नेताजी के साथ लड़ी थी आजादी की लड़ाई, अब सम्मान के लिए उठी मांग

GREATER NOIDA: भारत को अंग्रेजों से आजाद करवाने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण की आहूति दी। कुछ को आज भी देश जानता है लेकिन कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं। जिन्होंने आजादी के लिए हंसकर अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। लेकिन उनका परिवार आज भी महज सम्मान पाने के लिए भटक रहा है। उन्हीं में से एक हैं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चंदू सिंह नागर।

नेताजी के साथ लड़ी आजादी की लड़ाई

स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोष के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी थी। चंदू सिंह नागर जी गौतमबुद्ध नगर के दनकौर के कनारसी गांव के रहने वाले थे। जहां आज भी उनकी पत्नी विद्या देवी और उनका परिवार रह रहा है। आरोप है कि आज तक जिला प्रशासन की तरफ से उनके परिवार का स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस पर कोई सम्मान नहीं किया गया।

DM को सौंपा ज्ञापन

चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान दिलाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन की तरफ से डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्यों की तरफ से मांग की गई कि उनके गांव में चंदू सिंह नागर जी की मूर्ति भी बनवाई जाए। जिससे उनके परिवार को सम्मान मिल सके। वहीं डीएम मनीष कुमार ने चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान और जल्द उनके गांव में शिलापट लगाने का आश्वासन दिया है।

By Super Admin | August 09, 2023 | 0 Comments

नोएडा से ग्रेनो तक निकाली जाएगी 131 मीटर तिरंगा यात्रा, बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल

NOIDA: सैन समाज नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक तिरंगा यात्रा निकालने जा रहा है। मंगलवार यानि 15 अगस्त को 131 मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के शामिल होने का अनुमान है।

कलेक्ट्रेट तक निकाली जाएगी यात्रा

इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा नोएडा फेस टू फूल मंडी से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट तक निकाली जाएगी। 131 मीटर की तिरंगा यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। जिसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती रहेगी।

तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील

सैन समाज के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि ये यात्रा साल 2022 से निकाली जा रही है। इस बार यात्रा में 7 से 8 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान है। जिसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस से इस यात्रा की अनुमति ली गई है।

By Super Admin | August 14, 2023 | 0 Comments

तिरंगे के रंग में रंगी पाकिस्तान से आईं सीमा, भारत माता के जयकार के लगाए नारे

GREATER NOIDA: पाकिस्तान से भारत आई अब तिरंगे के रंग में रंग चुकी हैं। ये हम नहीं बल्कि सीमा खुद इसे कह रही हैं। पाकिस्तानी महिला सीमा ने स्वतंत्रता दिवस से पहले ना सिर्फ झंडा फहराया, बल्कि भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

By Super Admin | August 14, 2023 | 0 Comments

सीमा हैदर ने पति के साथ फहराया तिरंगा , वीडियो जारी कर कही यह बात

Noida: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर देशभक्ति की रंग में नजर आई. सीमा हैदर ने अपने परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया इसके साथ ही देशवासियों को भी शुभकामनाएं दी.

जय श्री राम के लगाए नारे

सीमा हैदर मीडिया के सामने आने से फिलहाल पूरे दिन बचती नजर आई. लेकिन 15 अगस्त के मौके पर पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो बनाकर वायरल किया. जिसमें सीमा हैदर ने जय श्री राम बोल कर अपनी बात की शुरुआत की.

देशवासियों को दी बधाई

जारी वीडियो में सीमा हैदर ने कहा कि वो अपने परिवार सहित रबूपुरा ससुराल में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस मनाया. इसके साथ ही 15 अगस्त पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए नजर आई.

हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और रहेगा

वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाषण को सुनने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी जांच कर रही है, इसलिए वह लालकिले पर नहीं जा सकी. इसके साथ ही भारत की राष्ट्रपति और अपने वकील से न्याय मांगने की गुहार लगाई. लगभग 1 मिनट 18 सेकंड के इस वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने कई बार भारत माता की जय के नारे लगाए. आखिरी में हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है,जिंदाबाद रहेगा का नारा बोलकर अपनी बात को खत्म किया.

