प्रेमिका की शादी से पहले प्रेमी ने उठाया ऐसा कदम

13 फरवरि को नेहा सिंह के परिवार वालों ने उसकी शादी जय सागर नामक एख युवक के साथ तैय की थी. इस बात की जानकारी से नेहा का पूर्व प्रेमी टिकु बहुत नाराज चल रहा था.

परिवार जोर-शोर से शादी की तैयारियों में लगा था

Bulandshahr: नेहा के पिता विजयपाल सिंह और उनके परिवार के सभी लोग घर की बेटी की शादी धुम धाम से मनाने के लिए जीवन भर की मेहनत से कमाय पैस को खर्च करते हुए दिन-रात शादी के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे. मां और परिवार की अन्य महिलाएं नेहा के सेहत का धयान रखते हुए सभी रिती-रिवाजों को पूरा करते हुए नेहा की शादी होने का इंतजार कर रहीं थी.

सोमवार सुबह की घटना

टिकु ने नेहा से कॉनटैक्ट स्थापित कर उससे एक आखरी बार मिलने की गुज़ारिश की, अपने पिरवार वालों के भले के बारे में सोचकर नेहा ने टिकु को पहले ही अपने फैसले के बारे में बता दिया था मगर मामले को बढ़ने से रोकने के लिए टिकु से मिलकर उसको समझाने के इरादे से नेहा ने उससे मिलने की हामी भर दी.
टिकु जब नेहा से मिलकर उसको शादी के खिलाफ बढ़काने के हत्कंड़े आज़माने लगा. अपनी बातों का कोई असर ना होता हुआ देखकर टिकु ने अंततह नेहा को गोली मार दी और फिर बाद में खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली.

मौके पर पहुंची पुलिस

घर में गोलियों की आवाज सुन कर सब हैरान रह गए और जब परिवार वालों ने अपनी बेटी को जमीन पर गोली खाकर पड़ा पाया तो सबके होश उड गए. आस-पास के रहने वाले पोड़ोसी भी घर के बाहर जमा हो गए और आनन-फानन में पुलिस को बुलाया गया. मौके पर बुलंदशहर की स्याना कोतवाली के पुलिस अधिकारी घटना की समिक्षा करने और लोगों के हालातों का जाएज़ा लेने पहुंच तो उनहे इस प्रसंग का पता चला.
घटना की जानकारी साझा करते हुए एस पी सीटी - शंकर प्रसाद, बुलंदशहर ने बताया कि दोनों मृत्कों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भेज दिया है और प्राथमिक जानकारी जुटाने के बाद आगे की तफतीश में लगी हुई है.

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

प्रेम प्रसंग में हो गया ऐसा 'कांड', छूट गए पुलिस के पसीने, 60 किलोमीटर दूर मिला महिला का शव, सामने आई वारदात की ये असल वजह

ग्रेटर नोएडा में एक और झोलाछाप डॉक्टर के कारण एक महिला की जान चली गई. दरअसल एक विधवा महिला प्रेम-प्रसंग के चलते गर्भवती हो गई. जिसके चलते प्रेमी महिला का गर्भपात कराने के लिए एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया. इस दौरान महिला की मौत हो गई. जिसके बाद मौत को छुपाने के लिए प्रेमी ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर महिला के शव को दूर जंगल में ले जाकर ठिकाने लगा दिया. वहीं दूसरी ओर मृतका के बेटे वसीम ने अपनी मां मुबीना के लापता होने की रिपोर्ट थाना जेवर में 15 अगस्त को दर्ज कराई थी. वसीम ने पुलिस को बताया था कि मुबीना 6 अगस्त से लापता थी.

लोकलाज के डर से प्रेमी के संग गर्भपात कराने गई थी महिला
इस संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि मोबाइल नंबर की कॉल हिस्ट्री से पता चला कि गुमशुदा मुबीना की पड़ोसी जमशेद से ज्यादा बातचीत होती थी. मुबीदा के जमशेद के साथ अच्छे प्रेम संबंध थे. जिसके बारे में जमशेद ने पुलिस को कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इसके बाद की गई जांच में पता चला कि मुबीना गर्भवती थी और विधवा थी. लोकलाज के डर से जमशेद अपने मित्र सद्दाम पुत्र इलियास के सहयोग से 6 अगस्त को महिला को गर्भपात के लिए अपनी बाइक से डिबाई ले गया. जहां अबॉर्शन के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के डर से जमशेद ने महिला के शव को अपने सहयोगियों सपाम, मोनू तथा गुड्डी देवी की मदद से 7 अगस्त को अनूपशहर के जंगल ग्राम रोड बांगर की झाड़ियों में छिपा दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी जमशेद की निशानदेही पर गुमशुदा मृतका के शव के अवशेषों को अनूपशहर के जंगल ग्राम रोड बांगर नाले की झाड़ियों से बरामद किया गया है.

