Noida: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी है। इसका मतलब है कि अब किसानों के अकाउंट में किस्त की राशि आ गई है। ऐसे में किसानों को जल्द से जल्द इसे चेक करना चाहिए कि उनके अकाउंट में पैसे आए हैं या नहीं। आज देश के 8 करोड़ो से ज्यादा किसानों के बैंक अकाउंट में आया है। कई किसानों के अकाउंट में अभी तक किस्त की राशि नहीं आई है। ऐसे में किसानों को जरूर चेक करना चाहिए कि अकाउंट में किस्त की राशि आई है या नहीं। जानिए आप किन तरीकों से चेक कर सकते हैं।
किसान ऐसे चेक करें
लाभार्थी सूची के अंतर्गत नाम देखने हेतु सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल को ओपन करें। अब वेबसाइट पर फार्मर कॉर्नर ऑप्शन के अंतर्गत बेनिफिशियरी लिस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब अपना राज्य जिला तहसील ब्लाक आदि की जानकारी को सेलेक्ट करें तथा अन्य जानकारी दर्ज करें। और फिर गेट रिपोर्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपके सामने पूरी सूची खुलकर आ जाएगी इस सूची के अंतर्गत आप अपना नाम देख सकेंगे।
पीएम किसान योजना के लिए ई केवाईसी करवाने का तरीका
यदि आपने अभी तक ई केवाईसी नहीं करवाई है तो ऐसी स्थिति में ई-केवाईसी करवाने के लिए आप अपने कुछ महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट को साथ में लेकर सीएससी सेंटर पर जाकर ई-केवाईसी को कंप्लीट करवा सकते हैं। वहीं अगर ई-केवाईसी ऑनलाइन करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ई-केवाईसी को लेकर विकल्प पर क्लिक करके आप आसानी से अपनी ईकेवाईसी को कंप्लीट कर सकते हैं।
भूलेखों का सत्यापन करवाने का तरीका
ई केवाईसी को कंप्लीट करवाने के साथ ही आपको भूलेखों का सत्यापन भी करवाना है अगर करवा रखा है तो फिर कोई आवश्यकता नहीं है अगर नहीं करवा रखा है तो ऐसी स्थिति में भूलेखों का सत्यापन करवाने के लिए नजदीकी कृषि कार्यालय में चले जाना है वहां से आप आसानी से भू सत्यापन करवा सकते हैं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए इस कार्य को करवाना भी अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में ऊपर बताई गई जानकारी के अनुसार जरूर आप भूलेखों का सत्यापन करवाए।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024