शराबी की बीच सड़क पर धुनाई, पति घूसों से तो पत्नी ने चप्पलों से की पिटाई, जानें क्यों हुई लड़ाई

Greater Noia: ग्रेटर नोएडा में मारपीट का वीडियो सामने आया है। अभद्रता करने पर पति-पत्नी ने शराबी को ऐसा सबक सिखाया कि लोग देखते रह गए। फिलहाल इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के एक गांव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस कोई शिकायत नहीं की गई है।

नशे में धुत युवक पति-पत्नी से कर रहा था अभद्रता
दरअसल, इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौगानपुर गांव में एक नशे की हालत में युवक पति-पत्नी के साथ अभद्रता कर रहा था। पति शराबी को समझाने गया तो वह उलझ गया। इसके बाद शराबी ने पकड़ लिया और छोड़ नहीं रहा था। शराबी को पति से भिड़ता देख पत्नी ज्वाला बन गई। इसके बाद पति-पत्नी ने मिलकर नशेड़ी युवक को सबक सिखाया। पति-पत्नी ने नशेड़ी युवक को सड़क पर गिराकर जमकर धुनाई की। महिला ने नशेड़ी युवक पर जमकर चप्पलें बरसाईं। मौके पर एकत्र हुए स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कराकर पति-पत्नी को शांत किया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

By Super Admin | August 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1