खेल: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच का वेन्यू बदल दिया गया है। बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला धर्मशाला की जगह इंदौर में खेला जाएगा। दरअसल, हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरे आउटफील्ड का फिर से तैयार किया है। लेकिन उसके बाद यहां पर कोई टेस्ट मैच नहीं खेला गया, जिसे सबसे बड़ी परेशानी की वजह समझा जा रहा है। इसे देखते हुए बीसीसीआई ने धर्मशाला में खेले जाने टेस्ट मैच को इंदौर के होलकर इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है।
खेल: राजस्थान और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2023 का 26वां मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया। टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता और उसने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 154 रन बनाए। LSG की शुरुआत धीमी लेकिन ठीक रही। हालांकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते लखनऊ की टीम स्ट्रगल करते नजर आई। आश्विन और होल्डर की धारदार गेंदबाजी के आगे लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी नतमस्तक दिखे।
लखनऊ की धीमी शुरुआत
काइल मेयर्स और केएल राहुल ने लखनऊ की तरफ से ओपनिंग की। दोनों बल्लेबाजों ने धीमी लेकिन ठोस शुरुआत की। राजस्थान की कसी गेंदबाजी के चलते लखनऊ ने पावरप्ले में सिर्फ 37 रन ही जोड़ पाए।
गेंदबाजों ने दिखाया दम
लखनऊ की पारी पर लगाम लगाने में राजस्थान कामयाब दिखी। राजस्थान की तरफ से जेसन होल्डर ने पहली सफलता दिलवाई, होल्डर ने केएल राहुल को 39 रन पर चलता किया। केएल राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। राजस्थान की तरफ से अश्विन ने कसी गेंदबाजी की। अश्विन ने लखनऊ के दो खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने एक ही ओवर में पहले हुड्डा को हेटमायर के हाथों कैच करवाया, उसके बाद सेट हो चुके काइल मेयर्स को बोल्ड किया।
तगड़ी शुरुआत के बाद भी मैच फिसला
राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट झटकने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरआर का पहला विकेट 12वें ओवर में गिरा। राजस्थान का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। उनका विकेट मार्कस स्टॉइनिस ने लिया। पहले विकेट के रूप में जायसवाल ने 87 रन की साझेदारी की। उसके बाद 16वें ओवर में आवेश खान ने लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने शिमरोन हेटमायर को केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। उसके बाद राजस्थान की टीम लड़खड़ाती दिखी। परिणामस्वरूप राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हार झेलनी पड़ी।
स्टॉयनिस बने प्लेयर ऑफ द मैच
लखनऊ के स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए, जबकि बॉलिंग में उन्होंने 28 रन देकर 2 विकेट झटके।
खेल: क्रिकेट जगत में कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो सिलेक्टर्स की नज़र से दूर थे। IPL में मौका मिलते ही इन खिलाड़ियों ने ना सिर्फ अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया, बल्कि लीग टूर्नामेंट में दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी इनकी परफॉर्मेंस देखकर हैरान हैं। इन खिलाड़ियों में सबसे ऊपर नाम आता है यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा। लेकिन ऐसा नहीं है कि इन दो प्लेयर्स ने ही IPL में अपनी धाग जमाई है, बल्कि कई चौकाने वाले प्लेयर्स भी हैं, जिनका रिटेन भी बड़े खिलाड़ियों की तुलना में बहुत ही कम था। लेकिन इन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम को चौकाने वाली जीत दिलाई बल्कि अपनी लगातार परफॉर्मेंस से सबको हैरानी में डाल दिया है। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने दावा किया है कि ये खिलाड़ी आने वाले दो साल में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ईशान किसन का, ईशान ने पंजाब के खिलाफ़ 41 बॉल पर 75 रन की पारी खेलकर शानदार जीत दिलाई थी। इस लिस्ट में दूसरा नाम है जीतेश शर्मा का। जीतेश पंजाब के लिए खेल रहे हैं, इन्होंने 27 बॉल पर 49 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसकी मदद से पंजाब एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा। इस लिस्ट में बुलंदशहर के लोकल ब्वॉय रिंकू सिंह का भी नाम है, रिंकू कोलकाता की तरफ से खेल रहे हैं।
Noida: देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी द गौड़ ग्रुप ने बहुप्रतीक्षित यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायन्स फ्रैंचाइज़ के अधिग्रहण की घोषणा की है। यह साझेदारी क्षेत्र में खेल एवं सामुदायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई है.