By Super Admin | August 16, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में 78वें स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन, स्वच्छ-सुंदर शहर और युवाओं को रोजगार देना बताया अपना लक्ष्य

ग्रेटर नोएडा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रांगण में ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने तिरंगा फहराया। सीईओ ने प्राधिकरण के स्टाफ व निवासियों से एक साल में ग्रेटर नोएडा को सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने का आह्वान किया। समारोह में सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों से समां बांध दिया। 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में हुआ ध्वजारोहण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ आशुतोष द्विवेदी और एसीईओ प्रेरणा सिंह व अन्य स्टाफ की मौजूदगी में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद ऑडिटोरियम में संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। सीईओ ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के 77 वर्षों में हमने बहुत हासिल किया है। देश खाद्यान्न के नजरिए से आत्मनिर्भर बना है। शिक्षा और स्वास्थ्य में हमने प्रगति की हैं। हम प्रजातंत्र में मजबूत होकर आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन चुनौतियां अब भी हैं। उनको हल करना है।

‘आजादी का अमृतकाल कितने बलिदानों से मिला हैं, नहीं भूलना चाहिए’: CEO

सीईओ ने कहा कि हमारी दिनचर्या ऐसी हो गई है कि सुबह से शाम कब हो जाती है पता ही नहीं चलता। हम गैजेट्स में व्यस्त रहते हैं। हमने देश व समाज के लिए क्या किया है, यह सोचने की जरूरत है। राष्ट्रीय पर्व इसीलिए मनाया जाता है ताकि हम कुछ वक्त निकालकर इस देश और समाज के लिए अच्छा करने की सोच सकें। हमें आजादी का यह अमृतकाल कितने बलिदानों से मिला हैं, यह नहीं भूलना चाहिए। आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ राष्ट्र व सभ्य समाज देना हमारा उत्तरदायित्व है। राष्ट्रीय पर्व के लिए समय निकालें और उसे उत्सव के रूप में मनाएं।

ये भी पढें: यमुना प्राधिकरण में धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस, सीईओ बोले-स्वतंत्रता का मतलब बलिदान भी है

सीईओ ने अपील की कि आज के दिन अपनी फैमिली और बच्चों के साथ देश व समाज के कोई भी चार मुद्दों पर चर्चा करें। उसके लिए हम अपना क्या योगदान दे सकते हैं, इसका प्रयास करें। जब माता-पिता अपने बच्चों को अच्छा रास्ता दिखाते हैं तो बच्चे खुद ही टैलेंटेड बनते हैं और जीवन में कुछ हासिल करते हैं।

पश्चिम बंगाल में लेडी डॉक्टर संग दरिंदगी को लेकर कही ये बात

पश्चिम बंगाल में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना पर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि हमें यह सोचने की जरूरत है कि आजादी के 77 साल बाद भी क्या हम माताओं-बहनों को सुरक्षा दे पा रहे हैं। 2014 में स्वच्छ भारत मिशन का आगाज हुआ। आज देश के 16 राज्य खुले में शौच मुक्त हो चुके हैं। सीइओ ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत देश का हार्ट है। उत्तर प्रदेश के बिना देश मजबूत नहीं हो सकता। उत्तर प्रदेश ही देश को रास्ता दिखाता है। एक जिला एक उत्पाद योजना, हर जिले में मेडिकल कॉलेज, एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में हैं। सीईओ ने कहा आज निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण उत्तर प्रदेश का गेटवे हैं। हमें यहां का इंफ्रा इतना मजबूत करना चाहिए कि आसपास और देश के किसी के कोने से यहां रोजगार के लिए आएं तो वह उनको आसानी से अवसर मिल सके। सीईओ ने कहा कि प्राधिकरण की पूरी टीम की मेहनत की वजह से आज प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है। मुझे विश्वास है कि आने वाले एक साल में हम ग्रेटर नोएडा को और मजबूत बना पाएंगे। हम जब तक हैं तब तक हमारा दायित्व है कि ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ सुंदर बनाने के दायित्व को निभाते रहें।

‘जनमानस की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक करें निस्तारण’

सीईओ ने बताया कि गांवों के विकास पर पहले से दोगुनी रकम खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें दुख होता है कि हमारे कुछ किसान भाई बाहर धरने पर बैठे हैं। कोई न कोई त्रुटि तो हुई है, इस पर हमें विचार करना चाहिए। एनजी रवि कुमार ने कहा कि अपना काम लेकर आपके सामने आने वालों को बिठाकर सम्मानपूर्वक उनकी पूरी बात सुनें। उसे हल करने की पूरी कोशिश करें। इससे पहले एसीईओ आशुतोष द्विवेदी ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी के आंदोलन पर विस्तृत प्रकाश डाला। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि जनमानस की शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करें। सोशल मीडिया पर अनावश्यक समय व्यर्थ न करें।

कार्यक्रम में ये लोग रहे शामिल

कार्यक्रम को जीएम वित्त विनोद कुमार, जीएम प्लानिंग लीनू सहगल, ओएसडी हिमांशु वर्मा, एसडीएम जितेंद्र गौतम, ओएसडी एनके सिंह, ओएसडी अर्चना द्विवेदी ने भी संबोधित किया। सावित्रीबाई फूले बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस दौरान बड़ी तादात में प्राधिकरण के स्टाफ मौजूद रहे।

