Noida: लगातार धरना दे रहे किसानों की आखिरकार जीत हुई प्राधिकरण ने किसानों की मांगी मान ली है किसान परिषद का सातवां आंदोलन प्राधिकरण पर 16 जून 2023 से चल रहा था। जिसके मद्देनजर किसानों ने 21 सितंबर को प्राधिकरण की संपूर्ण लॉकडाउन का आह्वान किया था। इसको देखकर प्राधिकरण अधिकारियों के हाथ पैर फूले हुए थे। प्राधिकरण अधिकारियों ने किसान परिषद को वार्ता का निमंत्रण दिया था। जिसे किसानों ने स्वीकार कर लिया था।
बैठक में किसानों के मुद्दे पर बनी सहमति
इसी के तहत मंगलवार को किसान परिषद की मीटिंग अधिकारियों से बोर्ड रूम में 1:00 बजे शुरू हुई। इसमें काफी गमहा गमही के बाद सीईओ लोकेश एम ने कहा कि आपकी मांगे जायज है और हम 10% व 64% 1997 से देने की सहमति जताते हैं। अग्रिम बोर्ड बैठक में इसका निर्णय ले कर के शासन स्तर पर भेजा जाएगा । इसके साथ-साथ आबादी निस्तारण मूल 5 परसेंट के प्लाट, व 5% के प्लाट में कमर्शियल गतिविधि के संबंध में भी सकारात्मक वार्ता रही।
सीईओ ने धरने को किया संबोधित, दिया आश्वासन
इसके बाद किसान नेता सुखबीर खलीफा के अग्रह पर नोएडा सीईओ ने किसानों के धरने को सम्बोधित करते हुए मांगें मानने की बात कही। इसके बाद सर्वसम्मति से किसानों ने धरने को अक्टूबर तक स्थगित करने का निर्णय लिया। किसानों ने अधिकारियों से कहा कि आपको अक्टूबर तक का समय दिया जाता है।
3 महीने से प्राधिकरण के गेट पर धरना दे रहे थे किसान
यदि काम नहीं होते तो किसान परिषद मिनी सचिवालय नोएडा को बंद करने की क्षमता 24 घंटे रखता है। बता देें, सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर पिछले 3 महीने से किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा था, जो अब स्थगित कर दिया गया है।
Grater Noida: दादरी एनटीपीसी पर करीब 1 साल से चल रहा किसानों का धरना डीएम मनीष कुमार वर्मा के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
345 दिनों से चल रहा था किसानों का धरना
करीब 345 दिन चल रहे किसानों के धरने पर शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा पहुंचे। डीएम ने किसानों की सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। डीएम ने किसानों से कहा कि आपके क्षेत्र में कॉलेज, स्थानीय लोगों को रोजगार व अस्पताल की व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा। डीएम के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना स्थगित कर दिया।
45 दिन के लिए धरना स्थगित
किसान नेता राहुल यादव ने बताया कि फिलहाल 45 दिनों के लिए धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद किसानों को थोड़ी सी आस लगी है। जिलाधिकारी ने खुद किसानों के बीच पहुंचकर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
मोटो जीपी रेस में आ रहे सीएम योगी
बता दे कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में दादरी एनटीसीपी पर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुद्ध सर्किट हाउस पर चल रहे मोटो जीपी रेस में शामिल होने आ रहे हैं। जिला प्रशासन यह नहीं चाहता था कि सीएम योगी को पता चले कि जिले में किसानों का धरना प्रदर्शन चल रहा है। इसलिए किसानों के धरने के बीच पहुंचकर मांगे मानने का आश्वासन दिया।
किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो 45 दिन बाद फिर से धरना शुरू कर दिया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024