नाउ नोएडा की खबर का असरः सड़क किनारे पेड़ों को काटने वाले बिल्डर पर बड़ा एक्शन, एक लाख जुर्माना लगा


Greater Noida West: 'नाउ नोएडा' की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद नींद से जागा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुलशन बिल्डर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बिल्डर ने सड़क किनारे लगे करीब 50 पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रहा था। 'नाउ नोएडा' पर खबर चलने के बाद प्राधिकरण ने बिल्डर पर एक लाख रुपये जुर्माना लागाया है।https://www.youtube.com/watch?v=-B5DlpKIofo

पंचशील ग्रीन सोसाइटी के पास पेड़ों को पहुंचाया था नुकसान


गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसायटी के पास गुलशन बिल्डर का प्रोजेक्ट है। यहां सड़क किनारे खड़े करीब 50 से ज्यादा पौधों को बुरी तरीके से गुलशन बिल्डर की ओर से नुकसान पहुंचाया गया है। पेड़ों की वजह से सोसाइटी न दिखने पर बिल्डर ने पेड़ों को कटवा दिया था। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था। लोगों की आवाज को 'नाउ नोएडा' ने प्राधिकरण के अधिकारियों के कानों तक पहुंचाया, जिसके बाद अब एक्शन हुआ है।


इस अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिग्रहण के आदेश का पालन करते हुए गुलशन बिल्डर के खिलाफ एक्शन लिया गया है। भारत संरक्षण में अधिनियम 1976 और पर्यावरण अधिनियम 1986 के तहत पेड़ काटना दण्डीय अपराध है। इसका उल्लंघन करने पर बिल्डर के खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

By Super Admin | November 01, 2023 | 0 Comments

आम्रपाली लेजर वैली विला में सीनियर सिटीजन क्लब 'आशीर्वाद' का उद्घाटन

Greater Noida West: ग्रेनो वेस्ट में आम्रपाली लेजर वैली विला में सीनियर सिटीजन क्लब "आशीर्वाद" का उद्घाटन किया गया। पुलिस आयुक्त आईजी लक्ष्मी सिंह ने कार्यक्रम के भव्य शुभारंभ के लिए शुभकामनाएं दी हैं। एसीपी हेमन्त उपाध्याय, डॉ. शालिनी शर्मा आईआरएस अपर आयुक्त/ओएसडी कानूनी मामलों के निदेशालय, सीबीआईसी और एसएचओ अरविंद सिंह, एसआई भरत आदि इस अवसर पर मौजूद थे।

एसीपी हेमन्त ने समर्थन का दिया आश्वासन

डॉ. शालिनी ने वरिष्ठ नागरिकों की भागीदारी के महत्व पर ध्यान केंद्रित करते हुए सामाजिक और नैतिक मूल्यों को ऊपर उठाया।एसीपी हेमन्त उपाध्याय ने यूपीसीओपी और निवासियों के बीच संपर्क को मजबूत करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों का समर्थन करने का आश्वासन दिया। शैली सिंह ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है कि हमारे वरिष्ठ नागरिक अपने सुनहरे वर्षों का सम्मान, स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच और उन गतिविधियों में लगे रहने का अवसर प्राप्त कर सकें। वरिष्ठ नागरिकों के स्वर्णिम वर्षों का अधिकतम लाभ उठाने की इस दृष्टि के साथ विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाई है।


वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई योजना

वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनोरंजक कोने बनाना। रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन, अवकाश का समय, समूह वाचन, प्रकृति की सैर, पौराणिक वार्ता, विभिन्न सामाजिक मामलों में हमारा मार्गदर्शन करें क्योंकि हम ऊर्जा और अनुभव के सही मिश्रण में विश्वास करते हैं जो आश्चर्यचकित करता है।इसके अलावा स्वयंसेवक या दान कार्य में शामिल होना। स्थानीय समूहों और क्लबों में शामिल होना। विभिन्न विनिमय कार्यक्रमों के लिए निकटवर्ती समाजों से जुड़ना। इसके अलावा, वरिष्ठ लोगों के साथ संपर्क और विश्वास स्थापित करने के लिए यूपीसीओपी द्वारा सवेरा योजना शुरू करके एएलवीवीएस और पुलिस विभाग के महान सहयोग की आशा है।