By Super Admin | August 15, 2024 | 0 Comments

स्वंतत्रता दिवस के कार्यक्रम में राहुल गांधी क्यों बैठे पीछे? रक्षा मंत्रालय ने बताई वजह

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले से देश के नाम संबोधन किया। तमाम वीवीआईपी, नेता और सेलिब्रिटी इस प्रोग्राम में शामिल हुए। लेकिन विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें वो सफेद कुर्ता पायजामा पहने विपक्ष के नेता के बाद भी पीछे की पंक्ति में बैठे नजर आ रहे हैं। जिसपर अब रक्षा मंत्रालय ने स्पष्टीकरण भी दिया है।

रक्षा मंत्रालय ने बताई राहुल गांधी को पीछे बैठाने की वजह?

रक्षा मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान आगे की पंक्तियों में ओलंपिक मेडल विजेता खिलाड़ियों के बैठने का इंतजाम किया गया था, जिस वजह से राहुल गांधी को पीछे की पंक्ति में बैठाया गया। अन्यथा प्रोटोकॉल के मुताबिक विपक्ष के नेता को आगे की पंक्ति में बैठाया जाता है।

रक्षा मंत्रालय का होता है बैठने की व्यवस्था का जिम्मा

वायरल तस्वीर में हम देख सकते हैं कि राहुल गांधी के अगल-बगल में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी बैठे थै। राहुल गांधी के ठीक आगे कांस्य पदक विकेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ललित उपाध्याय बैठे थे। इसके अलावा यहां मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण और शिवराज सिंह चौहान बैठे थे। जानकारी के लिए बतां दें कि राष्ट्रीय कार्यक्रमों के आयोजन में बैठने की व्यवस्था का काम रक्षा मंत्रालय का होता है।

10 साल बाद राहुल गांधी बने नेता विपक्ष

लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद 2014 से 2024 तक खाली रहा, क्योंकि उस अवधि के दौरान किसी भी विपक्षी दल के पास इस पद को हासिल करने के लिए पर्याप्त सांसद नहीं थे। लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी की सीटों की संख्या 99 पहुंचने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाया गया।

By Super Admin | August 15, 2024 | 0 Comments

पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधारोपण कर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, ओलंपिक 2036 को लेकर कही ये बड़ी बात

देश में स्वतंत्रता दिवस की धूम चारों ओर है। हर घर में तिंरगा शान से लहरा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर ध्वजारोहन किया, तो तमाम नेताओं के अलग-अलग कार्यालयों में झंडा फहराकर शहीदों को नमन किया। इसी क्रम में राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने तिरंगा फहराने के साथ ही पोधारोपण भी किया।

बच्चों के बीच पहुंचे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र

स्वतंत्रता दिवस 2024 के मौके पर राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र बच्चों के बीच पहुंचे। उन्होंने तिरंगा फहराया। साथ ही पोधा रोपण कर देश के लोगों को बधाई दी। एक्स पर पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने लिखा ‘स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने नोएडा आवास पर ध्वजारोहण किया और स्थानीय सफाईकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और जनसुरक्षा को समर्पित पुलिसकर्मियों को शाल भेंट करके सम्मानित किया’।

https://twitter.com/KalrajMishra/status/1823991470514180517

‘2047 तक विकसित भारत के रूप में प्रस्तुत होगा देश’

पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस खास मौके पर देश के शहीदों को याद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2047 तक भारत विकसित देश के तौर पर प्रस्तुत होगा। भारत की तरफ कु-दृष्टि से देखने वाले दुश्मन देश को भारत के लोग बर्दास्त नही करेंगे। 2036 में भारत मे ओलंपिक खेलों के आयोजन होगा तो पूरी दुनिया भारत को देखेगी।

पुलिसकर्मियों को शॉल देकर किया सम्मानित

इसमें कोई दोराय नहीं है कि किसी भी खास अवसर पर पुलिस कर्मियों का काम आम लोगों से कहीं ज्यादा होता है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने पुलिसकर्मियों को शॉल देकर सम्मानित किया।

By Super Admin | August 15, 2024 | 0 Comments

शारदा विश्वविद्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, हिंदी कविता, टॉक शो के साथ वर्तमान समस्याओं पर नुक्कड़ नाटक की हुई प्रस्तुति