4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 फरार
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि थाना जेवर पुलिस ने गुमशुदा महिला का गर्भपात कराने और गर्भपात के दौरान मौत होने पर शव को ठिकाने के लगाने के मामले में 4 आरोपी जमशेद पुत्र फजरुद्दीन, मनोज कुमार पुत्र केहर सिंह, मिथलेश देवी पत्नी मनोज कुमार और राज बहादुर पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इस मामले अन्य 4 आरोपियों सद्दाम पुत्र इलियास, मोनू, गुड्डी देवी तथा सद्दाम पुत्र फजरुद्दीन की तलाश की जा रही है. आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 89, 90 (गर्भपात सें संबंधित)91, 238, 239, के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

By Super Admin | August 17, 2024 | 0 Comments

Exclusive- आंगन में बिखरी लाशें, प्रेम प्रसंग का माया जाल, राहुल के 'पुराने घर' में ऐसे दिया कातिल ने वारदात को अंजाम, पढ़ें Inside स्टोरी

अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में शिक्षक और उसके परिवार की दर्दनाक मौत के मामले में एक नाम सामने आया है. आरोपी का नाम है चंदन वर्मा. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस से पहले ही वारदात को अंजाम देने की दस्तक दे दी थी. आरोपी ने स्टेटस में लिखा था कि 'पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा.' इस स्टेटस से अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद चंदन खुद को भी मौत के घाट उतारना चाहता था. शायद इसी वजह से 5 लोगों की हत्या के बारे में स्टेटस में लिखा था . फिलहाल चंदन की धरपकड़ के लिए अमेठी और रायबरेली की संयुक्त टीमें जगह-जगह दबिशें दे रही हैं.

टीचर के घर अकेले ही पहुंचा था आरोपी
बताया जा रहा है कि हत्याकांड वाले दिन आरोपी चंदन अकेले ही अपनी बुलेट से टीचर के मोहल्ले तक पहुंचा था. इसके बाद टीचर के घर से करीब 20 मीटर की दूरी पर बुलेट खड़ी कर पैदल ही टीचर के घर गया. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल से बरामद की गई खाली मैगजीन चंदन वर्मा की पिस्टल की ही हैं. फिलहाल पुलिस चंदन के करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है.

रायबरेली निवासी चंदन पर है पुलिस को शक
शिक्षक के घर हुए हत्याकांड में अब तक की जांच के बाद पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में नामजद रायबरेली निवासी चंदन वर्मा ने ही टीचर और उसकी फैमिली को मौत के घाट उतारा है. चंदन अकेले ही बुलेट से टीचर सुनील कुमार के मोहल्ले तक पहुंचा फिर घटनास्थल से करीब 20 मीटर की दूरी पर बुलेट खड़ी कर वहां से पैदल शिक्षक के घर के अंदर तक गया था. पुलिस सूत्रों की माने तो घटनास्थल से बरामद हुई खाली मैगजीन चंदन वर्मा की पिस्टल की ही हैं. फिलहाल चंदन के करीबी रिश्तेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही. पुलिस जल्द ही चंदन को पकड़कर इस केस के खुलासे का दावा कर रही है. वहीं शिक्षक और उसके परिवार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर को एक गोली लगी थी जबकि दो गोलियां पत्नी को लगी हैं. वहीं एक-एक गोली बच्चियों को लगी.

कौन है चंदन वर्मा?
अब सवाल उठता है कि आखिर कौन है ये चंदन वर्मा जिसका नाम वारदात में सामने आया है. दरअसल कुछ दिन पहले मृतक टीचर सुनील कुमार की पत्नी मृतका पूनम भारती ने रायबरेली में चंदन वर्मा पर छेड़छाड़, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया था. उस समय मामले में पुलिस ने चंदन वर्मा को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था. बता दें कि आरोपी चंदन वर्मा रायबरेली के तीलिया कोट मोहल्ले में किराए पर रहता था. टीचर की पत्नी पूनम भारती ने चंदन के पर आरोप लगाया था कि 18 अगस्त के दिन वह अपने बच्चों के लिए दवाई लेने गई थी. इस दौरान चंदन ने उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की जब पूनम ने इसका विरोध किया. तो चंदन ने सुनील और पूनम के साथ मारपीट की. इस दौरान चंदन गालियां भी दीं और जाति सूचक शब्द भी बोले गए थे.

By Super Admin | October 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1