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम के बाद जन्मदिन का केक काटा गया और खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस मौकेपर रेखा चौधरी, रश्मी सिंह, वंदना, रश्मी सोलंकी, शशि सिंह, अलका सिंह, सविता सूद, सुनीता सिंह, संगीता दिवेदी, आशा जोशी, सुधा तायल, संध्या सेठ, सुश्री मनीषा सेठ, मीरा श्रेष्ठ मौजूद रहे।

By Super Admin | January 09, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट के प्रयान ने नेशनल रोलर स्केटिंग में जीता कांस्य


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स 1 सोसाइटी के F4 टावर में रहने वाले प्रयान वर्मा ने अंडर -5 वर्ग में रोलर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप 2023-2024 में कांस्य पदक जीता है। मूल रूप से उत्तराखंड निवासी प्रयान वर्मा मकून्स प्री स्कूल के जूनियर केजी कक्षा में पढ़ते हैं।
प्रयान वर्मा ने महाराष्ट्र के खोपोली में आयोजित हुई लॉन्ग रोलर स्केटिंग नेशनल चैंपियनशिप में मेडल जीता है।
इस से पहले प्रयान गाजियाबाद डिस्ट्रिक्ट और यूपी स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

By Super Admin | February 19, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी में 4 घंटे तक फंसा रहा रेजिडेंस, मदद की गुहार लगाता रहा, सुबह दूधवाले की मदद से बाहर निकला

Greater Noida West: नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी की लिफ्ट में फंसकर लोग परेशान हो रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित लेजर पार्क सोसाइटी में एक रेजिडेंस करीब 4 घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा है। लेकिन कोई मदद नहीं मिली। सोसाइटी निवासी प्रशांत सिंह ने इसकी शिकायत की है।

लिफ्ट की कोई बटन नहीं कर रही थी काम

लेजर पार्क हेल्प डेस्क को दी शिकायत में प्रशांत सिह ने लिखा है कि 'मैं हाल ही में सोसायटी, टावर ए2 904 में शिफ्ट हुआ हूं। बुधवार आधी रात को मैं ऑफिस से लगभग 3 बजे आया है। जब मैं टावर की लिफ्ट में घुसा तो वह काम नहीं कर रही थी और मैं फंस गया था। मैंने बाहर आने के लिए लिफ्ट का बटन दबाया लेकिन वह काम नहीं कर रही थी। मेरे टावर में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। मैंने मदद के लिए वेल बटन दबाया लेकिन वहां कोई नहीं था। टावर के पास भी लिफ्ट मैन और कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं था। जिसकी वजह से मैं रात में बिना किसी रोशनी के लिफ्ट फंस रहा और कोई मदद के लिए नहीं आया।

जल्द ही गार्ड नहीं रखा गया तो करूंगा कानूनी कार्रवाई

प्रशांत ने बताया कि सुबह सोसायटी में एक दूध डिलीवरी बॉय आया तो उसकी मदद से बाहर निकला। प्रशांत का कहना है कि मैं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए समाज को प्राथमिकता देता हूं, अगर मेरे माता-पिता या कोई बच्चा लिफ्ट में अटक गया तो मैं क्या करूंगा। जबकि मैं रखरखाव शुल्क का भुगतान कर रहा हूं। लिफ्ट में मोबाइल नेटवर्क नहीं है। रात के समय पास के टावर में भी कोई सुरक्षा गार्ड नहीं रहता है। कोई भी बाहरी व्यक्ति आ सकता है और हमें नुकसान भी पहुंचा सकता है। मुझे अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने टावर में दिन-रात एक गार्ड की जरूरत है। यदि यह चिंता जल्द से जल्द हल नहीं हुई तो मैं निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई करूंगा।

By Super Admin | March 07, 2024 | 0 Comments

एक माह में 1366 फ्लैट खरीदारों को मिला मालिकाना हक, 4500 फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू करने के लिए लेटर जारी

