किसानों के आंदोलन से जनता परेशान, जाम से मचा चारों ओर 'त्राहिमाम'

दिल्ली पुलिस ने किसानोंके ‘दिल्लीचलो’ मार्चको देखते पुलिसहाईअलर्टपरहैऔर इसलिएशहरमेंएकमहीनेकेलिए धारा-144 लागूकरदीहै। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने लोगों को परेशानी से बचाने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की.

उत्तरभारतकेकईकिसानसंगठन सरकार सेअपनीमांगोंकोपूरा करवाने के लिए आजदिल्लीके लिए कूचकरनेवालेहैं।किसान संगठन दिल्ली पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। इसके लिए दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है और इसी के चलते शहर में एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है।

किसान मार्च के लिए पुलिस की तैयारी

पुलिस ने किसानों के इस मार्च को रोकने के लिए दिल्ली के बॉर्डर को सील कर दिया है। इसके अलावा गाजीपुर, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और लोहे के कंटीले तारों को लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। बता दें कि किसानोंके इस ‘दिल्ली चलो’ मार्च को रोकने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने कल यानी की सोमवार रात को पांच घंटे से ज्यादा समय तक बैठक की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इसबैठकके बारे में जानकारी देते हुए किसान ने कहा कि किसान मंगलवार से ‘दिल्ली मार्च’ को शुरू करेंगे।

दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन से लोगों को आने-जाने में परेशानी ना हो इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है।इसलिए आपको भी घर से बाहर निकलने से पहले ये एडवाइजरी देख लेनी चाहिए, ताकि आपको किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।

ट्रैफिक एडवाइजरी में पुलिस ने कहा है कि,नेशनल हाईवे 44 सेसोनीपत, पानीपत, करनाल की तरफ जाने वाली अंतरराज्यीय बसें आईएसबीटी से मजनूं का टीला सेसिग्नेचर ब्रिज होकर खजूरी चौक से होते हुए लोनी बॉर्डर और खेकड़ा के रास्ते केएमपी तक जाएंगी।

इन रास्तों से पानीपत और सोनीपत जाएं 

इस एडवायजरी में कहा गया है कि एनएच-44 से सोनीपत, पानीपत, करनाल की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को एन-44 चौराहे पर हरीश चंद्र अस्पताल चौराहे से बवाना रोड क्रॉसिंग से बवाना चौक तक निकास संख्या-2 से जाने के लिए बोला गया है।

इसमें ये भी कहा गया है कि, ‘बहादुरगढ़, रोहतक की तरफी जाने वाले वाहन बाहरी रिंग रोड से मुकरबा चौक से मधुबन चौक होते हुए भगवान महावीर रोड से रिठाला होकर कंझावला रोड-कराला टी-प्वाइंट तक कंझावला चौक से जोणती गांव से जोणती बॉर्डर/निजामपुर बॉर्डर तक जाकर हरियाणा के गांव बामनोली में जा सकते है।

By Super Admin | February 13, 2024 | 0 Comments

Delhi Air Pollution: 9 साल बाद दिल्लीवालों ने ली साफ हवा में सांस, जानें AQI

जीने के लिए जहां एक तरफ रोटी, कपड़ा और मकान जरूरी होता है तो दूसरी ओर साफ हवा में सांस लेना भी उतना ही जरूरी होता है. ऐसे में देश की राजधानी दिल्ली में इस साल फरवरी के महीने में पिछले नौ सालों के मुकाबले में सबसे ज्यादा साफ हवा दर्ज की गई है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, इस साल (2024) फरवरी महीने में एक्यूआई 200 से कम दर्ज किया गया है. जबकि बारिश भी 2013 के बाद इस बार फरवरी में ही सबसे ज्यादा हुई है.

CPCB की रिपोर्ट
सीपीसीबी की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में फरवरी माह में AQI 293, 2017 में 267, 2018 में 235, 2019 में 242, 2020 में 240, 2021 में 281, 2022 में 237 और 2024 में 223 दर्ज किया गया है. बड़ी बात ये है कि फरवरी में एक भी दिन ऐसा नहीं गया है, जब वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से ज्यादा हो.

