एक बार फिर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के विवादित बयान के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है. हालांकि कंगना ने अपने विवादित बयान पर वीडियो जारी करके सफाई दी और अपने बयान वापस ले लिये. मगर कांग्रेस नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कंगना का बयान को एक मुद्दा बनाकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं ने भी कंगना के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. जिसके बाद से कंगना रनौत अलग थलग पड़ गई हैं लेकिन चुनावी माहौल में यह बयान इतनी जल्दी शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कंगना के बयान की कड़ी निंदा की
वहीं एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कंगना के बयान की कड़ी निंदा की और बीजेपी पर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कोई ताकत नहीं जो 3 काले कानूनों को फिर से लागू करा सके. इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में बहुमत से हुड्डा साहब के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दल भी बोल रहे हमला
वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रवक्ता सु्प्रिया श्रीनेत ने भी कंगना के बयान को लेकर बीजेपी को घेर चुके हैं. जहां मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी को 750 किसानों के शहीद होने के बाद भी अपराधबोध नहीं हो रहा? आखिर क्यों तीनों काले कानूनों को फिर से लागू करने की बात हो रही है? इस तरह के बयान का कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करती है. वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी को इसका जवाब हरियाणा की जनता देगी. कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने भी कंगना के बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोल दिया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कंगना के बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.
सहयोगी दल भी कर रहे कंगना के बयान का विरोध
बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान से बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कंगना का बयान पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है. यह कंगना का निजी बयान है. इससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी के सहयोगी दलों जेडीयू और एलजेपी ने भी कंगना के बयान पर ऐतराज जताया है. चिराग पासवान ने कहा कि ये उनका निजी बयान हो सकता है. एनडीए सरकार में इस कानून को फिर से लागू करने का ऐसा कोई विचार नहीं है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने तो इस बयान को अपमान बता दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कंगना के खिलाफ कड़े एक्शन लेने चाहिए.
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे घोषित होने के बाद बीजेपी का 400 पार का सपना, सपना रह गया। इलेक्शन के रिजल्ट ने एग्जिट पोल को पूरी तरह से गलत साबित किया। इस नतीजों ने बहुत लोगों को चौंका दिया, जिसमें रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी भी शामिल हैं। उन्होंने बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को 292 सीटें मिलने का अफसोस जताया है। साथ ही उन्होंने फैजाबाद ( अयोध्या) से बीजेपी के हारने को लेकर नाराजगी भी जाहिर की है।
सोशल मीडिया पर किए कई पोस्ट
सुनील लहरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई स्टेटस लगाए। जिसपर अयोध्या में बीजेपी की हार को लेकर लोगों से नाराजगी जताई।
‘ये गठबंधन सरकार 5 सालों तक सही से चल पाएगी’
सुनील लहरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके कहा कि जय श्रीराम। इलेक्शन के रिजल्ट देखकर बहुत निराशा हो रही है। इसीलिए मैं कहता था- ‘वोट दो, वोट दो’, लेकिन किसी ने नहीं सुना। अब गठबंधन की सरकार बनेगी। क्या ये गठबंधन सरकार को 5 साल तक सही से चला पाएगी, सोचिए जरा।
‘कंगना रनौत और अरुण गोविल के जीतने से खुश’
वीडियो के आखिर में उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने दो फेवरेट लोगों के जीतने से बेहद खुश है। सुनील लहरी ने कहा कि खैर, मुझे इस बात की खुशी है कि दो ऐसे लोगों ने जीत दर्ज कराई है, जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं। दोनों के दोनों ने इलेक्शन में शानदार जीत दर्ज कराई है। पहली हैं कंगना रनौत जी, जो नारी शक्ति का जीता-जागता स्वरूप हैं। उन्होंने मंडी से जीत दर्ज कराई है। दूसरे हैं मेरे बड़े भाई समान अरुण गोविल जी। वह मेरठ सीट से इलेक्शन जीते हैं। दोनों को ही मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। जय श्रीराम।’
अयोध्या से सपा की जीत
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा चौंकाने वाले आंकड़े अयोध्या से सामने आए हैं। अयोध्या में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते हैं, उन्हें कुल 5,54,289 वोट मिले। वहीं, बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को 4,99,722 वोट मिले। तीसरे नंबर पर बसपा के सच्चिदानंद पांडे रहे, उन्हें 46,407 वोट मिले।
