हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत काफी अमीर हैं। देश की हॉट लोकसभा सीट बनी मंडी से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं। कंगना ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके मुताबिक कंगना के पास करीब 91,66,31,239 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। जबकि कंगना ने 12वीं पास हैं।
कुल 91 करोड़ से अधिक है संपत्ति
कंगना के हलफनामे अनुसार, उनके पास करीब 91,66,31,239 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें चल संपत्ति 28,73,44,239.36 करोड़ रुपये है। कंगना के पास एक बीएमडब्ल्यू और एक मर्सिडीज बेंज कार है। इसके अलावा कंगना 3.91 करोड़ रुपये अधिक कीमत की मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4एम की मालिकिन भी हैं। कंगना के पास पांच करोड़ कीमत के 6.70 किलो सोने के आभूषण, 50 लाख कीमत का 60 किलो चांदी, तीन करोड़ कीमत के हीरे के आभूषण हैं। कंगना के पास 62,92,87,000 करोड़ वर्तमान बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है। इसमें मुंबई व मनाली स्थित घर, जीरकपुर में व्यावसायिक भवन सहित अन्य अचल संपत्ति शामिल हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024