AQI की श्रेणी
अब हम आपको बताते है कि कब एक्यूआई अच्छा और कब सबसे खराब होता है. कहा जाता है कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई अच्छा होता है, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 के बीज मध्यम, 201 और 300 के बीच खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच गंभी माना जाता है. जबकि अगर एक्यूआई 500 से ऊपर होता है तो उसे गंभीर प्लस में माना जाता है.

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, अब हर महिला को मिलेंगे एक हजार रुपये महीना

Delhi: लोकसभा चुनाव आने वाले है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां लगातार अपना-अपना दम-कम दिखाने में जुटी हुईं है. इसी कड़ी में दिल्ली की केजरीवाल सरकान ने एक बड़ा एलान किया है. दिल्ली सरकार ने हर बालिग महिला को हर महीन एक हजार रुपये देने का एलान किया है. इस बात की जानकारी सोमवार को दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने विधानसभा में बजट के दौरान दी. उन्होंने बजट 2-14-25 पेश करते हुए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का एलान किया है.

बजट की खास बात
बता दें कि, इस योजना के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को हर माह एक हजार रुपये दिए जाएंगे. वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार को 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. इस दौरान शिक्षा के लिए 16000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इतना ही नहीं बल्कि अगले साल दिल्ली सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना योजना शुरू करेगी. जिसके तहत हर महीने 18 साल से बड़ी उम्र की महिलाओं को ₹1000 मिलेंगे. जबकि बुजुर्ग तीर्थ यात्रा के लिए 80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

सीएम का ट्वीट
आपको बता दें कि, इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि दिल्ली की महिलाओं के लिए आज एक बड़ी घोषणा हुई है। महिला सशक्तिकरण की ओर यह कार्यक्रम दुनिया की सबसे बड़ी योजना बनेगी। अब महिलाओं को पैसों के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा। हर महिला को एक हजार रुपये मिलेंगे। जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर होगी.

वहीं, अगर जीएसडीपी की बात करें तो साल 2014-15 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपये थी. पिछले दस साल में लगभग ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हुई. फिर 2014-15 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपये थी. 2023-24 में ये 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है.

By Super Admin | March 04, 2024 | 0 Comments

पिता ने चार बेटियों संग किया सुसाइड, बदबू आने पर पुलिस ने तोड़ा दरवाजा, सड़ी हुई हालात में मिली लाशें!

देश की राजधानी दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां पर पिता ने अपनी 4 बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली है। एक साल पहले ही मृतक की पत्नी की मौत हुई थी। जिसके बाद से बेटियों की पूरी जिम्मेदारी पिता पर आ गई थी। जब मकान से बदबू आने लगी, तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है।

सामूहिक खुदकुशी के पहले मृतक ने की थी जितिया पूजा!

दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में बुराड़ी में सामूहिक खुदकुशी जैसा मामला सामने आया है। जहां पर वसंतकुंज के रंगपुरी गांव में पिता ने अपनी चार दिव्यांग बेटियों के साथ जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चारों बेटियां एक कमरे में एक ही बैड पर मृत मिली। वहीं, पिता दूसरे कमरे में बैड पर मृत मिला। मृतक की पहचान हीरालाल के तौर पर हुई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक ने सामूहिक खुदकुशी जैसा कदम उठाने से पहले जितिया पूजा भी की थी। शवों के पास से पुलिस को सल्फास की गोलियां और कमरे के डस्टबिन में जूस के टेट्रा पैक और पानी की बोतल मिली थी।

दिव्यांग थीं चारों बेटियां

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कारपेंटर का काम करके 25 हजार रुपए कमाने वाले हीरालाल की चारों बेटियां दिव्यांग थीं। जिसमें नीतू (18), निशि(15), नीरू (10) और निधि (8) की थी। पुलिस की शुरुआती जांच में इस बात का खुलासा हुआ चारों बेटियां दिव्यांग होने की वजह से चलने फिरने में असमर्थ थीं। एक बेटी को आंख से दिखता नहीं था और एक को चलने की में दिक्कत थी।

