नोएडा प्राधिकरण ने अतिक्रमण के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण ने एक साथ 4 स्थानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया है. नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि पर विभिन्न भू-माफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर प्राधिकरण ने कार्रवाई की है। वर्क सर्किल-3 के कार्यक्षेत्र में सेक्टर-43 के ग्राम सदरपुर के खसरा सं० 32 पर 4784 वर्गमी० में अवैध रूप से बसी झुग्गियों एवं पक्के कमरों पर कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई नोएडा पुलिस बल एवं वर्क सर्किल की टीम द्वारा ध्वस्तीकरण किया गया। अतिक्रमणमुक्त कराई गई भूमि की बाजार लागत लगभग 28 करोड़ रुपये आंकलित की गई है।
करीब 63 करोड़ रुपये की जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त
इसके अतिरिक्त वर्क सर्किल 6 के कार्यक्षेत्र में अलग- अलग तीन जगहों सेक्टर-75, 78 और सेक्टर-118 में अतिक्रमण उन्मूलन की कार्रवाई की गई। सेक्टर-75 में ग्रुप हाउंसिंग भुखण्ड सं० जीएच-08 के परिसर से अवैध रूप से संचालित क्योस्क को हटाया गया। वहीं सेक्टर-78 में ग्रीन बेल्ट में लगभग 1000 वर्गमी० क्षेत्रफल में अवैध रूप से बनायी जा रही झुग्गियों को हटवाया गया। इसी के साथ ग्रीन बेल्ट में कुछ स्थनों पर नये निर्माण कार्य हेतु एकत्रित की गयी ईंटों को भी हटवाया गया। इसके अतिरिक्त सैक्टर-118 में ग्राम सोरखा जाहिदाबाद के खसरा सं० 322 की प्राधिकरण द्वारा अर्जित भूमि पर लोहे के एंगल लगाकर अवैध अतिक्रमण किया हुआ था। जिसको वर्क सर्किल-6 द्वारा हटवाकर उक्त भूमि को खाली कराया गया। खाली करायी गई उक्त भूमि का क्षेत्रफल 3500 वर्गमी० है, जिसकी बाजार लागत लगभग 35 करोड़ रुपये आंकलित है। प्राधिकरण द्वारा आज कुल 4 स्थानों पर अतिक्रमण को हटाकर लगभग 9284 वर्ग मी० भूमि खाली करायी गई, जिसकी कुल बाजार लागत लगभग 63 करोड़ रुपये आंकी गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024