नोएडा की साइबर क्राइम थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नैनीताल बैंक में सर्वर हैक कर की गई 16 करोड़ 95 लाख की ठगी का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी हर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने अपने बड़े भाई शुभम बंसल के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि शुभम बंसल पेशे से सीए है.
अब तक 2 करोड़ 8 लाख रुपए खातों में फ्रीज
एसीपी साइबर क्राइम नोएडा विवेक रंजन राय ने बताया कि ठगी के इस सनसनीखेज मामले में साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी हर्ष को गिरफ्तार किया है. हर्ष ने बड़े भाई शुभम बंसल के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया गया था. शुभम बंसल सीए है. अब तक 2 करोड़ 8 लाख रुपए खातों में फ्रीज कराए जा चुके हैं. साथ ही साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने लोहा मंडी गाजियाबाद में बने शुभम एंड एसोसिएट्स ऑफिस को भी सील कर दिया है.
6 लाख रुपये का मिला था हिस्सा
एसीपी साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि हर्ष कर्ज में डूबा हुआ था. उसने कर्ज उतारने के लिए भाई और अन्य लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. उसे छह लाख रुपये हिस्से के रूप में मिले थे. बता दें कि सर्वर हैक कर ठगों ने 16 करोड़ 95 लाख की नैनीताल बैंक को चपत लगाई थी.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022