दिल्ली-एनसीआर के इस ग्रुप के लिए खेल नया क्षेत्र नहीं है, वे पहले से खेलों को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार की बुनियादी सुविधाओं के विकास में सहयोग प्रदान करते रहे हैं। उनके इन्हीं प्रयासों में शानदार गौर सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण भी शामिल है। 18 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस कॉम्प्लेक्स को गौड़ सिटी के निवासियों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। गोरखपुर टीम यूपी टी20 लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीमों में से एक है, उनके अलावा लीग में नोएडा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और मेरठ टीमें भी शामिल होंगी।
20 अगस्त 2023 को आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेस सम्मेलन में इस उल्लेखनीय विकास की घोषणा की गई. यूपी टी20 लीग 30 अगस्त 2023 को अपने पहले सीज़न के लिए तैयार है, जिसकी फाइनल एवं क्लोज़िंग सेरेमनी 16 सितम्बर 2023 को होगी। यह लीग यूपी के प्रतिभाशाली युवाओं को लीग में हिस्सा लेकर क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका प्रदान करेगी।
मनोज ने रवि किशन का जताया आभार
चेयरमैन एवं एमडी मनोज गौड़ ने इसके लिए सांसद रवि किशन के प्रति आभार व्यक्त किया. मनोज गौड़ ने कहा ‘‘यूपी टी20 लीग में गोरखपुर लायन्स का अधिग्रहण गौर्स ग्रुप के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से हमें क्रिकेट प्रेमियों के साथ जुड़ने और समुदाय के लिए कुछ करने का मौका मिलेगा। हम एक ऐसी टीम का निर्माण करना चाहते हैं जो रुदहाड़ेगा गोरखपुर और टीम के एंथम ‘जीत के जाएंगे’ के जोश के साथ गोरखपुर की भावना को दर्शाती है। हम निर्भीकता और बहादुरी के साथ खेलने और हर जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।
टीम की जर्सी और एंथम गीत जारी
गोरखपुर लायन्स टीम की जर्सी, लोगो और एंथम ‘जीत के जाएंगे’ तथा 20 सदस्य के स्क्वैड का अनावरण गुरूवार 24 अगस्त 2023 को ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी स्थित होटल में हुआ। टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है। रोस्टर में जाने माने खिलाड़ी ध्रुव चंद जुरेल और मोहसीन खान शामिल हैं जो पहले से आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा परफोमेन्स दे चुके हैं।
गोरखपुर लायन्स के 20 खिलाड़ियों के में ये शामिल
धु्रव चंद जुरेल, मोहसीन खान, समीर चौधरी, शिवम शर्मा, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्ध यादव, यशोवर्धन सिंह, विजय कुमार, करण चौधरी, अंकित चौधरी, सुनीत कुमार, ऋषभ बंसल, देवांश चतुर्वेदी, कार्तिकेय सिंह, अब्दुल रहमान, अंशुमन पाण्डेय, अंकित राठी, ऋषभ राय, विवेक कुमार, पुनीत गुप्ता।
Greater Noida: हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष में 'वॉकथॉन चलता रहे मेरा दिल' का आयोजन किया गया। भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने अस्पताल के परिसर से वॉकथॉन का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय क्रिकेटर सवा करीम, यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. अजय त्यागी, यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कपिल त्यागी मौजूद थे, और उनके साथ कई डॉक्टर्स और कर्मचारी भी थे।
एक हजार लोगों ने लिया हिस्सा
