ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बड़ा फैसला, 28 अधिकारियों के विभाग बदले, जानिए किसको मिली अहम जिम्मेदारी!

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। सीईओ के निर्देश पर एसईओ लक्ष्मी वीएस ने 28 अधिकारियों का तबादला कर उन्हें कई विभागों में नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस फेरबदल में कई वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक और सहायक प्रबंधक शामिल हैं।

जानिए कहां किसको मिली जिम्मेदारी

  1. चेतराम (वरिष्ठ प्रबंधक) जोकि  स्वास्थ्य विभाग एवं टेन्डर सेल में कार्यरत हैं। उन्हें स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  2. मनोज कुमार सचान, प्रबंधक (सिविल) जो वर्क सर्किल 6 में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्तर का कार्य कर रहे हैं। उन्हें वर्क सर्किल 6 एवं रोड परिवहन व्यवस्था और Advertisment & Publicity में प्रमारी वरिष्ठ प्रबंधक स्तर का कार्य दिया गया है।
  3. राकेश बाबू प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल 8 में प्रबंधक स्तर का कार्य कर रहे हैं। उन्हें टेण्डर सेल में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्तर का कार्य और वर्क सर्किल 8 में प्रबंधक स्तर का कार्य सौंपा गया है।
  4. रतिक प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल-1 में प्रबंधक स्तर का कार्य कर रहे हैं। उन्हें  स्टेडियम में प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक स्तर का कार्य और चर्क सर्किल-5 में प्रबंधक स्तर की जिम्मेदारी दी गई है।
  5. अभिषेक सिंह प्रबंधक (सिविल), जोकि तकनीकि विभाग का काम कर रहे हैं, उन्हें वर्क सर्किल-01 और टैन्डर सेल का काम दिया गया है।
  6. नितिश कुमार, प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल-3 का काम कर रहे हैं। उन्हें वर्क सर्किल 1 एवं 3 वर्क सर्किल-1 में जिम्मेदारी दी गई है।
  7. बृजेन्द्र सिंह कुशवाहा प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल 1 एंव स्वास्थय विभाग में प्रबंधक स्तर का कार्य कर रहे हैं। उन्हें वर्क सर्किल-1, जल विभाग की जिम्मेदारी की गई है।
  8. स्वतंत्र वर्मा प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल-2, वर्क सर्किल 2 में काम कर रहे हैं, वो अब वर्क सर्किल-2 , 8 और जल विभाग का काम देखेंगे।
  9. प्रशान्त समाधिया प्रबन्धक (सिविल), जो वर्क सर्किल-3, स्वास्थय विभाग वर्क एवं अर्बन सर्विसेज विभाग में काम कर रहे हैं, वो सर्किल 2, स्वास्थ्य विभाग एवं अर्बन सर्विसेज विभाग देखेंगे।
  10. रोहित गुप्ता प्रबन्धक सिविल, जो वर्क सर्किल-3 मे थे। अब वर्क सर्किल 3 एवं स्वास्थ्य विभाग और वर्क सर्किल 3 में Mobile Squad का कार्य देखेंगे।
  11. लव शंकर भारती प्रबंधक (सिविल) को जल विभाग से वर्क सर्किल-4 और जल विभाग भेजा गया है।
  12. संध्या सिंह प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल-4 में हैं, वो वर्क सर्किल 4 में Mobile Squad का कार्य और स्वास्थ्य विभाग एवं सीवर विभाग देखेंगी।
  13. कनुप्रिया श्रीवास्तव प्रबंधक (सिविल), जोकि सीवर विभाग में हैं, वो अब वर्क सर्किल 5 एवं उद्यान विभाग देखेंगी।
  14. गरिमा सिंह प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल-5 में हैं, वो वर्क सर्किल-5 में Mobile Squad का कार्य और जल विभाग एवं उद्यान विभाग देखेंगी।
  15. मिथलेश कुमार प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल-6 में हैं, वो अब वर्क सर्किल-6 एवं उद्यान विभाग और सर्किल 6 में Mobile Squad का कार्य देखेंगे।
  16. अभिषेक पाल प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल 1, 7 एवं तकनीकि विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल-07 एवं तकनीकि विभाग और वर्क सर्किल 7 में Mobile Squad का कार्य देखेंगे।
  17. दिव्या चौधरी प्रबंधक (सिविल), जोकि स्वास्थ्य विभाग एवं उद्यान विभाग में हैं, अब वर्क सर्किल-7, उद्यान विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग देखेंगी।
  18. विवेक किशोर सिंह प्रबंधक (सिविल), जोकि सीवर विभाग में हैं, अब वर्क सर्किल-8 में हैं, अब स्वास्थ्य विभाग एवं सीवर विभाग देखेंगे।
  19. सुभांगी तिवारी प्रबंधक (सिविल), जोकि सीवर विभाग में हैं, वो अब वर्क सर्किल-8 एवं सीवर विभाग और वर्क सर्किल 8 में Mobile Squad का कार्य देखेंगी।
  20.  हेमन्त कुमार सिंह प्रबंधक (सिविल), जोकि तकनीकि विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल-8, सीवर विभाग एवं तकनीकि विभाग देखेंगे।
  21. प्रभात शंकर, सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि जल विभाग एवं वर्क सर्किल-6 में प्रभारी प्रबंधक स्तर का कार्य में हैं, वो जल विभाग, वर्क सर्किल-6 एवं वर्क सर्किल 7 में GIMS & GBU में प्रबंधक स्तर का कार्य देखेंगे।
  22. पी०पी० मिश्रा, सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि एसेट विभाग, सहायक प्रबंधक, टेक्नीकल वर्क सर्किल 4 में प्रभारी प्रबंधक स्तर का कार्य में हैं, वो एसेट विभाग, सहायक प्रबंधक टेक्नीकल, वर्क सर्किल 4 में प्रभारी प्रबंधक स्तर का कार्य में देखेंगे।
  23. राजीव कुमार सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल-2, 6, एवं 8 में हैं, वो वर्क सर्किल 1 एवं 2 में देखेंगे।
  24. गौरव सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि उद्यान विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल-6, उद्यान विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग देखेंगे।
  25. राम किशन सिंह सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल 5 एवं 6 में हैं, वो वर्क सर्किल 5 व 8 एंव जल विभाग मे देखेंगे।
  26. मनोज कुमार सहायक प्रबंधक (सिविल) जोकि वर्क सर्किल-3, 5 एंव स्वास्थ्य विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल 3 एवं स्वास्थ्य विभाग में होंगे।
  27. हरिन्दर सिंह सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल-4.7 एवं सीवर विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल-4, 7 एवं सीवर विभाग में होंगे।
  28. कुलदीप शर्मा सहायक प्रबंधक (सिविल), जोकि वर्क सर्किल-8 एवं जल विभाग में हैं, वो वर्क सर्किल-8 एवं जल विभाग में होंगे।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1