Greater Noida: गौतम बुद्ध नगर में मोटो जीपी रेस और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर 21 से 25 तक निजी संस्थान, कॉलेज और स्कूल बंद रहेंगे. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी के अनुसार मोटोजीपी रेस में 82 बाइकर्स शामिल होंगे. इस रेस में 41 देश से बाइकर्स और दर्शक आएंगे.
प्रतिदिन 1 लाख दर्शक पहुंचने की उम्मीद
रोजाना 1 लाख लोग पहुंचने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जॉइंट सीपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि मोटो जीपी रेस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है.
यमुना और नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों की आवाज आ ही रहेगी बंद
यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा एक्सप्रेसवे पर कामर्शियल गाड़ियों की आवाज आई पर रोक रहेगी. जल्द ही गूगल मैप पर नोएडा का रूट प्लान अपडेट किया जाएगा. 12 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के साथ-साथ करीब 5000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. वहीं, ट्रैफिक व्यवस्था में 1000 पुलिसकर्मी तैनात होंगे, इसके साथ ही इस दौरान आईटी कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम होगा और प्राइवेट कंपनियां, स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
Noida: थाना जेवर थाना क्षेत्र के जहांगीर कस्बे में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार दोपहर एक 4 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी युवक ने बहला-फुसलाकर अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसे देर शाम पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
बच्ची को अकेला खेलता देख वारदात को दिया अंजाम
दरअसल, जहांगीरपुर में 4 वर्षीय बच्ची सोमवार की दोपहर अपने घर में अकेली खेल रही थी. तभी पड़ोस में रहने वाला महेश बच्ची को टॉफी खिलाने का लालच देकर अपने घर ले गया. यहां उसने मासूम के प्राइवेट पार्ट्स के साथ छेड़खानी करते हुए डिजिटल रेप की घटना को अंजाम दिया. रोते हुए मासूम बच्ची अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई. पीड़िता के परिजनों ने 112 पर कॉल कर पुलिस से मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद कुछ देर में ही 112 की टीम के साथ जेवर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे. महिला पुलिसकर्मी ने मासूम बच्ची का बयान दर्ज कर उसे मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
पकड़ने गई पुलिस पर रेप के आरोपी ने चलाई गोली
नोएडा मीडिया सेल के मुताबिक, थाना जेवर पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित की गयी थी। गोपनीय सूचना के आधार पर थाना जेवर पुलिस चेकिंग कर रही थी कि तभी जानकारी मिली की महेश चांचली मार्ग पर बाग पर छिपा है. इस पर बाग में जाकर महेश को पुलिस टीम द्वारा सरेंडर करने को कहा गया। जिसपर आरोपी महेश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में महेश के पैर में गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने महेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस व 03 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Noida: आपके लिए बड़ी खबर है, आज तक आपने अपने गुलाबी नोट यानि दो हजार की नोट को नहीं बदला तो बदल लीजिए। आज यानि शनिवार को दो हजार की नोट बदलने की आखिरी तारीख है। आप अपने नोट को बैंक या फिर ATM के माध्यम से बदल सकते हैं। शाम चार बजे तक दो हजार की नोट बदली जा सकती है। हालांकि दो हजार की नोट बदलने की तारीख एक सप्ताह पहले ही पूरी हो चुकी थी।
ATM के माध्यम से रात 12 बजे तक जमा कर सकते हैं
23 मई को दो हजार की नोटों को बदलने की घोषणा की गई थी। इसके बाद से लगातार दो हजार की नोटों को बैंक में जमा करने का सिलसिला चल रहा था। हालांकि एक सप्ताह पहले अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी थी। लेकिन बैंकों में लगातार पहुंच रहे ग्राहकों को देखते हुए इसे एक सप्ताह और आगे बढ़ा दिया गया। अब आज यानि शनिवार को बैंक में दो हजार को नोटों को जमा करने का अंतिम दिन है। ऐसे में बड़ी संख्या में अलग-अलग बैंकों में ग्राहक दो हजार के नोटों को बदलने पहुंच रहे हैं। शाम चार बजे से दो हजार की नोटों को लेना बंद कर दिया जाएगा। हालांकि इसके बाद आप अपने संबंधित बैंक के एटीएम के जरिए दो हजार के नोटों को जमा कर सकते हैं। एटीएम के जरिए रात 12 बजे तक दो हजार की नोट जमा की जाएगी।
