जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध,  बांके बिहारी मंदिर में 2 श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत

Mathura: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा और वृंदावन में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। इस बार 26 और 27 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके चलते 25 अगस्त से पुलिस प्लान को लागू कर देगी और 28 अगस्त तक यह प्रभावी रहेगा। जन्मभूमि की ओर टेंपो और ई-रिक्शा को भी प्रतिबंधित किया जाएगा। एसपी यातायात मनोज कुमार यादव ने बताया कि ट्रैफिक प्लान इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है कि शहर के वीचोबीच स्थित जन्मभूमि के कम से कम दो किमी के दायरे में वाहनों का प्रवेश न हो, ताकि श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने बताया कि रोडवेज बसों को भी औद्योगिक क्षेत्र/जयगुरुदेव एनएच-19 होकर मालगोदाम तक आवागमन करेंगे।

भीड़ प्रबंधन की सुनवाई 28 को
बिहारी कॉरिडोर के अभाव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ने वाली भीड़ के प्रबंधन को लेकर चल रही सुनवाई बुधवार को नहीं हो सकी। अब मामले की सुनवाई 28 अगस्त को होगी। मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति राम मनोहर मिश्रा की खंडपीठ ने सरकार से पूछा है कि जन्माष्टमी पर उमड़ने वाली अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने की क्या योजना है। हालांकि, सरकार की ओर से इससे पहले भी कार्ययोजना पेश में गई थी, लेकिन अदालत उससे संतुष्ट नहीं थी।

बांकेबिहारी मंदिर में दो श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत
वहीं, वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में बुधवार रात दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। मंदिर में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। बांके बिहारी मंदिर में बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ थी। लेकिन  अधिक पैदल चलने और उमस होने के चलते मैनपुरी की सुमन (35) और बस्ती जिले के कृष्णा सिंह (70) की तबीयत बिगड़ गई।

By Super Admin | August 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1