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यूनिवर्सिटी कैंपस को तिरंगे झंडे से सजाया गया। देश के गौरवशाली इतिहास ,संस्कृति और उपलब्धियां को यादगार बनाने के लिए यूनिवर्सिटी में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय के प्रबंधन, शिक्षक, सहयोगी कर्मचारी और छात्रों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ चांसलर पीके गुप्ता, वाइस चांसलर डॉ सिबराम खारा, प्रो वाइस चांसलर डॉ परमानंद, डॉ आरसी सिंह और पब्लिक रिलेशन विभाग के डायरेक्टर डॉ अजित कुमार, और यूनिवर्सिटी और हॉस्पिटल के सभी सीनियर मेंबर्स ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ किया गया। एनसीसी की छात्राओं ने अपनी टुकड़ी के साथ परेड की।

चांसलर पीके गुप्ता ने देश के क्रांतिकारियों को याद करते हुए छात्रों को आजादी का महत्व समझाया और छात्रों को भारत का भविष्य बताते हुए, उन्हें अपने कर्तव्योंा का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों ने हिंदी कविता और टॉक शो के माध्यम से स्वतंत्रता  संग्राम सेनानियों को उनके संघर्ष और बलिदान को याद किया।

मौजूदा समय की ज्वलंत समस्याओं से जुड़ा एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य दर्शकों को देश की स्वच्छता और इस दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित करना था।

By Super Admin | August 15, 2024 | 0 Comments

NTPC दादरी में स्वतंत्रता दिवस पर दिखे पारंपरिक रंग, राष्ट्रगान और परेड संग हुई कई खास प्रस्तुतियां

एनटीपीसी दादरी में 78वां स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। इसके बाद मुरलीधरन ने सीआईएसएफ जवानों और स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया।

एनटीपीसी दादरी में पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किये गए। इसके बाद सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत मॉक ड्रिल के अंतर्गत विभिन्न रोमांचक प्रदर्शन किये गए। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा बिंदू के. ने क्रमशः बाल वाटिका एवं बाल भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके त्याग और बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन ने एनटीपीसी लिमिटेड की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए राष्ट्र की प्रगति में इसके महत्वपूर्ण योगदान और दादरी पावर स्टेशन की विशिष्ट उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। मुरलीधरन ने अपने संबोधन में विद्युत उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण और राख उपयोगिता के संबंध में उठाये गये कदमों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने समीपवर्ती क्षेत्रों में कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों जैसे बालिका सशक्तिकरण मिशन-2024 जैसी अन्य गतिविधियों का उल्लेख भी किया।

मुख्य अतिथि महोदय के संबोधन के उपरांत डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बाल वाटिका, बाल भवन, वेलफैयर सेल, सरस्वती शिशु मंदिर, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह में जागृति समाज की अध्यक्षा बिंदू के, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, कमाण्डेट (सीआईएसएफ) आर पी सिंह, जागृति समाज की सदस्याएं, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों सहित विद्युत नगर वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

By Super Admin | August 15, 2024 | 0 Comments

स्वतंत्रता दिवस पर NTPC दादरी ने किया मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन

स्वतंत्रता दिवस की धूम पूरे देश में देखने को मिली। लेकिन एनटीपीसी दादरी में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के उदघाटन ने सभी का ध्यान खींचा। एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने और समीपवर्ती गांवों के स्वास्थ्य के लिए सजग रहते हुए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया। एनटीपीसी दादरी अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रमों के माध्यम से समीपवर्ती ग्रामवासियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन

सीएसआर द्वारा नवनिर्मित मोबाइल मेडिकल यूनिट एनटीपीसी दादरी के पास के गांवों में जरुरी हेल्थ सेवाओं जैसे कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य संवाद एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, मोबइल लैब टेस्टिंग प्रदान करेगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक महिला डॉक्टर, एक लैब तकनीशियन, एक पैरा मेडिकल स्टाफ और एक समर्पित ड्राइवर सहित प्रोजेक्ट ऑफिसर काम करेंगे। इस पहल का उद्देश्य जरुरतमंद ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सेवा समय पर उपलब्ध कराना, महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना एवं स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाना है।

मील का पत्थर साबित होगी ये पहल!

एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक, के सी मुरलीधरन ने कहा कि इस मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ हमारे समीपवर्ती ग्रामवासियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए हमारे चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवा पर हमारा ध्यान हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो एक स्वस्थ, मजबूत समाज को बढ़ावा देता है।

उद्घाटन समारोह में ये लोग रहे मौजूद

उद्घाटन समारोह में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारको ने भाग लिया, जिनमें बिंदू के, अध्यक्ष जागृति समाज, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, कमाण्डेट (सीआईएसएफ) आर पी सिंह, जागृति समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों सहित समीपवर्ती ग्रामप्रधानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

By Super Admin | August 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1