एक साल पहले हुई थी पत्नी की मौत

मृतक की पत्नी की मौत महज एक साल पहले ही कैंसर से हुई थी। पत्नी की मौत के बाद बेटियों की देखभाल की जिम्मेदारी हीरालाल के ऊपर आ गई थी। जिसके चलते वो नौकरी पर भी टाइम से नहीं जा पा रहा था। उसे स्पाइनल इंजुरी अस्पताल से छह महीने पहले नौकरी से निकाल दिया था। शुरूआती जांच में पता चला है कि बेटियों की देखभाल के अलावा वो बहुत ज्यादा आर्थिक तंगी से भी परेशान था। वसंतकुंज साउथ थाना पुलिस मेडिकल बोर्ड पांचों शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है। मृतक के संबंधियों ने बताया कि पत्नी की मौत के हीरालाल ने पारिवारिक मामलों में रुचि लेना बंद कर दिया था। वो हमेशा किसी न किसी अस्पताल में अपनी बेटियों के ईलाज में बिजी रहता था।

जब आई बदबू तो किया गया पुलिस को सूचित

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने मीडिया को बताया कि दिल्ली के वसंत कुंज इलाके के रंगपुरी गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर पड़ोसियों द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद हुआ। घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से अंदर से बंद घर का दरवाजा तोड़ा तो पांच सड़े गले शव दो बैड पर अलग-अलग कमरे में पडे़ हुए थे।

By Super Admin | September 28, 2024 | 0 Comments

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे आए सामने, जानिए कैसे हुआ था हादसा और 3 छात्रों की मौत का कौन जिम्मेदार?

New Delhi: राजेंद्र नगर के राव आईएएस स्टडी सेंटर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद सियासत भी तेज हो गई है। कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई की मां होने लगी है। हालांकि इस हादसे के पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि शनिवार को तेज बारिश हुई और बाहर मुख्य सड़क पर पानी भरने लगा था। देखते ही देखते सड़क पर करीब चार फीट तक पानी जमा हो गया। इस दौरान मुख्य रोड से गाड़ियां गुजरीं तो स्टडी सेंटर का स्लाइडिंग डोर टूट गया था। इस समय बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में करीब 35 छात्र-छात्राएं थे।

पानी में करंट उतरने से हुआ हादसा
पानी स्टडी सेंटर की पार्किंग में घुसा और नीचे बेसमेंट में जाने लगा। शुरु में छात्रों को लगा कि थोड़ा बहुत पानी है, लेकिन पानी की रफ्तार बहुत तेज होने से छात्र घबरा गए। इसी समय कुछ स्पार्किंग हुई और स्टडी सेंटर की बत्ती गुल हो गई। अंधेरा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। छात्र टेबल पर चढ़ गए। वहीं, बेसमेंट का दरवाजा भी बायोमैट्रिक था, जिसे खोलने में दिक्कत हुई। बाद में शीशे के दरवाजे को तोड़कर छात्र निकले। लेकिन निकलते-निकलते 17-18 छात्र बेसमेंट की सीढि़यों के पास फंस गए थे। सूचना मिलने के बाद बचाव दल ने पहले नीचे उतरकर बाद में रस्सियों की मदद से उनको निकाला।


गंदा और काला पानी की वजह से रेस्कयू में हुई दिक्कत
दमकल विभाग के डिविजनल ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा के मुताबिक, मेन गेट टूटते ही पानी तेजी से बेसमेंट में घुसा और छात्र पैनिक हो गए। पानी में करंट के डर से टेबल पर चढ़ गए। अंधेरा होने पर छात्र अंदर ही भटक गए थे। बेसमेंट में लाइब्रेरी के अलग-अलग केबिन बने थे। ऐसे में छात्र अंधेरा और रास्ता न होने के कारण वहीं फंस गए थे। करीब 14 छात्रों को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान मामूली चोटें लगीं। उन्होंने बताया कि शुरुआत में दो छात्राओं का शव निकाला। इसके बाद करीब एक बजे जेएनयू के छात्र नेविन का शव पानी से बाहर निकाला गया था। अधिकारियों के मुताबिक पांच मिनट के भीतर ही करीब 10-11 फीट गहरे बेसमेंट में पानी भर चुका था। पानी गंदा और काला होने की वजह से गोता लगाने में भी दिक्कत हो रही थी।

