महिला की घिनौनी करतूत, बच्चा नहीं हुआ... तो अस्पताल से कर लिया बच्चा चोरी

नोएडा: 8 दिन बाद ESI हॉस्पिटल से गायब नवजात शिशु की पुलिस ने तलाश कर ली है। नवजात की चोरी करने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 300 सीसीटीवी को खंगालने के बाद पुलिस को ये बड़ी सफलता हाथ लगी।

परिवार के तानों से बचने के लिए महिला ने बच्चे को चुराया

आरोपी महिला ने बताया कि उसे बच्चा नहीं था। जिसके चलते उसके ससुराल वाले उसे ताना मारते थे। जिससे वो परेशान होकर इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई और बच्चे के चोरी का गलत कदम उठाया। वहीं बच्चा मिलने के बाद पुलिस कमीश्नर लक्ष्मी सिंह परिवार का हालचाल जानने पहुंचीं । जहां परिवार वालों ने पुलिस कमिश्नर का आभार जताया।

नवजात की तलाश में जुटी थी 7 टीम

सेक्टर-24 स्थित ईएसआई हॉस्पिटल से नवजात को महिला ने चुराया था। जिसके बाद उसके परिजनों का हाल बेहाल था। शुरू में नवजात की तलाश के लिए 2 टीम को तैनात किया गया था। सफलता नहीं मिलने पर पुलिस कमिश्नर ने 7 टीमों का गठन किया। जिन्होंने नवजात को तलाशने के लिए दिन रात एक कर दिया। इस दौरान पुलिस को 8 दिन लग गये। चोर तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम को लगभग 300 सीसीटीवी को खंगालना पड़ा।

By Super Admin | June 02, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1