समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता नहीं, CJI बोले-स्पेशल मैरिज एक्ट में कानूनी मान्यता देने का काम संसद का

Delhi: समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्‍यता देने की याचिका कर रही सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि हम समलैंगिक विवाह (same sex marriage) के लिए कानून नहीं बना रहे हैं। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि अदालतें कानून नहीं बनाती। स्पेशल मैरिज एक्ट में बदलाव की जरूरत है या नहीं ये तय करने का काम संसद का होता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समान लिंग वाले जोड़ों के लिए विवाह को मौलिक आधार के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता। इस फैसले के बावजूद पांच में से 4 जजों ने अपना अपना फैसला सुनाते हुए इस मुद्दे के अहम पहलुओं पर सुप्रीम कोर्ट की राय साझा की।

'कानून बनाने का अधिकार संसद का'

सबसे पहले CJI डीवाय चंद्रचूड़ ने अपने फैसले में समलैंगिकों को शादी का अधिकार देने की बात पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का कानून बनाने का अधिकार संसद का है। इसलिए समलैंगिक विवाह पर कानून बनाने के लिए भी वहीं विचार होना चाहिए। सॉलिटर जनरल ने सुनवाई के दौरान कहा था कि य‍दि जरूरी हुआ तो संसद इस बारे में एक उच्‍चस्‍तरीय समिति बनाकर विचार करेगी।

चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच जजों की संवैधानिक पीठ इस मामले में 18 अप्रैल से सुनवाई शुरू की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में 11 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। सेम सेक्स मैरिज का समर्थन कर रहे याचिकाकर्ताओं ने इसे स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड करने की मांग की थी। केंद्र सरकार ने इसे भारतीय समाज के खिलाफ बताया था। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल 20 याचिकाओं में याचिकाकर्ताओं का कहना है कि 2018 में सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने समलैंगिकता को अपराध मानने वाली IPC की धारा 377 के एक पार्ट को रद्द कर दिया था।

By Super Admin | October 17, 2023 | 0 Comments

बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, दुल्हन और परिवार करता रहा इंतजार, जानिए क्या थी वजह

Greater Noida: सूरजपुर कोतावाली क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी वाले दिन दूल्हा बारात ही नहीं लेकर पहुंचा। दुल्हन पक्ष की शिकायत पर सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने दूल्हा अभिषेक मिश्रा, उसके भाई अभिनव और मां मीना समेत होटल मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। राज्य महिला आयोग की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है।

कानपुर की युवती की शादी ग्रेटर नोएडा में तय हुई थी


आरोप है कि दूल्हे के परिजनों ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की थी। जबकि सगाई के दौरान कहा था कि दहेज नहीं चाहिए। दर्ज एफआईआर के मुताबिक कानपुर निवासी युवती की शादी ग्रेटर नोएडा स्थित पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसाइटी में रहने वाले अभिषेक मिश्रा के साथ तय हुई थी। 11 जून 2023 को विवाह क लिए होटल बुक किया गया था। इससे पहले 29 मई को दूल्हे की मां मीना व छोटे भाई अभिनव ने फोन कर दुल्हन पक्ष से कहा कि विवाह से पहले 10 लाख रुपये देने होंगे।

दुल्हन की मां से की अभद्रता


दहेज की मना करने पर आरोपियों ने संपर्क बंद कर दिए। वहीं, 6 जून को युवती की मां दूल्हे अभिषेक मिश्रा के घर पहुंची तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। दूल्हा पक्ष के लोग तय तिथि पर बरात लेकर नहीं पहुंचे। आरोपियों ने पीड़ित पक्ष के सभी नंबर ब्लॉक कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

By Super Admin | January 18, 2024 | 0 Comments

प्रेमिका की शादी से पहले प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम

13 फरवरि को नेहा सिंह के परिवार वालों ने उसकी शादी जय सागर नामक एख युवक के साथ तैय की थी. इस बात की जानकारी से नेहा का पूर्व प्रेमी टिकु बहुत नाराज चल रहा था.

परिवार जोर-शोर से शादी की तैयारियों में लगा था

Bulandshahr: नेहा के पिता विजयपाल सिंह और उनके परिवार के सभी लोग घर की बेटी की शादी धुम धाम से मनाने के लिए जीवन भर की मेहनत से कमाय पैस को खर्च करते हुए दिन-रात शादी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे. मां और परिवार की अन्य महिलाएं नेहा के सेहत का धयान रखते हुए सभी रिती-रिवाजों को पूरा करते हुए नेहा की शादी होने का इंतजार कर रहीं थी.

