योगी जी हम UP में लगाना चाहते हैं उद्योग, हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने CM योगी सामने रखी ये मांग

Greater noida: बेहतर कानून-व्यवस्था और उद्योग सेट-अप करने के बेहतरीन माहौल के चलते हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन ने प्रदेश में इंडस्ट्री लगाने की इच्छा जताई है। हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन और निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और यूपी में इंडस्ट्री लगाने की इच्छा जताई।

दो हज़ार करोड़ निवेश करने की जताई इच्छा

हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने दो हजार करोड़ रुपये निवेश करने की इच्छा जताई। एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से बताया कि यहां पहले चरण में 50 औद्योगिक ईकाइयों के माध्यम से लगभग 25 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही 5 हजार करोड़ की वार्षिक बिक्री से विदेशी मुद्रा और एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी होगी। 21 सदस्य प्रतिनिधिमंडल में हांगकांग से मोबाइल पार्ट बनाने वाली कंपनी कुनशान क्यूटेक के सीईओ भी शामिल हुए।

उद्योग लगाने वाली कंपनियों को जमीन उपलब्ध करवाने के निर्देश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव को जल्द से जल्द उद्योग लगाने के सभी फॉर्मिलटी पूरा करने और जमीन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। हरियाणा टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। सीएम योगी ने प्रतिनिधिमंडल के एक-एक सदस्य के साथ बारी-बारी विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश एमएसएमइ स्टार्टअप के चेयरमैन सचिन गोयल, एआईएम के अध्यक्ष सतप्रकाश शर्मा, जितेन्द्र पारीक जी, भूपेंद्र सिंह जी, प्रताप अरोरा जी, नरेश शर्मा जी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

By Super Admin | September 25, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

2
1