कुणाल हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, व्यापारियों ने पुलिस की सराहना की, फूल माला पहनाकर दी शुभकामनाएं

ग्रेटर नोएडा में रेस्टोरेंट संचालक कृष्ण शर्मा के 15 वर्षीय बेटे कुणाल शर्मा हत्याकांड का खुलासा हो गया। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और न्याय दिलाने के लिए समस्त जनता, व्यापारी वर्ग, औद्योगिक वर्ग एवं सर्व समाज की ओर से बंधाई व शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। इसके साथ ही जनशक्ति सेवा समिति, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल और अन्य संस्थाओं ने एक साथ मिलकर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनकी और पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया। इस दौरान समाजसेवियों ने कहा कि इतने कम समय में अपराधियों के खिलाफ किया गया कार्य सराहनीय है।

हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को दी बधाई
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व उनकी टीम को कुणाल शर्मा हत्याकाण्ड को कम समय में सुलझाने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों में जनशक्ति सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र चोपड़ा, सेन्ट्रल मार्किट सेक्टर-50 के अध्यक्ष प्रवीन कुमार भारद्वाज और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय जैन मौजूद रहे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल (रजि0) एवं समस्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नोएडा के सम्मानित सदस्यगण, के द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय, सेक्टर-108, नोएडा पर उपस्थित आकर उपरोक्त हत्या का खुलासा कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने पर समस्त जनता एवं व्यापारी एवं औद्योगिक वर्ग व सर्व समाज की ओर से पुलिस कमिश्नर श्रीमति लक्ष्मी सिह एवं खुलासा करने वाली समस्त टीम को फुल मालाऐं पहनाकर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

By Super Admin | May 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1