पेट दर्द होने पर पति-सास और ननद ने बहू को खिला दिया जहर, पहली शादी की बात छिपाने पर प्रताड़ना

Noida: नोएडा में एक महिला को पहली शादी की बात पति से छिपाना भारी पड़ गया। यह बात पता लगने के बाद पति को पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इतना ही नहीं बेटी की दूसरी शादी की बात छिपने पर ससुराल पक्ष के लोगों से 10 लख रुपए की डिमांड कर डाली। वहीं, पति की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने कुछ दिनों पहले जहर खा लिया था। वहीं विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एडीसीपी के निर्देश पर केस दर्ज
ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के सुनपुरा गांव निवासी महिला का आरोप है कि उसके पति, सास और ननद समेत अन्य लोगों ने मिलकर जबरन जहरीला पदार्थ खिलाया था। पीड़िता अपने परिजननों के साथ एडिशनल डीसीपी कार्यालय पहुंची थीं। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ईकोटेक 3 कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

10 लाख रुपये मांग रहे ससुराली
जानकारी के अनुसार, दादरी क्षेत्र के खंडेरा गांव के रहने वाले जतनवीर ने अपनी बेटी कोमल की शादी 23 दिसंबर 2023 में सुनपुरा गांव के रहने वाले एक युवक से की थी। कोमल की की यह दूसरी शादी थी। कोमल के पति का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने यह बात उससे छुपाई। वहीं, कोमल के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग 10 लाख रुपये की मांग करने लगे थे। बेटी छह माह की गर्भवती है, लेकिन ससुराल के लोग अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। पीड़िता का आरोप है कि 7 जून को उसके पेट में दर्द हुआ तो पति, सास व ननद ने जहरीला पदार्थ जबरन पिला दिया। जब वह चिल्लाने लगी तो पति ने ही उसे गाजियाबाद की एक अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के बाद वह ठीक हो पाई। अस्पताल में भी ससुराल के लोग उनके परिजनों से से 10 लाख रुपये की मांग करते रहे।

By Super Admin | July 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1