मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी का पुलिस मुठभेड़ में हुआ बुरा हाल…

तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म

NOIDA: रबूपुरा से दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे एक बार फिर मानव जाति शर्मसार हो गई है. दरअसल रबूपुरा
में तीन साल कि बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म कर घटना को अंजाम दिया है. घटना का सूचना मिलते हीं पुलिस ने मामले की
जांच-पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बच्ची के साथ गलत करने वाले आरोपी का नाम राहुल गौतम है.पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार रात गुलिस्ता कॉलोनी से आरोपी को पकड़ा गया है. पीड़िता के कपड़े की बरामदगी के लिए पुलिस आरोपी को घटनास्थल पर ले गई, तभी पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन कर फायरिंग करते हुए वह भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में राहुल घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आऱोपी को फांसी देने की मांग

मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला जब आरोपी गिरफ्तार हुआ तो स्थानीय निवासी ने पुलिस का जबरदस्त घेराव किया और आरोपी को फांसी देने और उसके घर पर बुलडोजर चलाने कि मांग की है. लागों ने साथ हीं साथ पीड़ीत परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराने कि मांग भी की है. ग्रेटर नोएडा जोन के एडीसीपी अशोक कुमार बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By Super Admin | February 10, 2024 | 0 Comments

मेरठ: बेटे के साथ झगड़ती थी 2 साल की मासूम, तो पिता ने नहर में फेंककर कर दी हत्या, गांववाले बोले ‘पहले भी दो बेटियां हो चुकी गायब’

उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के गांव मंडियाई से एक बाप की हैवानियन की खबर सामने आई है। जहां उनसे अपनी सिर्फ दो साल की मासूम बच्ची को नहर में फेककर सिर्फ इसलिए मार डाला, क्योंकि वो अपने 4 साल के भाई के साथ लड़ाई-झगड़ा करती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

भतीजे ने दी सूचना, सीसीटीवी से मिली जानकारी

मेरठ में रहने वाला सुलेमान मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार रात सुलेमान के भतीजे शाहनवाज ने 112 पर कॉल कर दो साल की बच्ची इकरा के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी को खंगाला, तो गायब हुई बच्ची आखिरी बार अपने पिता सुलेमान के साथ ही जाती हुई नजर आई। जिसपर पुलिस सुलेमान को हिरासत में लेकर थाने ले आई। कड़ाई से पूछताछ में सुलेमान ने बताया कि उसी ने ही बेटी को गांव के पास स्थित गंग नहर में फेंक कर उसकी हत्या कर दी है।

दो बच्चियां पहले भी हो चुकी हैं गायब

मासूम बच्ची के 4 साल के भाई के साथ लड़ाई-झगड़ा को वजह बताकर दयनीय मानसिकता का शिकार पिता पुलिस की गिरफ्त में है। लेकिन गिरफ्तारी के साथ एक खुलासा ये भी हुआ है कि इससे पहले भी दो मासूम बेटियां गायब हो चुकी है। गांव वालों को कहना है कि पिता पहले भी दो बच्चियों को इसी तरह 'गायब' कर चुका है।

घर में मचा कोहराम

हत्यारोपी पिता की निशानदेही पर गंग नहर में बच्ची के शव की तलाश जा रही है। पुलिस ने पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

By Super Admin | June 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1