वॉकाथान में स्थानीय आवासी, वृद्ध नागरिक समेत 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वॉकथॉन के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार जीतने का मौका मिला। इसके अलावा, हर प्रतिभागी को हृदय स्वास्थ्य जांच के लिए मुफ्त कूपन भी दिया गया। वॉकथॉन के बाद अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के पैनल द्वारा 'हृदय स्वास्थ्य' पर एक ज्ञानवर्धन सांवाद आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज रंजन, ह्रदय सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ अखिल रुस्तगी, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ दीपांकर वत्स, डॉ अजीत सिंह और डॉक्टर कृष्ण यादव जैसे प्रख्यात डॉक्टर शामिल थे। इस चर्चा में यह बताया गया कि हृदय संबंधित बीमारियों को रोकने में नियमित शारीरिक गतिविधि, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली की महत्वपूर्ण भूमिका है।
व्यायाम व सुबह की सैर फिटनेस होगी बेहतर
क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि नियमित व्यायाम व सुबह की सैर से फिटनेस बेहतर होगी और ह्रदय स्वस्थ रहेगा। यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की यह पहल, इस जागरूकता के बारे में लोगों को शिक्षित करने और ह्रदय रोग जैसे जीवनसंघातक खतरे को कम करने के लिए उपयोगी है। यथार्थ हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा के असिस्टेंट मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार बालियान ने कहा कि कई भारतीय लोग हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में अज्ञान हैं। वॉकथॉन और स्वास्थ्य चर्चा जैसे कार्यक्रम लोगों को ह्रदय रोगों व उनके लक्षणों के प्रति जागरूक करने के लिए ज़रूरी है।
बढ़ती मृत्युदर में हृदय रोग का एक प्रमुख योगदान
यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के सीईओ अमित सिंह ने कहा कि गतिहीन, तनावग्रस्त और खराब जीवनशैली के साथ, हृदय संबंधी बीमारियां न सिर्फ उम्रदराज़ आबादी के बीच एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है। बल्कि युवाओं को भी अपना शिकार बना रही हैं। भारत में बढ़ती मृत्युदर में हृदय रोग का एक प्रमुख योगदान है। । उन्होंने बताया कि इस वॉकाथॉन का मुख्य उद्देश्य दिल को स्वस्थ रखने के लिए शारीरिक व्यायाम, आहार और स्वस्थ जीवन शैली पर जागरूकता फैलाना है, ताकि लोगों को हृदय रोगों का शिकार होने से बचाया जा सके।
भारत में 2.8 मिलियन लोग हृदय रोग से प्रभावित
रिपोर्ट्स इस दिशा में सूचित करती है कि भारत में 2.8 मिलियन लोग विभिन्न प्रकार के हृदय रोग के खतरे में हैं. जिनमें से बहुत से लोग यह नहीं जानते कि उनकी उपेक्षाकृत आदतों ने उनके हृदय स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया है। हृदयरोगों को रोकने का सबसे सरल तरीका है अपनी जीवनशैली में सकरात्मक बदलाव और ओबेसिटी, मधुमेह, और उच्च रक्तचाप को बढ़ावा देने वाले आहार के चयन से दूर रहना।
Abdul Raazaq on Aishwarya Rai: पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद दुनिया भर में उसकी थू-थू होने लगी। लोग रज्जाक की इस मानसिकता को पाकिस्तान के चरित्र से जोड़कर साझा कर रहे हैं। जिसके बाद इस बेशर्म क्रिकेटर को भी शर्म महसूस हुई और अब इसने वीडियो जारी कर अपने बयान पर माफी मांगी है।
ऐश्वर्या राय पर रज्जाक ने क्या बोला था
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रज्जाक ने ऐश्रवर्या राय को लेकर एक शर्मनाक बयान दिया था। रज्जाक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था ''मेरी माने तो हमारा वास्तव में खिलाड़ियों को सुधारने और आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी हो नहीं सकता। इसीलिए पहले अपने नियत को ठीक करनी होगी''। जब रज्जाक अपने नियत और चरित्र को दुनिया के सामने रख रहा था, तो उस दौरान उसके साथ पाकिस्तान के और दूसरे बड़े क्रिकेटर भी उसके साथ मंच पर थे। उन्होंने रज्जाक के इस बयान पर ना तो किसी तरह की असहमति जताई, ना ही आश्चर्य व्यक्त किया, बल्कि शाहिद अफ्रीदी और उमर गुल जैसे बड़े खिलाड़ी उसके इस भद्दे और गंदे बयान पर मजे लेते दिखाई दिये।
अब रज्जाक शर्मिंदा है!