हादसे का वीडियो आया सामने
वहीं, हादसे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि सड़क पर चार फुट से ज्यादा पानी भरा है। इस पानी से कुछ ठेले वाले और बाइक वाले वहां से निकल रहे हैं। इस बीच हरे रंग की एक बड़ी गाड़ी वहां से गुजरती है तो पानी की लहर उठती है और स्टडी सेंटर का गेट गिर जाता है। गेट के गिरते ही सड़क पर मौजूद पानी किसी बांध के टूटने की तरह अंदर जाता हुआ दिख रहा है।

स्टडी सेंटर की फायर एनओसी रद्द
वहीं, हादसे के बाद राव आईएएस की फायर एनओसी को रद्द कर दिया है। दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि इमारत की छानबीन के बाद फायर एनओसी दी गई थी। लेकिन मालिक ने एनओसी नियमों का उल्लंघन करते हुए बेसमेंट में लाइब्रेरी बना दी और हादसा हुआ। फायर एनओसी को वापस लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए लिखा गया है।

उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। डिवीजनल कमिश्नर से मंगलवार तक जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी है। उपराज्यपाल ने संबंधित एजेंसी, विभाग के साथ कोचिंग सेंटर को भी दोषी बताते हुए आप सरकार पर भी निशाना साधा।

पांच आरोपी गिरफ्तार
राव आईएएस स्टडी सेंटर में हुए हादसे के मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें कार चालक भी शामिल है, जो बारिश के दौरान तेज रफ्तार कार लेकर गया था। इसके अलावा बेसमेंट का मालिक भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अदालत ने दोनों आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद राव आईएएस कोचिंग के मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बिल्डिंग मैनेजमेंट, ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल करने वाले निगमकर्मियों और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

By Super Admin | July 29, 2024 | 0 Comments

तिहाड़ जेल का नायक सोशल मीडिया पर बना 'खलनायक', पिस्टल लहराई तो उठे सवाल!

दिल्ली के तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। इस वीडियो में जेलर दीपक शर्मा हाथ में पिस्टल लेकर संजय दत्त स्टारर फिल्म के गाने 'नायक नहीं... खलनायक है तू' पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। पिस्टल वाला डांस कैमरे में कैद हो गया और वायरल भी हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेलर दीपक शर्मा की ये पिस्टल लाइसेंसी है। लेकिन बताया जा रहा है कि पिस्टल लाइसेंसी होने पर भी तिहाड़ जेल प्रशासन उन पर सख्त एक्शन ले सकता है।

जेलर ने किया 'नायक नहीं... खलनायक है तू' गाने पर डांस

जेलर दीपक का वायरल वीडियो असल में भाजपा की निगम पार्षद के पति की जन्मदिन पार्टी के दौरान का बताया जा रहा है। जहां मस्ती करते-करते दीपक शर्मा ने कानून को अपने हाथ में ले लिया और पिस्टल हाथ में लेकर दोस्तों संग डांस भी करने लगे। उस पर गाना भी संजय दत्त की फेमस फिल्म खलनायक का- 'नायक नहीं... खलनायक है तू' है।

आप भी देखिए वीडियो

जानकारी के मुताबिक, ये बर्थडे पार्टी सीमापुरी थाने के पास हुई थी। जिसको लेकर सवाल किए जा रहे हैं कि क्या दीपक शर्मा को अपनी सुरक्षा के लिए सरकारी हथियार मिला हुआ है? जब कि वो तिहाड़ जेल के अधिकारी हैं। तो दूसरा सवाल ये भी उठ रहा है कि ये लाइसेंसी हथियार है, तो क्या कोई अधिकारी इस तरह से इसका इस्तेमाल कर सकता है?

कौन है जेलर दीपक शर्मा?

वायरल वीडियो को देखकर लोग जेलर दीपक आखिर हैं कौन? ये सवाल पूछ रहे हैं, तो बता दें, जेलर दीपक शर्मा को देखकर साफ पता चलता है कि वो बॉडी बिल्डिंग करते हैं। साथ ही मंडोली जेल के पास उनका घर है। जेलर दीपक सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और जेल की कहानियां बताने में माहिर हैं।

By Super Admin | August 09, 2024 | 0 Comments

काम की खबर: जानिए स्वतंत्रता दिवस के कितने दिन पहले से रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, किसके लिए रहेगी नो एंट्री?

