Greater Noida: बारिश के सीजन में जंगली जानवरों के आबादी में पहुंचने की लगातार खबरें सामने आ रही हैं। यूपी के कई जिलों में भेड़िया, मगरमच्छ और सियार पहुंचने से लोग परेशान हो रहे हैं। ये जानवर अधिकतर गांवों में घुसते हैं। अब ग्रेटर नोएडा के एक गांव में विशालकाय अजगर घुस आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग ने रेस्क्यू किया।
14 फीट अजगर निकलने से लोग डरे
जानकारी के मुताबिक, कासना थाना क्षेत्र के चिरसी गांव में रात को 14 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। गांव में अजगर घूमते देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई और लोग घरों में द हो गए। इसके बाद अजगर निकलने की सूचना कासना घंघौला चौकी और वन विभाग को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़कर बोरे में भर लिया। अजगर के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन विभाग के टीम ने बताया कि अजगर को उसके प्राकृतिक आवास यानी जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा के एक गांव में नीलगाय के बच्चे को एक अजगर ने जकड़ लिया था। हालांकि, जब वन विभाग को उस घटना की जानकारी मिली थी, तब वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ दिया था।
एमिटी यूनिवर्सिटी में निकला सांप
वहीं, 18 सितंबर को नोएडा के सेक्टर-126 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के एक क्लासरूम में लेक्चर के दौरान अचानक एक सांप निकल आया था। सांप एसी वेंटिलेशन से बाहर आया था। सांप एसी वेंटिलेशन से निकलकर क्लासरूम में आ गया था, जिसे देखकर छात्रों में डर बैठ गया था। जिससे क्लास में मौजूद छात्रों के बीच दहशत फैल गई थी। इस दौरान कुछ छात्र कुर्सियों पर चढ़ गए। हालांकि, इस दौरान टीचर क्लासरूम में मौजूद थे। जिसकी वजह से बच्चे इधर-उधर नही भागे थे। कुछ छात्रों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में सांप निकलने की घटना को वीडियो बनाकर कैद कर लिया था। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
बरसात की वजह से बढ़ रहे मामले
गौरतलब है कि बारिश की वजह से अजगर और सापों के निकलने की घटनाएं बढ़ी हैं। क्योंकि बारिश की वजह से सांपों के रहने वाली जगह बिल में पानी भर जाता है। बेघर होने के बाद सांप घूमते-घूमते शहर और आबादी के बीच पहुंच जाते हैं।
ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के समुदायक चिकित्सा विभाग ने चिरसी गांव के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दांत,आंख और कान आदि की जांच की गई। इसके अलावा, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई।
स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च की डीन डॉ निरुपमा गुप्ता ने बताया कि इस शिविर में छात्रों के बुनियादी सामाजिक-जनसांख्यिकीय जानकारी को एकत्र करना, सामान्य बीमारियों की जांच करना और विद्यालयों में आयु-अनुकूल स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जानकारी दी गई। छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की गई और सामान्य बीमारियों की स्क्रीनिंग, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सामान्य मौसमी बीमारियों की जांच के बाद, उन्हें सही उपचार दिया गया। इसके साथ ही, विद्यालयों में छात्रों को उनकी आयु के अनुकूल स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इससे छात्रों ने स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को समझा और उसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। इन सभी जांचों के आधार पर, स्वास्थ्य परीक्षण कार्ड में रिकॉर्ड बनाया गया जो समुदाय चिकित्सा विभाग, स्कूल ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च ने प्रदान किया गया।
इस दौरान सहायक डीन डॉ पूजा रस्तोगी, डॉ राममूर्ति शर्मा, डॉ शालिनी श्रीवास्तव, डॉ हर्ष महाजन, डॉ अमित सिंह पवैया, डॉ अंबरीन चौहान, डॉ मेराज गोहर, डॉ अंजलि सेन और डॉ ऐश्वर्या शर्मा मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024