बैंक में कर्मचारियों की बढ़ाई गई संख्या
अंतिम दिन नोट जमा करने वाले ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है। जिसे देखते हुए नोएडा के सभी बैंकों की शाखाओं में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। अगर सितंबर महीने की बात करें तो इस महीने रोजाना औसतन 18 से 20 करोड़ रुपये जमा कराए गये हैं।
Noida: सेक्टर 108 में एक युवक ने फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि विकास (27) निवासी बिहार ने डी 194 सेक्टर 108 नोएडा स्थित अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसे मृतक के परिजन द्वारा यथार्थ अस्पताल सेक्टर 110 लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इस सूचना पर थाना पुलिस यथार्थ हॉस्पिटल सेक्टर 110 पहुंची, यहां मृतक के परिजन मौजूद मिले। मृतक के परिजनों ने बताया कि विकास काफी दिनों से परेशान चल रहा था । एसीपी ने बताया कि उनके द्वारा परिजनों को सांत्वना देकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस मामले में अन्य जांच की जा रही है।
Noida: कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में बड़े स्तर पर तबादला एक्सप्रेस चली है। लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से बुधवार की देर शाम तबादलों का आदेश जारी किया गया है। इसके अनुसार नोएडा में तैनात 41 इंस्पेक्टरों का तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर दूसरे जिलों में कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए ये तबादले किए जा रहे हैं। इसके साथ ही एक ही जनपद में तैनाती का समय पूरा होने के कारण इन इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर अन्य जिलों में किया जा रहा है।
सूची में देखिए कहां से किसका किया गया ट्रासंफर
Greater Noida: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (KGP) और यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। इससे पहले यमुना विकास प्राधिकरण 288 किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटेगा। इस इंटरचेंज के बन जाने से वाहन सवार लोगों को 15 किलोमीटर का चक्कर बचेगा। यमुना प्राधिकरण जल्द 288 किसानों को 21 करोड़ 76 लाख रुपये की मुआवजा राशि बांटेगा। प्राधिकरण ने बकायदा एडीएम एल को किसानों की सूची और धनराशि भी भेज दी है।
सालों से अटकी पड़ी है योजना
नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी के चेयरमैन ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रमुख और एक्सप्रेस-वे के रुके कामों को लेकर शुक्रवार को बैठक की। जिसमें यमुना एक्सप्रेस-वे के जोड़ने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। दरअसल, ये योजना कई साल से अटकी पड़ी है।
यहां पर बनेगा इंटरचेंज
दोनों एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए जगनपुर अफजलपुर गांव के पास इंटरचेंज बनाया जाना है। इसके निर्माण के लिए साल 2019 में कंपनी का चयन हो गया था। इसके बावजूद अभी तक काम नहीं हो सका। दरअसल, शुरुआत में 64.7% के लिए किसानों ने विरोध किया। किसानों ने 3500 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मांगा और नहीं देने पर प्रभावित किसानों ने अपनी जमीन पर कब्जा देने से इनकार कर दिया था।
कैसे घटेगी दूरी
अगर आप सोनीपत की तरफ से आ रहे हैं और आपको यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाना है तो यमुना एक्सप्रेस-वे पर आने के लिए सिरसा में उतरना होता है। यहां से परी चौक होकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाना होता है। अब इंटरचेंज बन जाने के बाद लोगों को परी चौक नहीं आना पड़ेगा। इससे कई किलोमीटर का चक्कर बचेगा।
Greater Noida West: एक सोसायटी में एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जो बालकनी से लटककर दो फ्लोर नीचे एक कपड़े को डंडे के सहारे निकालती दिख रही है। बताया जा रहा है ये महिला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू हाउसिंह सोसायटी में बतौर मेड काम करती है।
