भूपेंद्र चौधरी प्रेस वार्ता में कांग्रेस पर जमकर भड़के, सैम पित्रोदा, कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति से लेकर हेमंत करकरे पर की बात

यूपी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस की मानसिकता समाज को बांटने वाली है,सैम पित्रोदा ने देश के 140 करोड़ लोगों पर नस्लभेदी टिप्पणी और पीएम मोदी की जीत पर बात की।

सैम पित्रोदा को लेकर कांग्रेस को घेरा

उन्होंने कहा, 'सैम पित्रोदा पर जिस प्रकार की बयानबाजी है और जिस प्रकार का कांग्रेस का एंजेडा है, जो समाज को जातिय, क्षेत्र, भाषा के आधार पर बांटों और उसी आधार पर अपना एजेड़ा बढ़ाओ। समाज का तुष्टिकरण करो। जिस प्रकार से अंग्रेजों की नीति थी समाज को बांटकर राज करों, कांग्रेस उसे आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मैं मांग करता हूं कि क्या कांग्रेस के लोग सैम पित्रोदा को पार्टी से निष्कासित करेगी'।

देश में जनसंख्या का जो आकलन आया है वह एक गंभीर विषय है

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि 'देश में जनसंख्या का जो संतुलन सामने आया है, वो गंभीर विषय है और इसपर गंभीर बहस का आवश्यकता है। ये असंतुलन हमेशा कांग्रेस के तुष्टिकरण और इंडि गठबंधन के जो सहयोगी हैं, उन्होंने ही इस सुष्टिकरण की नीति को बढ़ावा दिया है। जिससे ये परिस्थिती उत्पन्न हुई है। उनकी मोहब्बत की दुकान में देश को ये लोग कुछ और ही बनाना चाहते हैं'।

कांग्रेस लगातार भारत वासियों का अपमान कर रही है

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस लागातार भारतवासियों का अपमान कर रही है। कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान बिखरा पड़ा है। कांग्रेस हमेशा टकराव की अपेक्षा करती रही है, कांग्रेस के नेता हमेशा देश में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। खुद राहुल गांधी उत्तर दक्षिण को बांटने का कार्य कर रहे हैं, कांग्रेस ऐसे लोगों को टिकट देती है जो देश को बांटने का काम करें'। साथ ही उन्होंने कहा, सैम पित्रोदा ने राम मंदिर का भी विरोध किया है, पुलवामा के हमले में सैम पित्रोदा ने कहां की ऐसे हमले तो होते रहते हैं। आज तक कांग्रेस ने सिख परिवार के नरसंहार में माफी नहीं मांगी, बल्कि राजनीति करते रही। कांग्रेस मिडिल सरकार पर ज्यादा टैक्स लगाकर उनका परेशान करने की कोशिश कर रही है।

By Super Admin | May 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1