नोएडा में खुला डॉग पार्क, यहां पर आपके पालतू के लिए है ये चौकाने वाली सुविधाएं...

नोएडा: शहर में देश का पहला डॉग पार्क खुल गया। इस पार्क में पालतू कुत्तों के लिए विशेष सुविधाओं का इंतज़ाम किया गया है। नोएडा के सेक्टर-37 में डॉग पार्क खोला गया है। इस पार्क के संचालन की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण के जिम्मे है।

देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क

डॉग पार्क को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये देश का सबसे बड़ा डॉग पार्क है। हालांकि, देश का सबसे पहले डॉग पार्क हैदराबाद में खुला था. नॉर्थ इंडिया का पहला डॉग पार्क चंडीगढ़ में है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा उत्तर प्रदेश में पहला डॉग पार्क खोलने की पहल को पालतू जानवरों के मालिकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि अपने पूल-पार्लर और डॉग फूड सुविधाओं के साथ, पार्क नोएडा में पालतू जानवरों के मालिकों के बीच ये पसंदीदा प्लेस बन जाएगा। निवासियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का नोएडा प्राधिकरण का सराहनीय प्रयास है।

By Super Admin | June 05, 2023 | 0 Comments

आवारा कुत्तों पर कैसे लगेगी लगाम?, गाज़ियाबाद के बाद ग्रेनो वेस्ट में युवक पर कुत्ते का हमला

GREATER NOIDA WEST: आवारा कुत्तों के हमले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन-1 सोसायटी का है। जहां पर आवारा कुत्ते ने एक युवक को अपना निशाना बनाया। कुत्ते के काटने से युवक जख्मी हो गया। जिसे परिवार वाले उपचार के लिए तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक पंचशील ग्रीन वन के एफ-1 टावर में रहने वाला युवक अमित अपनी बाइक साफ कर रहा था। इसी दौरान एक कार के नीचे छिप कर बैठे कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया। जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक कुत्ते ने काट कर उसे जख्मी कर दिया।

महिला पर कुत्ते ने बोला हमला

बताया जा रहा है अमित के पास उसकी भाभी भी खड़ी थी, कुत्ते ने उस महिला पर भी हमला बोल दिया गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सोसायटी के गार्ड ने भागकर महिला को बचा लिया और कुत्ते को वहां से खदेड़ दिया गया।

गाज़ियाबाद में भी दिखा था आवारा कुत्तों का आतंक

आपको बता दें दो दिन पहले गाज़ियाबाद में एक बच्चे की कुत्ते के काटने से मौत हो गई थी। परिवार वालों के मुताबिक करीब डेढ़ महीने पहले आवारा कुत्ते ने बच्चे को काट लिया था लेकिन बच्चे ने ये बात अपने परिजनों से छिपा ली थी। वहीं हाल ही में गाज़ियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के मिर्जापुर में एक आवारा कुत्ते ने डेढ़ साल के बच्चे को घर में घुसकर हमला कर दिया था, जिसमें मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गाज़ियाबाद के ही मिर्जापुर में ही एक आवारा कुत्ते ने दुकान जा रही लड़की पर भी हमला बोलकर घायल कर दिया था।

By Super Admin | September 07, 2023 | 0 Comments

नहीं थम रहे आवारा कुत्तों के हमले, सोसायटी में भी आए दिन घट रही घटनाएं, AOA ने अधिकारियों के सामने रखी ये मांग

Noida: कुत्तों के हमले की घटना अब आम हो चुकी है। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी या फिर सेक्टर से कुत्तों के हमले की सूचना आती रहती है। गाज़ियाबाद में कुत्तों के हमले एक नाबालिग की जान चली गई थी, इसके बावजूद अधिकारी इसे लेकर संज्ञान लेते नजर नहीं आ रहे हैं। सोमवार को सेक्टर-51 स्थित जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की।

प्राधिकरण के नियमों का भी नहीं हो रहा पालन

जेपी अमन सोसायटी के निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात की और आवारा कुत्तों की समस्या को उनके सामने रखा। निवासियों ने बताया कि 100 से ज्यादा आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। आए दिन ये कुत्ते किसी ना किसी पर हमला भी बोल देते हैं। जिसके चलते लोग डरे हुए हैं।

