नोएडा में MSME ने उद्यमियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 27 फॉर्चून होटल में किया गया। MSME ने केनरा बैंक के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है। कार्यक्रम में एमएसएमई उद्योग से जुड़े 100 से अधिक उद्यमी व नोएडा में संचालित केनरा बैंक की शाखाओं के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। वहीं इस कार्यक्रम में केनरा बैंक की ओर से एक बड़ी घोषणा की गई है। दरअसल सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम के विकास में भागीदार बनने के लिए केनरा बैंक नोएडा शहर में अपनी और नई ब्रांच खोलेगा। नोएडा में केनरा बैंक की नई शाखाएं खुलने के बाद एमएसएमई उद्योग से जुड़े उद्यमियों को काफी लाभ होगा। साथ ही प्रोग्राम में केनरा बैंक के जनरल मैनेजर राजेश कुमार सिंह ने एमएसएमई उद्योग से जुड़े उद्यमियों को केनरा बैंक द्वारा उद्यमियों के लिए चलाई जा रही स्कीम और फैसिलिटी के बारे में विस्तार से बताया।
केनरा बैंक नोएडा में अगले 6 माह में 7 नई ब्रांच खोलेगा
जनरल मैनेजर राजेश कुमार सिंह ने उद्यमियों की समस्याओं को भी सुना उन्होंने कहा कि एमएसएमई उद्योग के विकास से जुडऩे के लिए केनरा बैंक हमेशा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि नोएडा में इस समय केनरा बैंक की 55 ब्रांच संचालित है और उद्यमियों की सुविधाओं के लिए केनरा बैंक नोएडा में अगले 6 माह में नई 7 ब्रांच खोलेगा।
MSME एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ने उद्यमियों से की अपील
एमएसएमई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने इस जागरूकता कार्यक्रम में केनरा बैंक द्वारा उद्यमियों को दी जा रही सुविधाओं के प्रति आभार जताया और कहा कि नोएडा में केनरा बैंक के सहयोग से एमएसएमई उद्योग से जुड़े उद्यमियों को बेहतर लाभ हो। सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम भी देश व उत्तर प्रदेश के विकास में पूर्ण रूप से सहभागी बन सके इसकी वह उम्मीद करते हैं। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम में आए नोएडा के नामी उद्यमियों से अपील की कि वह एमएसएमई उद्योग को बढ़ाने में केनरा बैंक के साथ ही राज्य और केंद्र सरकार का सहयोग करें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024