकसभा से पार्टी के प्रबल दावेदार बीएन सिंह को बुलाकर जोरदार स्वागत किया। पंचायत में दिया गया बीएन सिंह का बयान भी सुर्खियां
बना था । तब बीएन सिंह ने समाज की सेवा करने के लिए सब कुछ छोड़कर लोगों के बीच में रहने की बात कही थी । साथ ही उन्होंने जोर देकर ये कहा था कि आप जैसे लोगों के लिए दरवाजे हमेशा खुले हुए है। आधी रात में भी याद करोगे तो दौड़ा आउंगा ।
महिला उम्मीदवार की अटकलें
वहीं गौतमबुद्धनगर सीट पर महिला प्रत्याशी की भी चर्चा हो चुकी है । जिनमें बुलंदशहर की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया की दावेदारी सबसे मजबूत मानी गई । पेशे से डॉक्टर अंतुल तेवतिया वेस्ट यूपी का जाना पहचाना जाट चेहरा हैं और निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थीं। हलांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की दावेदारी को कम नहीं आकां जा सकता । क्योंकि वो दो बार से नोएडा के सांसद हैं । शहर में उनकी छवि मिलनसार लीडर की है । मगर जब तक पार्टी की तरफ से नाम फाइनल नहीं हो रहे
तब तक अटकलों का बाजार गर्म बने रहेगा ।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024