'सोसायटी में बच्चे खेलने भी नहीं निकलते'

प्राधिकरण में अपनी समस्या को लेकर AOA अध्यक्ष और सोसायटी निवासी पहुंचे थे। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि आवारा कुत्तों का खौफ इतना है कि बच्चे सोसायटी में भी खेलने नहीं निकलते। कुछ दिन पहले इसी सोसायटी में रहने वाले एक रिटायर्ड IAS अधिकारी को भी आवारा कुत्तों ने निशाना बनाया था।

गाज़ियाबाद की घटना से भी नहीं ले रहे सबक

पिछले महीने गाज़ियाबाद में आवारा कुत्तों ने एक नाबालिक को अपना निशाना बनाया था। जिसकी बाद में मौत भी हो गई थी। आवारा कुत्तों की समस्या अब गंभीर होती जा रही है। बावजूद इसके अभी तक इससे कैसे निजात पाया जाए, इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

By Super Admin | September 18, 2023 | 0 Comments

VIDEO VIRAL: कुत्ते का पोस्टर सोसाइटी से हटाने पर भड़की महिला, भाजपा नेता का कॉलर पकड़कर लगाए थप्पड़

Noida: सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ एवन्यू सोसाइटी में कुत्ते को लेकर हुए विवाद में एक महिला ने भाजपा कार्यकर्ता का कॉलर पकड़कर अभद्र व्यवहार करने और थप्पड़ मारा. पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक सोसाइटी में दीपावली रिपयार का काम को लेकर चल रहा है. वहीं, सोसाइटी के दीवारों पर महिला ने कुत्ते के गायब होने का पोस्टर लगाया था. जिसे हटाने पर महिला ने युवक थपड़ो की बरसात पर कर दी. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

मरम्म्त के चलते दीवार से हटाए गये पोस्टर


पीड़ित नवीन मिश्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गोल्फ एवन्यू सोसाइटी के फ्लैट नंबर F-1407 में रहने वाली आशी सिंह ने सोसाइटी में जगह-जगह पर अपने खोए हुए कुत्ते की सूचना के पोस्टर लगभग 4 दिन से लगा रखे थे. जबकि सोसाइटी में रखरखाव और रिपेयर का कार्य दिवाली से पहले कराया जा रहा है. आशी सिंह द्वारा लगाए गए पोस्टर के कारण दीवारों में खरोच और पेंट खराब हो रहा था. जिसकी वजह से इसकी सूचना सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने AOA टीम को दी. AOA टीम के निर्णय के बाद इन पोस्टर को हटाने का आदेश रखरखाव एजेंसी को दिया गया और इन्होंने उन पोस्टर को हटवा दिया.

जान से भी मारने की भी धमकी दी

नवीन मिश्रा ने कहा कि उसकी छवि को धूमिल करने के लिए आशी सिंह व अन्य द्वारा 20 सितंबर को शाम 8:10 पर मेरे ऊपर गेट के पास हमला किया. इसके साथ ही देकर महिला ने केस लगवाने की धमकी देकर मुझे मुझे थप्पड़ पर थप्पड़ मारती रही. जाते वक्त जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तेरी नेता नगरी बंद कर देंगे. नवीन ने बताया कि महिला शाम को पार्क में टहलता देखकर उसके पास आई और कालर पड़कर बाल नोच करके मारना शुरू कर दिया और गालियां देने लगी. हमारे सभी सहयोगी साथियों ने भी इस घटना को देखा और शांत रहे. क्योंकि महिला होने के कारण अगर कोई कुछ कहता तो यह उसको भी झूठे मुकदमे में फसाने के लिए प्रयास करती.

