उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार देर शाम हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने कई साथियों के साथ झुग्गियों पर लाठी से हमला कर दिया। झुग्गी में रहने वाले बांग्लादेशी है, ये कहकर हमला किया गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले में अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरु कर दी है।
लाठी-डंडों से पीटाई का वीडियो वायरल
गाजियाबाद के थाना मधुबनबापू धाम क्षेत्र के संजय नगर स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे कूड़ा चुगने वाले लोगों पर हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके साथियों ने लाठी-डंडों से शुक्रवार देर शाम को हमला कर दिया। उन्होंने लोगों को भगा-भागकर मारा। इस दौरान बनाए गए वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने उम्र का भी लिहाज नहीं किया और बूढ़े व्यक्ति पर भी लाठी बरसाई। साथ ही हमलावरों द्वारा गाली-गलौज भी की गई।
ये भी पढ़ें काम की खबर: जानिए स्वतंत्रता दिवस के कितने दिन पहले से रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, किसके लिए रहेगी नो एंट्री?
जानकारी के मुताबिक, पिंकी चौधरी का कहना कि ये लोग है बांग्लादेशी हैं। हमलावरों का ये भी कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की जा रही है और हिंदू महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। उनका कहना है कि इसको रोकने के लिए सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। जिसके बाद भी हमले नहीं रुके इसके बाद ही इन पर हमला किया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पूरे मामले को लेकर पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है कि झुग्गी में रहने वाले लोग बांग्लादेशी नहीं थे। पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है। पिंकी चौधरी और उनके कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024