योगी राज में कर रहे थे डॉक्टर मनमानी, एक झटके में निकल गयी सारी हेकड़ी, कैमरे में कैद हुई वारदात !

नोएडा के जिला अस्पताल में डॉक्टरों और लैब टेक्नीशियनों का नया कारनामा देखने को मिला है. डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन
अब अपनी करतूतें छिपाने के लिए कैमरों पर टेप लगाते नजर आए. दरअसल शासन की ओर से जिला अस्पताल में CCTV कैमरे लगाए गए हैं. ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि मरीजों को इलाज और दूसरी सुविधाएं किस तरह दी जा रही हैं.

सर्जन का CCTV कैमरे पर टेप लगाते वीडियो वायरल
मगर उनपर नजर रखी जाए ये डॉक्टरों और लैब टेक्नीशियनों को गंवारा नहीं है. इसलिए जिला अस्पताल में लगे CCTV कैमरों पर सर्जन टेप लगाते नजर आए. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिला अस्पताल के सर्जन की हरकत दूसरे CCTV कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद शासन ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है.

शासन ने मामले का लिया संज्ञान
शासन ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल से डॉक्टर का नाम और घटना की CCTV फुटेज मांगी है. मिली जानकारी के अनुसार दूसरे फ्लोर पर पैथोलॉजी विभाग के हैं डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन ने इस हरकत को अंजाम दिया है. अब देखना होगा कि शासन की इस कार्रवाई का अन्य डॉक्टरों और कर्मचारियों का कितना असर होता है.

By Super Admin | September 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1