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर हुआ हंगामा, वीडियो वायरल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक एक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर बवाल हो गया। दरअसल एक युवक कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जाना चाह रहा था। इसी बात को लेकर सोसाइटी के गार्ड और कुत्ते के मालिक में बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

बच्चों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा था

दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के सातवें एवेन्यू सोसायटी के आई टावर में पालतू कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर हंगामा हो गया। लिफ्ट में मौजूद बच्चा कुत्ते के अंदर देखकर डर गया फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट से ले जाने के लिए जिद करता रहा।

गार्ड और महिला ने किया युवक का विरोध

इस पर सोसाइटी की महिला और सुरक्षाकर्मी ने इसका विरोध किया लेकिन युवक अपनी बात पर अड़ा रहा। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।

कुत्ते को देखकर बच्चा चीखने और चिल्लाने लगा

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक अपने कुत्ते को घुमा कर वापस ला रहा था। वह अपने कुत्ते को लिफ्ट से अपने फ्लैट में ले जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाता है। जैसे ही लिफ्ट खुलता है तो कुत्ता भौंकने लगता है और लिफ्ट में सवार एक बच्चा डर जाता है और चिल्लाने लगता है। जिसका सोसाइटी की महिला और गार्ड ने विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

By Super Admin | September 27, 2023 | 0 Comments

पिटबुल कुत्ते ने स्ट्रीट डॉग पर किया हमला, वीडियो वायरल


Noida: नोएडा में आवारा कुत्तों के साथ तब विदेशी नस्ल के कुत्ते का आतंक दिखा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सेक्टर 53 की घटना

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के सेक्टर 53 में एक व्यक्ति अपने पिटबुल कुत्ते को घुमा रहा था रहा था। तभी पिटबुल ब्रीड का कुत्ता मलिक के चंगुल से छूटकर एक स्ट्रीट डॉग पर हमला कर दिया। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग का गर्दन नोचा

वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि पिटबुल स्ट्रीट को पकड़ कर उसकी गर्दन नोच रहा है। वहीं पिटबुल का मालिक बेबस होकर देख रहा है। बता दे इसके पहले भी आवारा कुत्तों ने हमला करके कई लोगों को घायल कर चुके हैं।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

संभलकर! इस नस्ल के कुत्ते बेहद ख़तरनाक, नोएडा के बाद मेरठ से आई डरावनी तस्वीर

पिटलबुल नस्ल के कुत्ते कितने खतरनाक हो सकते हैं, इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि इस प्रजाति का डॉग किसी भी जानवर या इंसान पर जानलेवा हमला कर सकता है। नोएडा के बाद पिटबुल डॉग नस्ल के कुत्ते ने एक नौ साल के बच्चे पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है सैनिक विहार के बी ब्लॉक में बीते 6 अक्टूबर को इब्राहिम नाम के 9 साल के बच्चे पर हमला बोल दिया। कुत्ते के हमले से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

कुत्ते के मालिक पर मुकदमा दर्ज

मेरठ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में कुत्तों के हमले की घटना लगातार बढ़ रही है। मेरठ में बच्चे पर हुए पिटबुल डॉग के हमले की शिकायत परिजनों ने थाने में की। जिसके बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं कुत्ते के लगातार बढ़ रहे हमले की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम में भी की। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद नगर निगम की टीम ने पिटबुल को अपने कब्जे में लेकर शंकर नगर फेस-टू में स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर भेज दिया।

नोएडा में भी पिटबुल डॉग का हमला

नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-53 में पिटबुल डॉग के हमले की खबर सामने आई। यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें पिटबुल डॉग ने स्ट्रीट डॉग कुत्ते पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है इस पिटबुल ने स्ट्रीट डॉग कुत्ते पर उस वक्त हमला बोला था, जब उसका मालिक उसे कहीं घुमाने ले जा रहा था। इसी दौरान पिटबुल नस्ल के इस कुत्ते ने मालिक से खुद को छुड़ाकर स्ट्रीट डॉग को अपना निशाना बनाया। जिसका अब वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

कुत्ते को खाना खिलाने पर भिड़ी दो महिलाएं, तू-तू...मैं-मैं के बाद हाथापाई, वीडियो वायरल


Noida: सोसाइटियों में आए दिन कुत्ते को लेकर विवाद सामने आ रहे हैं। अब कुत्ते को खाना खिलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सेक्टर 40 का बताया जा रहा है।