Greater Noida: फ्लैट खरीदारों को घर दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। खरीदारों को फ्लैटों पर कब्जा मिल सके, उनके नाम शीघ्र रजिस्ट्री हो सके, इसके लिए सरकार सभी आवश्यक फैसले ले रही है, जिसके चलते लिगेसी स्टॉल्ड प्रोजेक्ट के फ्लैटों की रजिस्ट्री भी तेजी से हो रही है। अमिताभ कांत समिति की सिफारिशें लागू करने से 94 परियोजनाओं के फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता खुल गया है। अब तक 16 प्रोजेक्टों में लगभग 1366 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है। शेष 78 बिल्डर परियोजनाओं में भी रजिस्ट्री प्रक्रिया शीघ्र शुरू होने की उम्मीद है। इन परियोजनाओं के फ्लैटों की रजिस्ट्री लंबे समय से अटकी हुई थी। इनके खरीदार बहुत परेशान थे। प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रेटर नोएडा के 94 बिल्डर परियोजनाओं के हजारों फ्लैट खरीदारों के लिए राहत का पिटारा खोला।

94 प्रोजेक्टों के 15000 फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता साफ

अमिताभ कांत समिति की सिफारिशों को लागू करने से 94 प्रोजेक्टों के फ्लैट की रजिस्ट्री का रास्ता खुल गया है। प्रदेश सरकार ने फ्लैट खरीदारों के हितों को ध्यान में रखतेे हुए बिल्डरों को कोविड-19 की अवधि (01.04.2020 से 31.03.2022) का जीरो पीरियड का लाभ दिया गया। को-डेवलपर की पॉलिसी को अप्रूव्ड करते हुए अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने का अवसर प्रदान किया गया। ओखला बर्ड सेंचुरी के 10 किलोमीटर के दायरे में एनजीटी के आदेशों के क्रम में 14 अगस्त 2013 से 19 अगस्त 2015 तक जीरो पीरियड का लाभ दिए जाने पर विचार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बकाया धनराशि का 25 फीसदी जमा करते ही प्लान अप्रूवल, बंधक अनुमति एवं रजिस्ट्री की अनुमति तत्काल दिये जाने के निर्देश दिए गए।

16 परियोजनाओं के ड्यूज राशि जमा

बिल्डर परियोजनाओं को अधिकतम तीन वर्ष में पूरा कराने के लिए निशुल्क समयावधि प्रदान करने और जिन परियोजनाओं में फ्लैट खरीदारों के हित जुड़े हैंए उनकी लीज डीड अगले तीन वर्ष तक निरस्त न करने समेत कई अहम फैसले लिए गए। इन फैसलों की वहज से ही फ्लैटों की रजिस्ट्री अब शुरू हो गई है। वर्तमान में 16 परियोजनाओं के कुल ड्यूज का 25 प्रतिशत धनराशि प्राधिकरण के खाते में बिल्डरों ने जमा करा दी है, जिससे लगभग 73 करोड़ रुपये की बकाया धनराशि प्राप्त हो गई है। इन परियोजनाओं के फ्लैटों की रजिस्ट्री भी शुरू हो गई है। अब तक लगभग 1366 फ्लैटों की रजिस्ट्री संपन्न भी हो चुकी है। शेष 78 परियोजनाओं में से 71 के लिए बिल्डरों ने आगामी अप्रैल माह तक 25 प्रतिशत धनराशि जमा कराने का आश्वासन दिया है, जिससे लगभग 715 करोड़ रुपये धनराशि प्राप्त हो जाएगी। इन सभी 94 परियोजनाओं में कुल 15 हजार फ्लैटों की रजिस्ट्री होने की उम्मीद है। इसके अलावा अतिरिक्त मुआवजे के खिलाफ कोर्ट में जाने वाले प्रोजेक्टों के विवाद को जल्द सुलझाने के लिए भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण प्रयासरत है, ताकि फ्लैट खरीदारों के नाम रजिस्ट्री जल्द हो सके।