सोमवार सुबह की घटना

टिकु ने नेहा से कॉनटैक्ट स्थापित कर उससे एक आखरी बार मिलने की गुज़ारिश की, अपने पिरवार वालों के भले के बारे में सोचकर नेहा ने टिकु को पहले ही अपने फैसले के बारे में बता दिया था मगर मामले को बढ़ने से रोकने के लिए टिकु से मिलकर उसको समझाने के इरादे से नेहा ने उससे मिलने की हामी भर दी.
टिकु जब नेहा से मिलकर उसको शादी के खिलाफ बढ़काने के हत्कंड़े आज़माने लगा. अपनी बातों का कोई असर ना होता हुआ देखकर टिकु ने अंततह नेहा को गोली मार दी और फिर बाद में खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.

मौके पर पहुंची पुलिस

घर में गोलियों की आवाज सुन कर सब हैरान रह गए और जब परिवार वालों ने अपनी बेटी को जमीन पर गोली खाकर पड़ा पाया तो सबके होश उड गए. आस-पास के रहने वाले पोड़ोसी भी घर के बाहर जमा हो गए और आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया. मौके पर बुलंदशहर की स्याना कोतवाली के पुलिस अधिकारी घटना की समिक्षा करने और लोगों के हालातों का जाएज़ा लेने पहुंच तो उनहे इस प्रसंग का पता चला.
घटना की जानकारी साझा करते हुए एस पी सीटी - शंकर प्रसाद, बुलंदशहर ने बताया कि दोनों मृत्कों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है और प्राथमिक जानकारी जुटाने के बाद आगे की तफतीश में लगी हुई है.

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

एसिड अटैक सर्वाइवर ऋतु सैनी को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, अब मुंबई से आएगी बारात

Noida: पिछले काफी दिनों से नोएडा में रह रही ऋतु सैनी अब शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। रितु सैनी वर्तमान में छाव फाउंडेशन में काम करती हैं। इसके साथ ही सिरोज़ कैफे में रहकर अपना जीवन यापन कर रही हैं। रितु सैनी 12 मार्च को साहिल गुप्ता के साथ शादी होगी।

सोशल मीडिया पर हुआ प्यार

ऋतु सैनी ने बताया कि साहिल गुप्ता के साथ उनकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से 2017 में हुई थी। सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को जानते हैं। तभी से साहिल गुप्ता और मैं एकदूसरे से प्यार करने लगे। ऋतु ने बताया जब साहिल गुप्ता ने अपने परिवार वालों से मेरे बारे में बताया तो वे एक बार सहमत नहीं हुए। उन्होंने शादी से इनकार कर दिया लेकिन साहिल गुप्ता ने मनाया और परिवार वाले अब हमारी शादी के लिए राजी हो गए हैं।

मुंबई से रोहतक आएगी बारात

ऋतु ने बताया कि मेरी बारात हरियाणा के रोहतक में मुंबई से आएगी। साहिल गुप्ता मूल रूप से मुंबई के रहने वाले हैं उनके पिता एक बिजनेसमैन है। साहिल गुप्ता एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। ऋतु सैनी ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक लड़के ने उनके ऊपर एसिड अटैक किया था, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई थीं। जिसके बाद से अब तक जीवन के लिए काफी संघर्ष किया।

साथ छोड़ने वाले दोस्तों को किया आमंत्रित

बता दें कि 12 मार्च को ऋतु सैनी के घर पर साहिल गुप्ता बारात लेकर आएंगे। ऋतु सैनी की शादी होने की तैयारी चल रही हैं। ऋतु सैनी ने अपने उन दोस्तों को भी इनवाइट किया है, जिन्होंने एसिड एटैक होने के बाद किनारा कर लिया था। ऋतु सैनी ने बताया कि मेरे पुराने दोस्त भी अब लौट आए हैं। मैं अपनी शादी के लिए उन्हें आमंत्रित किया है।

By Super Admin | February 16, 2024 | 0 Comments

सीमा हैदर फिर बनी दुल्हन, सचिन से दोबारा शादी कर पहले पति के कानूनी नोटिस का दिया जवाब

Greater Noida: पबजी खेलते खेलते पाकिस्तान से अवैध रूप से नोएडा के रबुपुरा के सचिन के घर पहुंची सीमा हैदर लगता है कि शतरंज की भी माहिर खिलाड़ी है। यही कारण है कि उसके पहले पति गुलाम हैदर ने बच्चों को वापस भेजने के लिए कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है। वहीं, सीमा हैदर ने विधिवत ढंग से दोबारा विवाह कर उसका जवाब दे दिया। इस विवाह के जश्न में सीमा और उसके आसपास के लोग पूरी तरह डूबे नजर आए। हालांकि सीमा और सचिन का दावा है कि उन दोनों ने पिछले साल 12 मार्च को ही नेपाल में मुलाकात के दौरान एक मंदिर में शादी की थी, जिसको आज पूरा एक साल हो गया है। इसलिए आयोजन को किया गया है।