रविवार रात की घटना

जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 40 स्थित पार्क में रविवार की रात स्ट्रीट डॉग को एक महिला खाना खिला रही थी। वहीं, एक युवक और महिला ने ऐसा करने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद विदा बढ़ गया तो हाथापाई भी हुई। इसका वीडियो पास में खड़े किसी व्यक्ति ने बना लिया और वायरल कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि पार्क और अन्य जगह कुत्तों का खाना खिलाया जाता है। जिसके वजह से कुत्ते यहां मडंराते रहते हैं और लोगों में भय बना रहता है। इसी बात को लेकर झड़प हुई।

By Super Admin | October 10, 2023 | 0 Comments

श्री राधा स्काई गार्डेन सोसाइटी में आवारा कुत्ते ने बच्चे पर किया हमला, सीएम योगी से की शिकायत

Greater Noida West: गौतमबुद्ध नगर में आवारा कुत्तों का आतंक है। जहां एक तरफ सोसाइटियों में कुत्ते को लेकर आए दिन बवाल हो रहा है, वहीं आवारा कुत्ते आम लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में बिरसख थाना क्षेत्र में स्थित श्री राधा स्काई गार्डेन सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया। सोसाइटी के लोगों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से उठाई है। इसके साथ ही सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को भी शिकायत दी है।

मुख्यमंत्री जी कब रुकेगा आवारा कुत्तों का आतंक?

सोसाइटी के एक यूजर ने X पर पोस्ट किया है कि हम सभी को एक बहुत ही गंभीर समस्या के बारे में अवगत कराना चाहते हैं। हमारी सोसाइटी में लगातार स्ट्रे डॉग्स हमारे बच्चों और निवासियों पर हमला कर रहे हैं। आज सोसाइटी के निवासी गौरव जैसवाल T-12 के बेटे के साथ एक घातक हमला हुआ है। कुत्तों के झुंड ने बच्चे के पर जानलेवा हमला कर दिया। बच्चा बहुत तेज से चिल्लाया। बच्चे के चिल्लाने पर उसे बचाने की कोशिश की गई। फ़िर भी एक कुत्ते ने काट ही लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कब इन आवारा कुत्तों का आतंक सोसाइटी में थमेगा? सोसाइटी के लोगों ने आवारा कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।


सीएम योगी के नाम लिखा पत्र

सोसाइटी के लोगों ने सीएम योगी के नाम लिखे पत्र में कहा है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। उससे ज्यादा इसके सरगना तथाकथित फर्जी कुत्ता प्रेमी गैंग ने गंध मचा रखा है. अगर हालात पर काबू नहीं किए गए तो लोगों को सोसाइटी से पलायन करना पड़ेगा।

By Super Admin | October 14, 2023 | 0 Comments

हैवानियत! प्रॉपर्टी डीलर ने फीमेल डॉग से किया रेप, पड़ोसियों ने देखा तो तीसरी मंजिल से फेंका

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में हैवानियत की हदें पार करने वाला मामला सामने आया है। बीटा टू थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर ने फीमेल डॉग को ही हवस का शिकार बना डाला। पड़ोसियों के शोर मचाने पर प्रॉपर्टी डीलर कुत्ते को तीसरी मंजिल से फेंककर फरार हो गया। तीसरी मंजिल से फेंकने के कारण फीमेल डॉग घायल हो गई। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

फीमेल डॉग के साथ बालकनी में कर रहा था रेप


दरअसल, सेक्टर अल्फा टू में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 अक्टूबर की रात लगभग 12 बजे पड़ोस में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ने गली में रहने वाली फीमेल डॉग के साथ रेप किया। बालकनी में फीमेल डॉग के साथ रेप करते पड़ोसी अशोक शर्मा ने देख लिया था। जब उन्होंने शोर मयाया तो प्रॉपर्टी डीलर ने कुत्ते को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


महिला ने बताया कि जब सोसायटी के अन्य लोग आरोपी के घर पहुंचे तब तक वह फरार हो चुका था. कुत्ते को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत धारा 377 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

By Super Admin | October 27, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1