ग्रेटर नोएडा: इस साल शहर को 5 नए बिजली घर मिल जाएंगे। बिजली घरों का काम दिसंबर महीने तक पूरा हो जाएगा। इन बिजली घरों से शहर की जरुरतें पूरी हो जाएंगी। दरअसल, ग्रेटर नोएडा शहर में तेजी से इंडस्ट्री का विस्तार हो रहा है। यहां नई औद्योगिक ईकाइयां लगातार लग रही हैं। ग्रेटर नोएडा डाटा सेंटर हब के रूप में भी विकसित हो रहा है। इसके अलावा यहां पर हज़ारों नए अपार्टमेंट्स बन रहे हैं। जहां अब तक लाखों की संख्या में शिफ्ट हो चुके हैं।
तेजी से बढ़ रही बिजली की ख़पत
ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार लोगों की संख्या बढ़ रही है। यहां बन रहे बहुमंजिला इमारतों में लोगों बड़ी संख्या में शिफ्ट हो रहे हैं। इसके अलावा यहां पर संस्थागत सेक्टर भी बढ़ रहे हैं। जिसके चलते ग्रेटर नोएडा में बिजली की खपत भी तेजी से बढ़ रही है। बिजली की खपत को ध्यान में रखते हुए यहां पर नए बिजली घर बनाए जा रहे हैं।
UPPCL बिजली घरों का कर रहा है निर्माण
UPPCL इन बिजली घरों का निर्माण कर रहा है। 220 केवी के तीन बिजलीघर जलपुरा, डिपो स्टेशन और नॉलेज पार्क-5 में बन रहे हैं। जबकि 132 केवी के दो बिजलीघर सेक्टर-इकोटेक 8 और 10 में बन रहे हैं। इन सभी बिजलीघरों का निर्माण तेजी से चल रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एसीईओ आनंद वर्धन के साथ गुरुवार को इन बिजलीघरों के निर्माण की समीक्षा की। जिसमें यूपीपीसीएल और प्राधिकरण के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के इंजीनियर मौजूद रहे। यूपीपीसीएल की टीम ने प्रत्येक बिजलीघरों के निर्माण की ताजा स्थिति से अवगत कराया। सीईओ ने अगस्त से लेकर दिसंबर तक इन बिजलीघरों का कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024