लाल जोड़े में मंडप पहुंची सीमा, सचिन को डाली वरमाला

बता दें कि शादी की पहली सालगिरह धूमधाम से मनाने के लिए सीमा और सचिन ने रबूपुरा में समारोह का आयोजन किया। इसके लिए बाकायदा एक मंडप सजाया गया था। दुल्हन के लाल जोड़े में सीमा मंडप पहुंची थी, उधर सचिन ने ग्रे कलर के कोट पैंट पहन रखे थे। पूरा समारोह एक शादी की तरह आयोजित किया गया। सचिन ने सीमा को हाथ पकड़कर वरमाला स्टेज पर चढ़ाया। दोनों ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाई। सीमा ने सचिन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद लोगों ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए शगुन भेंट किया। इसके अलावा शादी की तमाम अन्य रस्में पूरी की गईं।

आज वास्तव में उसकी शादी हुई हैः सीमा हैदर


इस दौरान सीमा खुश नजर आ रही थी। सीमा ने कहा कि वह आज बेहद खुश है। आज वास्तव में लग रहा है कि उसकी शादी हुई है। सीमा ने भारत के लोगों और रीति रिवाजों को प्रशंसा की। समारोह के दौरान वकील एपी सिंह मौजूद थे। फिलहाल सीमा हैदर और सचिन दोनों जमानत पर हैं और जांच एजेंसियों की देखरेख में हैं। ऐसे समय पर सीमा हैदर ने सचिन मीणा के साथ 'दूसरी शादी' की है। सीमा का पहला और पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर बच्चों को वापस पाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। हाल ही में उसने सीमा हैदर और सचिन मीणा को कानूनी नोटिस भेजने की भी बात कही है। ऐसे में सीमा ने गुलाम हैदर कानूनी नोटिस का जवाब कुछ इस अंदाज मे दिया है।

By Super Admin | March 14, 2024 | 0 Comments

हिन्दू पति के खिलाफ दूसरी पत्नी घरेलू हिंसा का केस नहीं कर सकती, हाईकोर्ट ने किया स्पष्ट


Pryagraj: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 498 ए को स्पष्ट करते हुए कहा है कि पति के खिलाफ 'दूसरी पत्नी' घरेलू हिंसा का केस नहीं कर सकती है। इसके लिए पहले शादी वैध होनी चाहिए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 498 ए को स्पष्ट करते हुए कहा है कि पति के खिलाफ 'दूसरी पत्नी' घरेलू हिंसा का केस नहीं कर सकती है। कोर्ट का मानना है कि इसके लिए पहले दोनों की शादी वैध होनी चाहिए। हालांकि दहेज मांगने पर उस अधिनियम के तहत केस हो सकता है।

दहेज के लिए विवाह आवश्यक नहीं

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दहेज के लिए विवाह आवश्यक नहीं है। किसी पुरुष महिला ने शादी तय की है तो भी दहेज अधिनियम में केस दर्ज हो सकता है। न्यायमूर्ति न्यायाधीश अरुण कुमार देशवाल ने धारा 498-ए, 323, 504, 506 और धारा 3/4 के तहत दर्ज मामले के संबंध में आरोप पत्र की पूरी कार्यवाही के साथ-साथ समन आदेश को चुनौती देने वाली पति और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।

By Super Admin | April 04, 2024 | 0 Comments

साकीपुर गांव में घुड़चढ़ी के दौरान बवाल, दूल्हे के सिर पर पिस्टल रखने का आरोप, मारपीट में कार के शीशे टूटे

Greater Noida: सूरजपुर थाना क्षेत्र के साकीपुर गांव में गुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे के सिर पर गांव के ही दबंग परिवार के पांच युवकों ने पिस्टल तान देने का आरोप है। जिससे बारात में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। महिलाओं और गुडचढ़ी के दौरान चल रहे लोगों ने आरोपियों से दूल्हे को बचाया गया। आरोपी सैकड़ो की भीड़ के बीच दूल्हे को बाद में देखने की बात कहते हुए मौके से पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। साकीपुर से फरीदाबाद जा रही थी।

