नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, यीडा की स्कीम लांच, जानिए कीमत और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

Greater Noida: यमुना प्राधिकरण ने अपनी आवासीय भूखंड योजना लॉन्च कर दी है। योजना में कुल 361 आवासीय भूखंड नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हैं। इस योजना में ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गया है। भूखंडों का आवंटन लॉटरी से किया जाएगा। इस स्कीम में 63 भूखंड किसान कोटा, 18 हजार उद्योग, संस्थागत, कामर्शियल श्रेणी के लिए रिजर्व हैं। सामान्य श्रेणी में 280 भूखंड हैं। यह भूखंड 120, 162, 200, 300 , 500 , एक हजार और चार हजार वर्गमीटर के हैं।

5 अगस्त तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सेक्टर 16, 18, 20 व 22 डी में प्लॉट् की बिक्री होगी। वहीं, प्राधिकरण 24ए में शामिल भूखंडों को योजना में शामिल कर सकता है। भूखंडों का आवंटन निर्धारित 25900 वर्गमीटर की दर से किया जाएगा। आवंटियों को दस प्रतिशत राशि पंजीकरण और शेष 90 प्रतिशत एक मुश्त देनी होगी। यीडा आवासीय भूखंड (प्लॉट) योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 जुलाई से शुरू हो गई है। जो 5 अगस्त 2024 तक जारी रहेगा। प्लॉट आवंटित करने के लिए ड्रॉ 20 सितंबर को होगा।

रजिस्ट्रेशन के लिए इतने पैसे देने होंगे
योजना के मुताबिक, 120 वर्ग मीटर के लिए रजिस्ट्रेशन फीस एससी/एसटी श्रेणी को 1,55,400 रुपये और अन्य के लिए 3,10,800 रुपये है। 4000 वर्ग मीटर के लिए रजिस्ट्रशन फीस एससी/एसटी श्रेणी के लिए 51,80,000 और अन्य के लिए 1,03,60,000 रुपये से शुरू होती है।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण (YEIDA) की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें। आपके पास पते के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र होना जरूरी है। पहचान के लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र या पासपोर्ट होना जरूरी है। वेबसाइट पर नेट बैंकिंग के माध्यम से 600 रुपये और 18% जीएसटी का भुगतान करके ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

By Super Admin | July 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1