लोकसभा चुनावों के 6 चरण संपन्न हो चुके हैं। अब बारी है सातवें और आखिरी चरण में प्रत्याशियों के द्वारा अपना दम-खम दिखाने की। वहीं सातवें चरण के साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 का शोर भी थम जाएगा। इन चुनावों की मतगणना 4 जून को होगी। सातवें चरण में आठ राज्यों की कुल 57 लोकसभा सीटों पर चुनाव है। जिसमें सबसे अधिक पंजाब और उत्तर प्रदेश की 13-13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इस चरण में 904 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 2105 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। मगर जांच के बाद 954 नामांकन वैध मिले। 50 प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद कुल 904 प्रत्याशी अब मैदान में हैं। पंजाब में सबसे अधिक 328 उम्मीदवार चुनावी रण में उतरे हैं। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कुल 19 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। 7वें और अंतिम चरण में बिहार, चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की शेष सीटों पर चुनाव होगा।
पीएम मोदी भी आखिरी चरण में चुनावी मैदान में
इस चरण में 8 राज्यों की शेष 57 सीटों के लिए मतदान होगा। अंतिम चरण में कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, कांग्रेस से विक्रामादित्य सिंह, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बिहार की पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद सहित तमाम दलों को कई दिग्गज मैदान में हैं।
पंजाब में सबसे अधिक नामांकन
पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर इस चरण में एक साथ चुनाव होगा। पंजाब की 13 सीटों के लिए 328 उम्मीदवार अपना दावा ठोंक रहे हैं। उत्तर प्रदेश की शेष 13 सीटों पर 144 प्रत्याशी मैदान में हैं। बिहार की 8 सीटों पर 134 उम्मीदवार, ओडिशा की 6 सीटों पर 66, झारखंड की तीन सीटों के लिए 52, हिमाचल प्रदेश की चार सीटों के लिए 37, पश्चिम बंगाल की 9 सीटों के लिए 124 और चंडीगढ़ की एक सीट पर 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि पंजाब में सबसे अधिक 598 और उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर 495 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। बिहार की जहानाबाद लोकसभा सीट पर सर्वाधिक 73 और इसके बाद पंजाब के लुधियाना में 70 नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
किस राज्य की कितनी सीटों पर चुनाव?
सातवें चरण में बिहार की आठ, चंडीगढ़ की एक, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन, ओडिशा की छह, पंजाब की 13, उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर चुनाव होगा। इसी चरण के साथ लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। चार जून को मतगणना होगी।
बिहार की 8 और झारखंड की 3 सीटों पर चुनाव
लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में बिहार में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीट के लिए वोट डाले जाएंगे। झारखंड की राजमहल, दुमका और गोड्डा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश की 4 और ओडिशा की 6 सीटों पर वोटिंग
हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीट कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और शिमला लोकसभा सीट पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे। ओडिशा की मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर पर भी मतदान होगा।
पंजाब की 13 सीटों पर आखिरी चरण में वोटिंग
पंजाब की जिन 13 सीटों पर आखिरी चरण में वोट डाले जाएंगे उनमें गुरदासपुर, अमृतसर, खडूर साहिब, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरूर और पटियाला शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश में भी 13 सीटों पर मतदान होगा। इनमें महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर चुनाव
पश्चिम बंगाल में कलकत्ता उत्तर, कलकत्ता दक्षिण, दमदम, बारासात, बसीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर लोकसभा सीट पर चुनाव होना है।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत काफी अमीर हैं। देश की हॉट लोकसभा सीट बनी मंडी से भाजपा प्रत्याशी अभिनेत्री कंगना रनौत करोड़ों की संपत्ति की मालिक हैं। कंगना ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिसके मुताबिक कंगना के पास करीब 91,66,31,239 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। जबकि कंगना ने 12वीं पास हैं।
कुल 91 करोड़ से अधिक है संपत्ति
कंगना के हलफनामे अनुसार, उनके पास करीब 91,66,31,239 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें चल संपत्ति 28,73,44,239.36 करोड़ रुपये है। कंगना के पास एक बीएमडब्ल्यू और एक मर्सिडीज बेंज कार है। इसके अलावा कंगना 3.91 करोड़ रुपये अधिक कीमत की मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस 600 4एम की मालिकिन भी हैं। कंगना के पास पांच करोड़ कीमत के 6.70 किलो सोने के आभूषण, 50 लाख कीमत का 60 किलो चांदी, तीन करोड़ कीमत के हीरे के आभूषण हैं। कंगना के पास 62,92,87,000 करोड़ वर्तमान बाजार मूल्य की अचल संपत्ति है। इसमें मुंबई व मनाली स्थित घर, जीरकपुर में व्यावसायिक भवन सहित अन्य अचल संपत्ति शामिल हैं।
एक्टिंग की दुनिया में दमदार पहचान बनाने के बाद कंगना रनौत ने राजनीति में भी पहली ही बार में जीत हासिल की है। मंड़ी सीट से जीत हासिल करने के बाद अब कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF महिला सुरक्षाकर्मी ने थप्पड़ मार दिया है। बताया जा रहा है कि कंगना के महिला किसान पर दिए बयान से वो नाराज थी।
महिला CISF कंगना को मारा थप्पड़
मौजूदा जानकारी के मुताबिक, कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में महिला किसानों पर जो बयान दिए थे। ये महिला जवान उन्हीं बयानों से आहत थी। कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली विस्तारा एयरलाइन्स से जाना था, लेकिन सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान उन्हें ये थप्पड़ जड़ा गया है।
कौन है ये महिला जवान?