डीजे बजाने को लेकर हुआ था विवाद


नोएडा पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल के अनुसार, सोमवार को थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत साकीपुर गांव में बारात निकालने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दूल्हे पक्ष व गांव के कृष्ण पुत्र छत्रपाल व विपिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी आदि से कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। जिसमें विपिन की गाड़ी के शीशे टूट गए।

पिस्टल तानने का आरोप झूठा


सूचना पर थाना सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि डीजे बजाने को लेकर मारपीट हुई है। पिस्टल तानने के लगाए गए आरोप झूठा है। वहीं, बारात अपने गंतव्य को चली गयी है। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में सभी तथ्यों पर गहनता से जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

By Super Admin | April 23, 2024 | 0 Comments

बिग बॉस विनर सना मकबूल जल्द करने वाली हैं शादी, सना के ब्वॉयफ्रेंड ने क्या दिया जवाब?

रियालिटी शो बिग बॉस सीजन-3 की विनर सना मकबूल जीत के बाद अब अपनी पर्सनल लाइफ को एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने खुद ही कहा कि 40 दिन घर से दूर रहने के बाद अब वो पहले घरवालों संग समय बिताएंगी। लेकिन इसी बीच उनकी शादी को लेकर न्यूज सामने आई है। जिससे पता चल रहा है कि सना दो से तीन महीने में शादी कर सकती हैं।

जीत की खुशी मनाई ब्वॉयफ्रेंड के संग

रियालिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 जब सना मकबूल ने जीता, उस समय उनके साथ उनकी फैमिली और बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी मौजूद थे। सना ने उनके साथ बिग बॉस की जीत की खुशी मनाई। जिसकी तस्वीरें काफी पंसद की जा रही थीं। साथ ही शो खत्म होने के बाद सना को श्रीकांत बुरेड्डी से सरप्राइज भी मिला था। श्रीकांत बुरेड्डी कार में खूबसूरत गुलदस्ता लेकर सना का वेलकम करने आए थे।

सना ने की थी शादी की बात

बिग बॉस के फिनाले से पहले सना मकबूल ने शादी के हिट्स दिए थे। उन्होंने बताया था कि उनका फॉर्म हाउस बन रहा है, वो जल्द ही शादी करने वाली हैं। साथ ही शादी की प्लानिंग को लेकर भी बात की थी। सना ने बताया था कि वो कैसे शादी के लिए मीट ब्रदर्स कोबुक करेंगी।

हो रहीं शादी की तैयारियां

सना मकबूल जब बिग बॉस के सेट से बाहर निकलीं थी, तो कपल को एक कार में एक साथ देखा गया। जिसपर मीडिया ने शादी को लेकर सवाल भी पूछे थे। जिसपर सना के बॉयफ्रेंड ने मुस्कुराते हुए कहा,'ऐसा होगा। धीरे-धीरे सभी को पता चल जाएगा।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वो दो महीने में शादी कर रहे हैं, तब श्रीकांत ने जवाब दिया था कि 'दो महीने में कुछ नहीं होगा। इसमें समय लगेगा, लेकिन ये होगा।'

By Super Admin | August 05, 2024 | 0 Comments

शादी में छुवारें बाटने को लेकर हुई मारपीट, सिर पर लगी चोट, हुए लहूलुहान

यूपी के अमरोहा में शानदार होटल में शादी समारोह के दौरान छुवारें को लेकर मामा-भांजे को बेरहमी से पीटा। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिस ने तीन पर मुकदमा दर्ज किया है।

छुवारें बाटने को लेकर हुई भंयकर लड़ाई

अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र के शानदार होटल में बीती रात एक शादी समारोह का कार्यक्रम था। एजाज पुत्र अंजर अहमद निवासी मोहल्ला चौक थाना अमरोहा नगर का आरोप है कि निकाह के दौरान छुवारें से भरी थैली को सुहबान, समद, व आशु ने विवाह स्थल से उठा लिया। जब मैंने ऐसा करने से मना किया, तो उन्होंने मुझे गंदी-गंदी गालियां दी और मेरे साथ मारपीट कर दी।

सिर पर लगी चोट, हुए लहूलुहान

इसी दौरान जब उसे बचाने पीड़ित के मामा मोहम्मद अहमद पहुंचे, तो दबंगों ने उनके साथ भी मारपीट की। दबंग ने दोनों मामा भांजे को बेरहमी से पीटा इसके बाद मौके से फरार हो गए। मामा और भांजे दोनों के सिर पर गहरी चोट आई है, वहीं जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है। खून से पीड़ित मामा का शर्ट भी लाल हो गई है। एजाज ने पुलिस को ताहिर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

By Super Admin | May 19, 2024 | 0 Comments

16 साल की खूनी शादी का खौफनाक अंत देख सहमे इलाकाई लोग, 'ब्लाइंड मर्डर' का किया पुलिस ने अब खुलासा !

नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल पुलिस ने सर्फाबाद के नाले में 26 जून को बोरे में एक अज्ञात शख्स का शव मिला था जिसकी अब पहचान हो गई है. बरामद किया गया शव गाजियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले एक युवक का बताया जा रहा है. मृतक की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंटकर कर दी थी. इस हत्याकांड में पंकज के भाई अतुल ने भी उनकी मदद की है. इसके बाद नोएडा पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी. हत्या की बात कबूल करने के बाद तीनों को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बता दें कि पप्पू और मनीषा की 2008 में शादी हुई थी और दोनों का एक 13 साल का बेटा भी है.

एसीपी ने शव की शिनाख्त के लिए बनाई टीम
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि 26 जून को एक व्यक्ति का शव सर्फाबाद के नाले में सिले हुए बोरे में मिला था. काफी प्रयास के बाद भी जब शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी. तो एसीपी शैव्या गोयल ने एक टीम बनाई जो दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य जिलों के थानों में दर्ज गुमशुदगी की जानकारी जुटाकर उनके परिजनों से संपर्क कर रही थी. इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने सोमवार को नोएडा पुलिस से संपर्क कर बताया कि सर्फाबाद के नाले में जो शव फेंका गया था, उसकी शिनाख्त बिहार के वैशाली निवासी पप्पू सिंह के रूप में हुई है.

प्रेम प्रसंग खुलने के बाद बनाई हत्या की योजना
करीब दो साल पहले मनीषा के मुलाकात पंकज सक्सेना से हुई. दोनों एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां खाना बनाने का काम करते थे. संपर्क में आने के बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे. मनीषा आगे का जीवन पंकज के साथ ही जीना चाहती थी. दोनों को एक बार जब पति पप्पू ने आपत्तिजनक हालत में देखा तो वह आगबबूला हो गया. उसने मनीषा के साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपियों ने हत्या की पूरी योजना बनाई. वारदात को अंजाम देने के लिए पप्पू की पत्नी मनीषा के प्रेमी पंकज ने पेट्रोल पंप के पास न्यायखंड-2 जी-625 में एक किराये का कमरा लिया. योजना के तहत पंकज ने पप्पू को शराब पीने व झगड़े को खत्म करने की बात कहकर 24 जून को किराये के कमरे पर बुलाया. पंकज और उसके भाई अतुल ने पप्पू को जमकर शराब पिलाई. इसके बाद मनीषा कमरे पर पहुंची और तीनों ने मिलकर पप्पू को प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

हत्या के अगले दिन शव को लगाया ठिकाने
पति की हत्या के बाद शव को कमरे में ही छोड़कर ताला लगाकर मनीषा अपने कमरे पर चली गई थी. रात को पंकज मृतक पप्पू की स्कूटी से भाई अतुल को सर्फाबाद गांव छोड़ने आया. अतुल को सर्फाबाद में छोड़ने के बाद पंकज मनीषा के कमरे पर वापस आया. अगले दिन शाम को करीब 6 बजे मनीषा और पंकज पेट्रो ल पम्प के पास न्यायखंड-2 वाले कमरे पर पहुंचे. कुछ समय बाद अतुल भी आ गया था. अंधेरा व गली सुनसान होने के बाद तीनों ने मिलकर शव को स्कूटी पर बीच में रखा. स्कूटी को अतुल चला रहा था. पंकज पीछे बैठा था. पंकज और अतुल शव को दूर फेंकने चले गए थे. आधी रात के बाद पंकज पहुंचा और बताया कि अतुल को उसके कमरे सर्फाबाद में छोड़ दिया है और शव को सर्फाबाद में नाले में फेंक दिया है.

2 जुलाई को मनीषा ने कराई थी गुमशुदगी दर्ज
मनीषा ने इंदिरापुरम थाने में 2 जुलाई को अपने पति पप्पू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने कई बार मनीषा को बयान देने के लिए बुलाया पर वह हर बार कोई न कोई बहाना बना देती. ऐसे में पुलिस को उस पर शक हुआ. जब महिला से कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और प्रेमी से पति की हत्या करवाने की बात स्वीकार कर ली. वर्तमान में पप्पू पत्नी मनीषा के साथ गाजियाबाद के इंदिरापुरम में किराये का कमरा लेकर रह रहा था.

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1