सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की जहरीली गैस से मौत


Noida: नोएडा में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। फेस 1 थाना क्षेत्र में सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। मजदूरों की मौत से आसपास हड़कंप मच गया। वहीं, सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

बंगाल के रहने वाले दोनों मजदूर

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-26 के सुमित चावला ने सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए शुक्रवार शाम को बंगाल के मालदा जिले के नूनी मंडल व तपन मंडल को बुलाया था। जैसे ही दोनों नोएडा सेक्टर 26 के A 94 में सेप्टिक टैंक की सफाई करने तो उनका दम घुटने लगा। बताया जा रहा है कि जहरीली गैस की चपेट में आने से दोनों बेहोश हो गए। किसी तरह दोनों को बाहर निकाला गया और कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।

पुलिस कर रही जांच


सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज और जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-9 की झुग्गी निवासी नूनी मंडल और तपन मंडल थाना फेस-1 की सेफ्टी टैंक की सफाई करते हुए मृत्यु हो गई है। पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

By Super Admin | May 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1