ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कार ने मारी मासूम को जोरदार टक्कर, मौत

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कॉर्पियो चालक ने मासूम को कुचलकर उसकी हत्या कर दी. मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान लोगों में रोष भी है. जबकि दूसरी तरफ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हुए है. पुलिस का कहना है कि आरोपी और कार उनके कब्जे में है.

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी की आश्रम वाली गली स्थित रायसन अपार्टमेंट का है. यहां शहबाज महबूब परिवार के साथ रहते हैं. कहा जा रहा है कि रविवार रात वह अपनी पत्नी और 2 वर्षीय बेटे आरिज के साथ सड़क पर पैदल जा रहे थे. लेकिन इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई, जिसने उनकी पत्नी और मासूम बेटे आरिज को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इस बीच स्थानीय लोगों ने कार सहित चालक को पकड़ लिया.

पुलिस टीम पर उठे सवाल

इसके बाद आनन-फानन में दोनों घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में भर्तीय कराया गया, जहां इलाजे क दौरान बच्चे की मौत हो गई. साथ ही महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना के बाद आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन इसी बीच पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे है. लोगों का कहना है कि आरोपी को नहीं दिखाया गया कही पुलिस उसे बचाने का काम तो नहीं कर रही है?

By Super Admin | April 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1