Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह फिर आग लग गई। पंचशील ग्रीन 1 सोसायटी के पास Zepto कंपनी के स्टोर कंपनी के वेयर हाउस में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कंपनी से निकलते धुएं को देखकर आसपास के लोगों में दहशत का माहौल रहा। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। एहतियात के तौर पर आसपास की कंपनियों को भी खाली कराया गया और सभी कर्मचारियों को बहार निकाला गया।
5 गाड़ियों की मदद से बुझाई जा रही आग
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। वहीं, आग से वेयर हाउस में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत Zepto के स्टोर में लगी आग को फायर ब्रिगेड की 05 गाड़ियों की मदद से बुझाया जा रहा है। धुआं अधिक है लेकिन आग कंट्रोल में है। जेसीबी की मदद से टिन शेड को हटवाया जा रहा है। शीघ्र ही आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया जायेगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024