Noida: जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने जेवर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। विधायक ने ग्राम साबौता मुस्तफाबाद, खंड विकास कार्यालय जेवर, नीमका तथा ख्वाजपुर में पहुंचकर पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान के कार्ड वितरण किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृढ़ संकल्प से गरीबों को आयुष्मान का कवच मिला है।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि "आपका विधायक होने के नाते मेरा फर्ज और कर्तव्य है कि आपके अधिकार और हक पर कोई डाका न डाले। मैं और भाजपा के कार्यकर्ताओं केन्द्र और प्रदेश सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं को आपके घर तक पहुंचाएंगे। हमारा इरादा हर उस घर तक पहुंचाने का है, जहां हमारी जरूरत है।"
विधायक धीरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि "पात्र लाभार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए हमने रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की है। जेवर विधानसभा के सभी नगरों में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में किसी को भी कोई दिक्कत न हो, उसके लिए भी सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।" इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सभी ग्रामों में जन संवाद के माध्यम से जन समस्याएं भी जानी।
Greater Noida: भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की विचारधारा नामक पत्रिका का विमोचन सोमवार को यमुना विकास प्राधिकरण के सभागार में बैठकर जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने किया।
विधायक ने इस दौरान पत्रिका की लेखनी पर प्रकाश डाला । इसके साथ ही डॉ. भीमराव अंबेडकर की लेखनी का भी क्रिया। उन्होंने किसान संगठनों के संघर्षों पर भी विचार व्यक्त किये। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के सभी पदाधिकारी ने ध्वनि मत से तालियों के साथ विधायक का स्वागत किया। इस दौरान यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह कहा कि यह भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति का तीसरा संस्करण है। जिसमें सामाजिक व्यवस्था और किसानों की स्थिति पर प्रकाश डाला गया है।
Greater Noida: खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए जेवर और दनकौर क्षेत्र में 2-2 खेल के मैदान बनाए जाएंगे। यहां बच्चों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मैदान के लिए जमीनों का जल्द ही चयन किया जाएगा। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने सीईओ यमुना को प्रस्ताव प्रेषित कर हुए कहा है कि "ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। ज़रूरत है खेल प्रतिभाओं को निखारने की है।"
विधायक ने यमुना प्राधिकरण के सीईओ को सौंपा प्रस्ताव
अब जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह की ओर से ग्रामीण इलाकों की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को जमीनों का चिन्हित शीघ्र कराए जाने के लिए मौके पर ही आदेशित किया है। इस मौके पर एसीईओ श्री कपिल सिंह, एसीईओ श्री विपिन जैन, एसीईओ श्रीमति श्रुति, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया और डीजीएम राजेन्द्र सिंह भाटी भी मौजूद रहे।
स्टेडियम न होने से खिलाड़ी नहीं दिखा पा रहे हुनर
ज़ेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "आज तेजी से खेलों के माध्यम से हमारे देश के नौजवान, देश और दुनिया में, हिंदुस्तान का नाम रोशन कर रहे हैं। लेकिन यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में इस सुविधा का अभाव होने के कारण नौजवान अपने हुनर को देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामने नहीं ला पा रही हैं। इसलिए जरूरी है कि ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार ज़ेवर और दनकौर क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा खेल के मैदान विकसित किए जाए। जिससे यह प्रतिभाएं आने वाले समय में विश्व के मानचित्र पर अपनी एक अलग पहचान बनाकर, अपनी प्रतिभा से क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।"
हर गांव में बने सामुदायिक भवन
इसी प्रकार जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने प्राधिकरण क्षेत्र में बढ़ती आबादी, विकसित होते सेक्टरों और वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए प्रत्येक ग्राम में एक सामुदायिक भवन की स्थापना के लिए भी सीईओ से वार्ता की। विधायक ने कहा कि "सामुदायिक भवन की स्थापना के बाद कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से प्रदेश और केन्द्र सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ गांव में रहने वाले लोगों को दे सकेंगे।"
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022