देश इस बार 15 अगस्त 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से दिल्ली में शुरु हो चुकी हैं। 15 अगस्त के दिन दिल्ली के लाल किले पर तिरंगा फहराया जाता है और यहां कई रंगारंग कार्यक्रम, प्रदेशों की झांकियां और परेड भी देखने को मिलती है। इसकी तैयारियां पहले से ही की जाती है। इस साल भी इसकी तैयारियों के लिए दिल्ली तैयार है। जिसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन की गाइडलाइन जारी की गई है।

सुरक्षा की दृष्टि से लिया गया ये फैसला

दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के लिए पर सोमवार (12.08.2024) के रात 10 बजे से मंगलवार (13.08.2024) को कार्यक्रम समाप्ति तक और स्वतंत्रता दिवस परेड के अवसर पर 14 अगस्त की रात 10 बजे से दिनांक 15 अगस्त का कार्यक्रम खत्म होने तक जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली जाने वाले (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टिकोण से दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी तरह की ट्रैफिक समस्या के लिए यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 जारी किया गया है।

ट्रैफिक डायवर्जन से जुड़ी जानकारी

  • चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य प्रवेश करके कहीं और जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोन प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • कालिन्दी कुंज यमुना (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अण्डरपास तिराहा से डायवर्ट किये जायेंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक, पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
  • परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली की ओर जाने वाले वाहन परीचौक से पी-3, कासना, सिरसा से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

By Super Admin | August 10, 2024 | 0 Comments

दिल्ली-NCR में महसूस हुए भूकंप के झटके, पाकिस्तान में था केंद्र, बीते दो हफ्ते में दिल्ली में दूसरी बार हिली धरती

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में धरती पाकिस्तान में आए भूकंप के चलते हिली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 और सेंटर पाकिस्तान बताया जा रहा है। हालांकि, इस भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की बात नहीं सामने आई है।

घरों और ऑफिस से बाहर निकले लोग

दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर समेत कई जिलों में झटके महसूस किए गए. लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, मियांवाली और भक्कर जैसे शहरों पर भी इसका असर महसूस हुआ।

पाकिस्तान था भूकंप का केंद्र

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने कहा कि पाकिस्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था। आपको बता दें, इससे पहले 29 अगस्त को इस्लामाबाद, रावलपिंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

दो हफ्तों में दूसरी बार हिली धरती

दिल्ली-एनसीआर में दो हफ्ते के अंदर ये दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इससे पहले 29 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में धरती हिली थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें पंखे, कुर्सियां ​​और दूसरी चीजें हिलती नजर आ रही थीं। आपको बता दें, बुधवार को आए भूकंप के झटके दिल्ली समेत राजस्थान, चढीगढ़ और भी जगहों पर महसूस किए गए हैं।

By Super Admin | September 11, 2024 | 0 Comments

CM आतिशी ने संभाला मुख्यमंत्री पद, लेकिन खाली छोड़ी सीएम की कुर्सी, बोलीं जैसे 'भरत ने खड़ाऊं रखकर सिंहासन संभाला, मैं दिल्ली संभालूंगी'

राजधानी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने अपना पदभार संभाल लिया है। इस दौरान उनका सीएम की कुर्सी खाली छोड़कर दूसरी कुर्सी पर बैठना चर्चा का विषय बना हुआ है। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने सोमवार को कुर्सी संभालने के बाद कहा कि 'जिस प्रकार भरत जी ने खड़ाऊ रखकर काम किया, वैसे ही वो भी कुर्सी को संभालेंगी'।

सीएम आतिशी ने दिया भरत का उदाहरण

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया है। लेकिन वो मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के जगह दूसरी कुर्सी पर बैठी है। जोकि चर्चा का विषय बन गया है। जिसको लेकर खुद सीएम आतिशी ने कहा कि