इन प्रोजेक्ट के 1366 फ्लैटों की हुई रजिस्ट्री

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बिल्डर विभाग ने बीते एक माह में जिन 39 विभिन्न बिल्डर परियोजनाओं के 1366 फ्लैटों की रजिस्ट्री की है उनमें पूर्वांचल प्रोजेक्ट, सीरजा रियल एस्टेट सॉल्यूशंस, रतन बिल्डटेक, कैपिटल एथेना, निराला इंफ्राटेक, एसजेपी होटल एंड रिसॉर्ट, स्टारसिटी रियल एस्टेट, पंचशील बिल्डटेक, प्रॉस्पर बिल्डटेक, श्रीधारा इंफ्राटेक, गुलशन होम्स, एनटाइचमेंट, पंचशील हाईनिस, हैबीटेक, अल्पाइन इंफ्राटेक, आईआईटीएल निंबस, गौरसन्स हाईटेक, पिजन, ऐस प्लेटटिनम, कामरूप इंफ्राबिल्ड, महालक्ष्मी, जिंदल, डोम्स, न्यूवे होम, ऐस सिटी, एपीवी रियलिटी, ऐम्स गोल्फ टाउन, गौड़ संस प्रमोटर्स, नंदी इंफ्राटेक, बलगार्विया, आर्जा, वेलेंसिया होम्स, अरिहंत आर्डन, टाउन पार्क, आस्था ग्रीन, सोलरिस, ओंमकार नेस्ट शामिल हैं।

4500 और फ्लैटों की रजिस्ट्री जल्द

ग्रेटर नोएडा स्थित 28 प्रोजेक्ट्स में 4500 और फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी है, जिसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से बिल्डरों को तय धनराशि जमा करने के लिए पत्र जारी किया गया है। इनमें स्टार सिटी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, जेएसएस बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड , एसएजी रियल टेक प्राइवेट लिमिटेड, निराला वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड , ट्राइडेंट इंफ्रा होमलैंड प्राइवेट लिमिटेड , गुलशन होम प्राइवेट लिमिटेड, अरिहंत इंफ्रा रिएल्टर्स प्राइवेट लिमिटेड, एसजेपी इनफ्रॉकाम प्राइवेट, अजय इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, ईको ग्रीन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड, महालक्ष्मी बिल्ड टेक लिमिटेड , अरहम इस्कॉन प्राइवेट लिमिटेड, टाउन पार्क बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड , एआईजी इंफ्राटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, देविका गोल्ड होम प्राइवेट लिमिटेड, निराला डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जतस्या प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड , राधे कृष्णा टेक्नो बिल्ड प्राइवेट लिमिटेड, निराला हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, हेब इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड, ओंमकार नेस्ट प्राइवेट लिमिटेड, एसडीएस इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड, हिमालय रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, बीएस बिल्डटेक, जेएम हाउसिंग लिमिटेड, रुद्रा बिल्डवेल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और ऐम्स गोल्फ टाउन डेवलपर्स शामिल हैं। कुछ अन्य प्रोजेक्ट भी हैं जिनके प्लेटो की रजिस्ट्री शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है। इस तरह आने वाले दिनों में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के कुल 94 प्रोजेक्टों में लगभग 15000 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो सकेगी।

By Super Admin | April 01, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 3 में समस्याओं का अंबार, स्थानीय लोगों ने नेफोवा के साथ बैठक कर बनाई रणनीति

Greater Noida: विभिन्न समस्याओं को लेकर सेक्टर 3 के ब्लॉक सी पार्क में नेफोवा की बैठक निवासियों के साथ हुई। निवासियों ने बताया कि गार्बेज कलेक्शन, सड़क, सीवर सहित कई समस्याएं हैं। सेक्टर की बाउंड्री और एंट्री/एक्जिट नहीं होने से चोरी और बदमाशी भी बढ़ गई है। मच्छरों का प्रकोप इतना ज्यादा है लेकिन प्राधिकरण की फॉगिंग टीम ध्यान नहीं देती। शेड्यूल बनाकर बस खानापूर्ति कर दी जाती है। शाम के बाद मच्छरों की वजह से पार्क में जाना मुश्किल है।

