आधार कार्ड काफी अहम दस्तावेजों में से एक है. आज के समय में कोई भी सरकारी काम बिना आधार कार्ड के नहीं होता है. आधार कार्ड की जरूरत हर जगह होती है. सिम कार्ड खरीदने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने तक हर जगह सबसे पहले आधार कार्ड ही मांगा जाता है. वहीं अगर आपका का आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो आपको इसे अपडेट करना भी जरूरी है.
14 सितंबर तक मुफ्त में अपडेट हो जाएगा आधार कार्ड
आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट कराने की डेडलाइन 14 सितंबर, 2024 निश्चित की गई है. अगर आप इस डेडलाइन तक अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट नहीं कराते हैं तो ऐसे में 14 सितंबर के बाद आपको आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए चार्ज देना पड़ेगा. आप अपने आधार कार्ड को केवल ऑनलाइन ही मुफ्त में अपडेट करा सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुताबिक आपको अपने आधार कार्ड को हर दस साल में अपडेट कराना जरूरी है. वहीं अगर आप अपने आधार कार्ड को ऑफलाइन अपडेट कराते हैं तो इसके लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा. आज के समय आधार कार्ड की वजह से विभिन्न सेवाओं का लाभ लोगों तक तेजी से पहुंच रहा है.
ऐसे करें ऑनलाइन डिटेल अपडेट
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर लॉग इन करें.
होमपेज पर माई आधार पोर्टल पर जाएं और रजिस्टर मोबाइल पर मिले ओटीपी का यूज करके लॉग इन करें.
लॉग इन करने के बाद अपनी डिटेल की जांच करें और अगर डिटेल सही है तो सही वाले बॉक्स पर टिक कर दें.
बता दें कि डेमोग्राफिक जानकारी गलत मिलने पर ड्रॉप-डाउन मेनू से पहचान दस्तावेज सेलेक्ट करें और डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें.
इन दस्तावेजों को जेपीईजी, पीएनजी और पीडीएफ के रूप में अपलोड किया जा सकता है.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022