Lucknow: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमलाा किया। धीरज साहू के ठिकानों से मिले करोड़ों रुपये लेकर आड़े हाथों लेते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है। मोहब्बत की दुकान से निकला नोटों का पहाड़ जिसकी गिनती आज भी जारी है। मोहब्बत की दुकान की फ्रेंचाइजी के गल्ले से 200 करोड़ के नोट मिले हैं. लगता है खूब बिक्री हुई. सारी मोहब्बत कुछ यूं ही बिक गई।
कांग्रेस का हर नेता बेईमान
चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस के पास और कांग्रेस घमंडिया का गठबंधन के साथियों के साथ सिर्फ सनातन की नफरत बची है. जहां कांग्रेस का जनप्रतिनिधि होगा वहां इस बात की गारंटी है कि भ्रष्टाचार अवश्य करेगा। ऐसे घोटाले और भ्रष्टाचार का नाम दो बार चुनाव हारने के बाद भी क्या कारण है कि कांग्रेस ने धीरज साहू को झारखंड का राज्यसभा सांसद कांग्रेस ने बनाया। यह अपने आप में बड़ा सवाल है। कांग्रेस का हर नेता बेईमान है।
भ्रष्टाचारियों से एक-एक पाई की वसूली की जाएगी
क्या कारण है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी इतने बड़े भ्रष्टाचार पर मौन साधे हुए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी की गारंटी है। भ्रष्टाचारियों से एक-एक पाई की वसूली की जाएगी। उस गारंटी को हम निभा रहे हैं. ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को लेकर बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि उनका गठबंधन बेमेल है, इसलिए समाजवादी पार्टी के मुखिया पर भी सवाल उठाएंगे ही। विपक्षी दल जब हार जाते हैं तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं।
यूपी में गांधी परिवार के कोटे में गिनी जाने वाली अमेठी व रायबरेली लोकसभा सीट पर प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं को रणनीति के नाम पर सब्र रखने को कहा जा रहा है। प्रत्याशी की घोषणा में देरी को पार्टी अपनी रणनीति बता रही है। वैसे संगठन के स्तर पर अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली में प्रियंका गांधी को ही संभावित प्रत्याशी मानकर चुनाव लड़ने तैयारी चल रही है।
पार्टी के राष्ट्री य महासचिव एवं यूपी के प्रभारी अविनाश पांडेय ने हाल ही में यह स्पष्ट किया कि दोनों सीटों पर प्रत्याशी के बारे में फैसला गांधी परिवार को ही लेना है। यह परिवार संगठन और क्षेत्र की जनभावनाओं से अवगत है। वैसे सूत्रों का कहना है कि अमेठी व रायबरेली संसदीय सीट पर कोई भी फैसला वायनाड (केरल) में मतदान हो जाने के बाद लिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आज तीसरे दिन फैशन शो का आयोजन हुआ. इस फैशन शो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और एमएसएमई मंत्री राकेश सचान मौजूद रहे. इस दौरान खादी से बने वस्त्रों ओर बनारस की साड़ी ओर लखनऊ के चिकन कुर्ती और अन्य डिजाइन के कपड़ों को मॉडलों ने प्रदर्शित किया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गांधी परिवार को आड़े हाथों लिया
वहीं ट्रेड शो में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खादी को लेकर राहुल,अखिलेश और तेजस्वी पर साधा निशाना. मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस कांग्रेस ने बरसों तक गांधी के ब्रांड को बेचकर खाया. उसी ने खादी को रसातल तक पहुंचाया. 1947 से लेकर 2014 तक हजार करोड़ की सेल दिखाया. आज मोदी योगी सरकार में 6.5 हजार करोड़ खादी का सेल हुआ है. लगभग 35000 ग्राम उद्योग का था, जो आज डेढ़ लाख करोड़ से ऊपर का हो गया है. नरेंद्र मोदी ने ग्राम उद्योग को जो खादी गांधी का सपना था. यह नाम तो ले लिए पूरे खानदान ने गांधी गांधी लेकिन गांधी के सपने को कांग्रेस ने चकना चूर दिया.
बंगाल की घटना को लेकर ममता बनर्जी पर गरजे मंत्री
मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि जब मुझे बंगाल की घटना छात्रों के साथ बिहार के छात्र भारत के ही छात्र थे लेकिन ममता बनर्जी के गुंडों ने जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया. वह ममता के असली चेहरे को उजागर करता है. मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं. अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं. तेजस्वी यादव ने बात की, कि नहीं की. आज उन लोगों की जुबान में बर्फ जम गया, किसी का मुंह नहीं खुला.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022