महिला जवाब चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर तैनात सीआईएसएफ अधिकारी है, इनका नाम कुलविंदर कौर हैं, जिन्होंने आज अभिनेता और भाजपा सांसद कंगना रनौत को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। ये घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है जब कंगना दिल्ली के लिए फ्लाइट पकड़ने वाली थीं। किसानों के विरोध प्रदर्शन पर अभिनेता की टिप्पणी को लेकर कौर कथित तौर पर कंगना से नाराज थीं।
कंगना ने क्या दिया था बयान?
आपको बता दें तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020- 2021 में हुए किसान आंदोलन के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने कथित तौर पर पंजाब की एक महिला किसान की गलत पहचान की थी और उसे बिलकिस बानो कहा था। हालांकि वह एक 80 साल की महिला थी। उस महिला ने लेख दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए विरोधी विरोध प्रदर्शन के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं।
गलत साबित हुई थी कंगना
कंगना ने अपने एक ट्वीट में आरोप लगाया गया था "शाहीन बाग दादी" भी कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसानों के आंदोलन में शामिल हुई थीं। उन्होंने बिलकिस बानो सहित दो बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों के साथ पोस्ट को रीट्वीट किया और लिखा कि "वही दादी" जो टाइम मैगज़ीन में छपी थीं और 100 रुपये में उपलब्ध थीं। हालांकि, ट्विटर पर लोंगों ने बताया कि दोनों महिलाएं अलग-अलग हैं, तो कंगना ने अपना ट्वीट हटा लिया।
नवनिर्वाचित सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत का थप्पड़ कांड अब गरमाता ही जा रहा है। अब इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का बयान सामने आया है। भाकियू नेता ने CISF जवान का समर्थन किया है। भाकियू नेता राकेश टिकैत ने फेसबुक पर वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि देखो थप्पड़-वप्पड़ तो कुछ नहीं लगा। बहस उनकी जरूर हुई होगी और उनको किसी न किसी बात का दर्द होगा। जब देश में जय जवान और जय किसान का नारा लगता है। किसानों के साथ जैसा व्यवहार हुआ, तो वह कहीं ना कहीं आहत हुई हैं। हम सभी उस परिवार और बेटी के साथ हैं। आपको बता दें कि चंड़ीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत के साथ सीआईएसएफ जवान की तकरार के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है।
धारा लगाकर CISF जवान को एक नोटिस दे दो- टिकैत
उन्होंने कहा कि इनको बात कहनी है। अपनी बात कहें। तो उसको कहीं ना कहीं दर्द हुआ लेकिन वो वर्दी पहन रही हैं। पोस्टिंग पर हैं तो नहीं करना चाहिए। आंदोलन करने के लिए तो बहुत हैं, कानूनी कार्रवाई होती है कोई चीज हुई तो उसने कहा है किसी को आप वह धारा लगाकर उनको एक नोटिस दे दो। यह जवान है। यह किसान परिवार से आते हैं। कोई भी मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हों, कोई भी लोग हों, किसी जाति के खिलाफ, किसी व्यवसाय के खिलाफ, किसी भी धर्म के खिलाफ, किसी किसान-आदिवासी के खिलाफ भी गलत शब्दों का इस्तेमाल ना करें। इन सब पर इनको कंट्रोल करना चाहिए।
लंबे इंतजार को खत्म करते हुए कंगना रनौत की मस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया। जैसा कि हम जानते हैं कि इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी। साथ ही वो इस फिल्म निर्देशन भी संभाल रही हैं। लेकिन 'इमरजेंसी' ट्रेलर लॉन्च में कंगना ने सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर करके सभी को चौंका दिया।
तीनों खान संग काम करना चाहती हैं कंगना