12वें फ्लोर से लटकी महिला
बताया जा रहा है ये मेड 12वें फ्लोर पर एक फ्लैट में काम कर रही थी। इसी दौरान मेड से कपड़ा दो फ्लोर नीचे गिर गया। कपड़े को निकालने के लिए मेड ने पहले तो जुगाड़ से एक लंबा डंडा तैयार किया। उसके बाद बालकनी में लगी रेलिंग से बाहर की ओर लटककर डंडे के सहारे कपड़ा निकालने लगी।
स्थानीय लोगों ने खींची फोटो
जब महिला 12वें फ्लोर से रेलिंग के सहारे लटककर कपड़ा निकाल रही थी। इसी दौरान सोसायटी वासियों ने ही मेड की फोटों को अपने फोन से खींच लिया। जिसे बाद में वायरल कर दिया गया। सवाल ये कि महिला कपड़े को उस फ्लोर पर जाकर भी तो ले सकती थी। लेकिन महिला ने कपड़े को निकालने के लिए जान जोखिम में डाल दिया। अगर महिला का रेलिंग से हाथ छूटता तो उसकी मौत भी तय थी।
Fire in Train: इटावा में बुधवार को चलती नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी के बीच थी। बोगी में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे।
इटावा में दरभंगा एक्सप्रेस में लगी आग, हादसे में 8 लोग झुलसे। @RailMinIndia @EasternRailway @EasternRailway pic.twitter.com/ZYRIAxTemw
— Now Noida (@NowNoida) November 15, 2023
जरनल कोच से उठा था धुंआ
नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं। हादसे में दो यात्रियों के झुलसे हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा मनाने बिहार की ओर रवाना हुए थे। इसी बीच ट्रेन के जरनल कोच में धुआं उठने लगा। तभी लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान ट्रेन को इटावा जिला मुख्यालय से करीब दस किमी. दूर सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया।
यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
ट्रेन के धीमे होते ही यात्री इससे कूद-कूदकर अपनी जान बचाते नजर आए। कुछ ही मिनटों में यात्रियों ने अपने सामान के साथ पूरी ट्रेन को खाली कर दिया। इधर, जिस बोगी में आग लगी थी, उसके साथ वाली बोगी में भी धुआं उठता देख यात्री और स्टेशन पर तैनात कर्मी आग बुझाने की जुगत में लग गए
Greater Noida: जेवर थाना क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बोलेरो में सवार चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
जहांगीरपुर रोड पर हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत जहांगीरपुर रोड पर बुधवार रात लगभग 11 बजे नीमका चौकी के पास एक गाड़ी बोलेरो (UP15 DW9466) का एक्सीडेंट हो गया। जिसमें बोलेरो चालक की मृत्यु हो गई. मृतक की पहचान टीकम पुत्र नानक (26) निवासी ग्राम रोही, थाना जेवर के रूप में हुई है। शव का पंचायतनामा भरकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बोलेरो को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल चालक टीकम की अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Noida: अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं, तो कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति से मदद ना लें, जिसे आप नहीं जानते। नहीं तो शायद क्या आप भी इस तरह की ठगी के शिकार हो जाएं। नोएडा में ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें व्यक्ति ने मदद के नाम पर एक युवक को 50 हजार रूपये का चूना लगा दिया। अपने कारनामों से साइबर ठग और जालसाज नोएडा कमिश्नरेट की पुलिस के नाक में दम कर रखा है। जालसाज ने एक व्यक्ति से एटीएम बदलकर 50 हजार रूपये का चूना लगा दिया।
CCTV में कैद हुआ आरोपी
जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के एक एटीएम बूथ पर एक व्यक्ति पैसे निकालने गया था। वहीं एटीएम में एक व्यक्ति पहले से खड़ा था। इसी दौरान मदद करने के नाम पर जालसाज ने एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद इसी एटीएम कार्ड से सेक्टर 104 में लगभग 50 हजार शॉपिंग की। वहीं, शॉपिंग करते हुए आरोपी CCTV में भी कैद हुआ है।
नहीं सुन रही पुलिस
आरोप है कि पीड़ित ने थाना सेक्टर 39 में शिकायत दी है। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी FIR दर्ज नहीं की गई। सेक्टर 39 पुलिस पिछले पांच दिनों से पीड़ित को टरका रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022