'आज मैंने दिल्ली के मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी संभाली है। आज मेरे मन में वो ही व्यथा है जो भरत के मन में थी जब उनके बड़े भाई भगवान श्री राम 14 साल के वनवास पर गए थे, और भरत जी को अयोध्या का शासन संभालना पड़ा था। जैसे भरत ने 14 साल भगवान श्री राम की खड़ाऊं रख कर अयोध्या का शासन संभाला, वैसे ही मैं 4 महीने दिल्ली की सरकार चलाऊंगी…

सीएम की कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार: सीएम आतिशी

कुर्सी चर्चा के बीच ही सीएम आतिशी ने कहा कि ये कुर्सी केजरीवाल की वापसी तक इसी कमरे में रहेगी और इस कुर्सी को केजरीवाल का इंतजार रहेगा। उन्होंने कहा कि 'आज मेरे मन में भरत की व्यथा है। भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कीचड़ उछालने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जबतक दिल्ली वाले उनकी ईमानदारी साबित नहीं करते वो कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और इस्तीफा दे दिया। दिल्ली के लोग दोबारा अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाएंगे।'

सीएम आतिशी ने चुनाव को लेकर कही बड़ी बात

सोमवार को मुख्यमंत्री बनी आतिशी ने अरविंद केजरीवाल और सीएम की कुर्सी को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि 'छह महीने के लिए केजरीवाल को जेल में डाला गया। कोर्ट ने भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को एजेंसी ने दुर्भावना से गिरफ्तार किया। ये कुर्सी अरविंद केजरीवाल की है। मुझे भरोसा है कि फरवरी में होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल को जिताकर फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी। तब तक अरविंद केजरीवाल की ये कुर्सी यहीं रहेगी।'

https://twitter.com/AtishiAAP/status/1838121687583203739

साथ ही उन्होंने कहा था कि अगले चुनाव तक मेरे पास सिर्फ दो काम हैं। पहला, 'दिल्ली के लोगों की भाजपा के षड़यंत्र से रक्षा करना'। दूसरा- 'केजरीवाल को फिर से सीएम बनाना।' आपको बता दें, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। आम आदमी पार्टी के विधायक दल ने केजरीवाल के इस्तीफे के बाद उनकी जगह आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना था। आज सोमवार को आतिशी ने कार्यभार संभाल लिया है।

By Super Admin | September 23, 2024 | 0 Comments

सीएम अरविंद केजरीवाल बोले 'मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा', दिल्ली चुनाव को लेकर कही बात!

दिल्ली से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर सीएम केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कह दी है। आबकारी नीति ‘घोटाला’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रविवार को सीएम केजरीवाल पहली बार आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थे। जहां पहले उन्होंने पार्टी नेताओं- कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके बाद संबोधन के दौरान कहा कि 'मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा।'

'मैं दो दिन बाद CM पद से इस्तीफा दूंगा'

अरविंद केजरीवाल ने संबोधन में कहा कि ‘आज मैं आपके बीच में आया हूं, जनता की अदालत में आया हूं, आपसे पूछने आया हूं कि आप केजरीवाल को ईमानदार मानते हो या गुनाहगार मानते हो, मैं दिल्ली और देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल ईमानदार है या गुनाहगार है। दोस्तों, मैं दो दिन के बाद सीएम की कुर्सी से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे। मैं जनता के बीच में जाऊंगा, गली-गली में जाऊंगा, घर-घर में जाऊंगा, जब तक जनता अपना फैसला न सुना दे कि केजरीवाल ईमानदार है, मैं तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा’।

‘अगर केजरीवाल चोर है तो वोट मत देना’

इसके बाद आगे अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर लगता है कि अरविंद केजरीवाल चोर है, तो आप वोट मत देना। सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘आज से कुछ महीने बाद दिल्ली में चुनाव हैं। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तो मेरे पक्ष में वोट दे देना। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल चोर है तो मेरे को वोट मत देना। आपका एक-एक वोट मेरी ईमानदारी का सर्टिफिकेट होगा। अगर आप मेरे को जिताओगो तो ही मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा’।

By Super Admin | September 15, 2024 | 0 Comments