Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में सुबह-सुबह युवक और युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव के पास मोटरसाइकिल और एक बैग भी मिला है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। प्रथम दृष्टया दोनों प्रेमी और प्रेमिका थे और आत्महत्या की है। वहीं, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बुलंदशहर के रहे वाले थे प्रेमी युगल
नोएडा पुलिस कमिश्ररेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना दादरी क्षेत्र में ओवरब्रिज के बगल झाड़ियों में युवक-युवती का शव मिला है। सूचना पर तत्काल अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीणा और डीसीपी ग्रेटर नोएडा मय फोर्स व फोरेसिंक टीम/ डॉग डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पर मौजूद है। फोरेसिंक टीम के द्वारा घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान आस-पास उल्टियां होना पाया गया है। प्रथम दृष्टया जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है। युवक-युवती बुलन्दशहर के रहने वाले हैं। दोनों के परिजन भी मौके पर आ गए हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024