अब्दुल रज्जाक का ये वीडियो दुनिया भर में देखा जा रहा है। उसके इस बयान पर उसे खरी-खोटी सुनाई जा रही है। जिसके बाद उसने एक वीडियो जारी किया है। बेशर्म रज्जाक अब वीडियो में ये कह रहा है कि उसका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। अपने बयान को मजे से बोलने के बाद रज्जाक कह रहा है कि उसकी जुबान फिसल गई और उसने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया।
World Cup Cricket Match: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश कर लिया। न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल में कई नए कीर्तिमान बने, कई पुराने रिकॉर्ड टूटे। सही मायने में पूरे विश्व कप में टीम इंडिया का जिस तरह से धाकड़ प्रदर्शन रहा, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। इसी मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे मैच में शतक का रिकॉर्ड भी टूट गया। ये रिकॉर्ड किसी और ने नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन ने ही तोड़ा। आपको आज भी वो दृश्य याद होगा, जब एक इंटरटेनमेंट शो में पहुंचे सचिन तेंदुलकर से सलमान खान ने पूछा था कि आपके सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड को कोई तोड़ सकता है। जिसके जवाब में मास्टर ब्लास्ट ने कहा था हां, ''मेरा ये रिकॉर्ड टूटेगा और तोड़ने वाला कोई भारतीय ही होगा'' उन्होंने बकायदा विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी लिया था। आज जब सचिन का ये रिकॉर्ड टूट गया, तो सबसे ज्यादा खुशी भी मास्टर-ब्लास्टर ने सबके सामने जताई है।
जब विराट का ड्रेसिंग रूम में बना था मजाक
क्रिकेट के भगवान सचिन ने एक्स पर लिखा कि- मुझे आज भी वो दिन याद है, जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मजाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था। लेकिन जल्द ही आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। आज मैं खुश हूं कि वो युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया है। आगे सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि- मुझे खुशी है कि एक भारतीय लड़के ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा है। क्रिकेट के सबसे बड़े मंच विश्वकप के सेमीफाइल में- और अपने मैदान में ये रिकॉर्ड तोड़ना सोने पर सुहागा है।
कोहली ने सचिन को समर्पित किया शतक
विश्वकप सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाया। विराट ने शतक लगाते ही उसका जश्न मनाया। हालांकि इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में बैठे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को झुककर उनको ये शतक समर्पित किया।
Greater noida: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वॉल्स और पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व एसीईओ मेधा रूपम से मुलाकात की। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड में बड़े स्तर के मैच के आयोजनों पर चर्चा की।
स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे मैच
बता दें कि आने वाले दिनों में बडे़ स्तर के मैच कराने की योजना है। प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से इन आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्राधिकरण के सीईओ ने क्रिकेट ग्राउंड और उपलब्ध सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीईओ से मीटिंग के दौरान आरपी सिंह के बेटे और अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य हैरी सिंह, बिग क्रिकेट लीग के सीएमओ अनिरुद्ध सिंह, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के प्रबंधक हरे कृष्णा भी शामिल रहे।
Delhi: अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर निवासी भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मानित किया। वर्ल्ड कप-2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शमी की मां हुईं भावुक
जिस वक्त मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड दिया जा रहा था, उस वक्त उनकी मां अंजुम आरा भी मौके पर मौजूद थीं। इस गौरवान्वित पल के दौरान वो अपने बेटे को निहारती नजर आईं। मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मान
मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट अपने नाम किए थे। जिससे टीम इंडिया के इस मैच में शानदार जीत मिली थी। मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए। खेल मंत्रालय ने पहले ही शमी सहित 26 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड देने का ऐलान किया था। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद सरकार ने खिलाड़ियों, कोचों और संस्थाओं को अवॉर्ड देने का फैसला किया।
Noida: इस समय बच्चे और युवाओं की हार्ट अटैक से लगातार मौत हो रही है। इसी कड़ी में नोएडा में क्रिकेट खेलते समय एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रविवार को यह घटना सेक्टर-135 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में हुई। एक्सप्रेसवे कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड का मूल निवासी था मृतक
पुलिस के मुताबिक, उत्तराखंड निवासी विकास (36) परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे। विकास नोएडा की एक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। रविवार को विकास अपने साथियों के साथ सेक्टर-135 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट मैच खेल रहे थे।
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई थी मौत
विकास बैटिंग करते समय रन लेने के लिए दौड़े। तभी अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गए। मौजूद साथियों ने विकास को नजदीक के जेपी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से इंजीनियर की मौत की आशंका जताई है।
पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कोविड काल में विकास कोविड से संक्रमित हुए थे। कोतवाली एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद मौत के असली कारणों का पता चलेगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023