सड़क पर जगह-जगह भरा पानी


स्थानीय निवासियों ने बताया कि सीवर लाइन, मेन लाइन से कनेक्ट नहीं है, जगह जगह सीवर का पानी भरा है, इससे सेक्टर में रहना दूभर हो गया है। 130 मीटर सड़क से जोड़ने वाली मुख्य सड़क अधूरी है। 60 मीटर सड़क की तरफ जोड़ने वाली मुख्य सड़क में कूड़े और मिट्टी का अंबार लगा है। सेक्टर में काफी लोग रहने लगे हैं लेकिन अभी तक कम्युनिटी भवन या कमर्शियल कॉम्प्लेक्स नहीं बना है। उसके लिए निर्धारित स्थान पर अतिक्रमण है।

आंदोलन की दी चेतावनी


नेफ़ोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने निवासियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में जाने की बात कही। साथ ही अधिकारियों को चेतावनी देते हुए बोला कि अगर इस सेक्टर की अनदेखी जारी रही तो बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में नेफ़ोवा की तरफ से दीपांकर कुमार, सौरभ शुक्ला, रोहित मिश्रा, शिवकिशन सुथार, दिनकर पाण्डेय इत्यादि उपस्थित रहे।

बैठक में ये रहे उपस्थित

निवासियों की ओर से नीलम यादव, जय प्रकाश सिंह, सुशील पांडेय, मोहन सिंह, तृषा यादव, विकास कुमार, आलोक चौधरी, रोहित सैनी, कारण शर्मा, श्याम चौधरी, पवन सिंह चौहान, एच सी मलकानी, जसबीर नागर, धनंजय सिंह, दीप भास्कर, अक्षय धीमान, नीरज शर्मा, अशोक राज कौशिक, मुकेश नागर, आशीष, अंकुर जैन, विपुल, अनिल त्यागी, चंद्रशील सिंह, जितेंद्र वर्मा, कुलदीप तिवारी, रीता प्रसाद, योगेश कुमार, देव राज तिवारी, दिलीप सिंह, रामपाल सिंह, विजेता चौधरी, आर बी प्रसाद, अखिलेश कुमार, के एस पटवाल, कृष्ण वर्मा, जसबीर सिंह,जय प्रकाश सिंह सहित सेक्टर 3 के कई गणमान्य निवासी उपस्थित रहे।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

रक्षा अडेला सोसायटी में अटकी लिफ्ट, 20 मिनट तक बच्ची और बुजुर्ग फंसे रहे


Greater Noida: लिफ्ट हादसे दिनोंदिन नोएडा, ग्रेटर नोएडा की सोसाइटियों में रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। आए दिन हाईर राइज बिल्डिंग की लिफ्टें अटक रही हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रक्षा अडेला सोसायटी के एक टावर की लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रही। जिसमें 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला और छह वर्षीय एक बच्ची फंस गई और चीखती चिल्लाती रहीं।

लाइट कटने से अटकी लिफ्ट
जानकारी के मुताबिक, अचानक लाइट जाने की वजह से रक्षा अडेला सोसायटी की बंदलिफ्ट हो गई थी। पावर बैकअप की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण वृद्ध और बच्ची करीब 20 मिनट तक अंधेरे में लिफ्ट में फंसे रहे। जिससे बच्ची डर गई है। वहीं, सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि पावर बैकअप की व्यवस्था नहीं होने से कई बार परेशानी होती है। कई बार कहने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इसलिए अब लिफ्ट में जाने से डर लगने लगा है।

ग्रेटर नोएडा में लगातार हो रहे लिफ्ट हादसे
बता दें कि में लगातार लिफ्ट रुकने और गिरने के मामले सामने आ रहे हैं। इसके पहले एक लिफ्ट खराब होकर टॉप फ्लोर का छत तोड़ दिया था। इसके अलावा और भी कई लिफ्ट हादसे हाल ही में हुए हैं।

By Super Admin | May 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1