ट्रेलर लॉन्च पर जब कंगना से पूछा गया कि क्या वो तीनों खानों (शाहरुख, सलमान और आमिर) को एक फिल्म में डायरेक्ट करना चाहती हैं तो कंगना काफी तेजी से हंस पड़ीं। फिर उन्होंने कहा,
"मैं तीनों खानों के साथ एक फिल्म का निर्माण और निर्देशन करना पसंद करूंगी। मैं फिल्म के सेट पर सलमान, आमिर और शाहरुख का अंदाज देखना चाहती हूं। वे बहुत प्रतिभाशाली हैं। मैं हमेशा उन तीनों की आभारी हूं। वे बड़े पैमाने पर दर्शकों से जुड़ रहे हैं।"
......कंगना रनौत
कंगना ने लिया यूं टर्न, पहले किया था इंकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत ने शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों के साथ काम करने को लेकर इंकार किया था। जिसके बाद कंगना रनौत की इस बात पर इंडस्ट्री के कई लोगों ने रिएक्ट किया था। लेकिन अब कंगना रनौत यू टर्न लेती नजर आ रही हैं। आपको बता दें, कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और इस दुनिया को अलविदा कह चुके सतीश कौशिक जैसे सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 6 सितंबर, 2024 को रिलीज होगी।
कंगना रनौत की सबसे सफल फिल्मों में से एक 'तनु वेड्स मनु' भी है और इन दिनों तो वैसे भी बॉलीवुड में फ्रैंचाइजी फिल्मों का दौर है। तो ऐसे में बॉलीवुड की क्वीन कंगना भला कैसे पीछे रहे। दरअसल, खबर आई है कि कंगना रनौत एक बार फिर से तनु वेड्स मनु में दिखाई देंगी। वो फैंस को स्क्रीन पर डबल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में दिखाई देंगी।
तीन किरदारों में दिखेंगी कंगना रनौत
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, तनु वेड्स मनु फिल्म्स की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है और इसमें कंगना का ट्रिपल रोल देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि तीसरी फिल्म की कहानी वहीं से शुरु होगी, जहां पर दूसरी फिल्म खत्म हुई थी। मीडिया साइट्स लगातार कंगना के ट्रिपल रोल का दावा कर रही हैं। अगर कंगना स्क्रीन पर ट्रिपल रोल में आती हैं, तो ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी और फैंस को खूब सारा मनोरंजन।
2025 में होगी फिल्म की शूटिंग
तनू वेड्स मनु के डायरेक्टर आनंद एल राय मौजूदा वक्त में फिल्म 'तेरे इश्क में' के काम में बिजी हैं। खबर है कि इसके पूरा होने के बाद वह 'तनु वेड्स मनु 3' पर काम शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग साल 2025 के मिड में शुरू होने की संभावना है। कहा जा रहा है की बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए फिल्म के 2026 में रिलीज हो सकती हैं। आपको बता दें, डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' साल 2011 में रिलीज हुई थी। इसकी दूसरी किस्त साल 2015 में आई, जिसका नाम 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' था। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया। जिसके बाद अब फैंस को तीसरी किस्त का इंतजार है।
कंगना की इमरजेंसी की रिलीज है फंसी
वहीं, अगर कंगना रनौत की बात करें तो उनकी फिल्म इमरजेंसी रिलीज को लेकर लंबे समय से फंसी हुई है। अब मेकर्स द्वारा फिल्म में 13 कट लगाना मंजूर कर लिया गया है। बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के को-मेकर्स जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि वो इन बदलावों पर सहमत हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 13 बदलाव करने की बात कही है। ‘इमरजेंसी’ के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका प्रोडक्शन ने अदालत को बताया है कि उन्हें सीबीएफसी की तरफ से बताए गए सभी बदलावों का पालन करने के लिए दो सप्ताह की आवश्यकता होगी, यानी फिल्म इस महीने के अंत तक रिलीज हो सकती है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024