श्रद्धा के सैलाब में दर्दनाक हादसा, बांके बिहारी दर्शन को आईं दो महिलाओं की भीड़ में दम घुटने से हुई मौत

Mathura: वृंदावन के श्री ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन को आईं दो महिला श्रद्धालुओं की रविवार को मंदिर के रास्ते में मौत हो गई। एक महिला जबलपुर (मप्र) और दूसरी सीतापुर (उप्र) की रहने वाली थी। दोनों महिलाएं भीड़ के दबाव में अपने परिजनों से बिछड़ गई थीं। तबियत बिगड़ने से मौत होने की पुष्टि पुलिस द्वारा की गई है। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए।

भीड़ के आगे पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था ध्वस्त

रविवार को चार लाख से अधिक श्रद्धालु बांके बिहारी के दर्शन को पहुंचे। पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था ध्वस्त हो गई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय पुलिस द्वारा की गई पुष्टि के अनुसार बीना गुप्ता (70) पत्नी ओम प्रकाश गुप्ता निवासी गंज बाजार, महोली, सीतापुर, जो कि अपनी पड़ोसन शिवानी व अन्य परिजनों के साथ वृंदावन में श्रीबांके के दर्शन को आई थीं। रविवार सुबह 11.30 बजे करीब वह मंदिर में दर्शन को निकली थीं। तभी वह भीड़ के चलते अपने परिजनों बिछड़ गईं। पड़ोसन शिवानी उनके साथ थीं। हरि निकुंज चौराहा के पास चलते-चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और अचेत हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें सौ शैय्या अस्पताल में लेकर पहुंची। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

By Super Admin | December 25, 2023 | 0 Comments

बसंत पंचमी पर बांके बिहारी में उड़ा गुलाल, आज से 40 दिवसीय होली महोत्सव का आगाज

Mathura: सब जग होरी जा ब्रज में होरा, कैसा ये देश निगोरा। ये प्राचीन कहावत एक बार फिर से बुधवार को जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में बरस रहे अबीर गुलाल से चरितार्थ हुई। मौका था बसंत पंचमी का, आज से करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले ब्रज के प्रसिद्ध होली पर्व की शुरुआत भी हो गई। इस पावन मौके पर अपने आराध्य के संग होली खेलने की लालसा लेकर मंदिरों की नगरी वृन्दावन में आये देश-विदेश के श्रद्धालु सुबह से ही ठाकुर बाँके बिहारी मन्दिर पर जुटने लगे।

ठाकुर जी के साथ भक्तों की होली

मंदिर में शृंगार आरती के बाद जैसे ही सेवायत गोस्वामियों द्वारा ठाकुरजी के चरणों में अर्पित अबीर-गुलाल श्रद्धालुओं के ऊपर बरसाया गया तो भक्तजन भी ठाकुरजी की इस प्रसादी में स्वयं को बार-बार रंगने को बेताब होने लगे। वहीं अपने आराध्य के संग होली खेलने का आनन्द ले रहे श्रद्धालु आनन्दित होकर जयघोष करने लगे और मन्दिर प्रांगण जयकारों से गुंजायमान हो उठा

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुलाल में सराबोर होने के बाद ठाकुर बांके बिहारी का जयघोष करते हुए आनंद लेने लगे। बसंत पंचमी पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने अराध्य के साथ होली खेलने के लिए पहुंचते हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे। जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए। इसी बीच ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में तैनात पुलिसकर्मी भी अपने आराध्य के साथ होली के रंग में रंगते नजर आए।

By Super Admin | February 14, 2024 | 0 Comments

जन्माष्टमी पर मथुरा-वृंदावन में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध,  बांके बिहारी मंदिर में 2 श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत

Mathura: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा और वृंदावन में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। इस बार 26 और 27 अगस्त को जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके चलते 25 अगस्त से पुलिस प्लान को लागू कर देगी और 28 अगस्त तक यह प्रभावी रहेगा। जन्मभूमि की ओर टेंपो और ई-रिक्शा को भी प्रतिबंधित किया जाएगा। एसपी यातायात मनोज कुमार यादव ने बताया कि ट्रैफिक प्लान इस प्रकार से तैयार किया जा रहा है कि शहर के वीचोबीच स्थित जन्मभूमि के कम से कम दो किमी के दायरे में वाहनों का प्रवेश न हो, ताकि श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से न जूझना पड़े। उन्होंने बताया कि रोडवेज बसों को भी औद्योगिक क्षेत्र/जयगुरुदेव एनएच-19 होकर मालगोदाम तक आवागमन करेंगे।

भीड़ प्रबंधन की सुनवाई 28 को
बिहारी कॉरिडोर के अभाव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ने वाली भीड़ के प्रबंधन को लेकर चल रही सुनवाई बुधवार को नहीं हो सकी। अब मामले की सुनवाई 28 अगस्त को होगी। मामले की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति राम मनोहर मिश्रा की खंडपीठ ने सरकार से पूछा है कि जन्माष्टमी पर उमड़ने वाली अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने की क्या योजना है। हालांकि, सरकार की ओर से इससे पहले भी कार्ययोजना पेश में गई थी, लेकिन अदालत उससे संतुष्ट नहीं थी।

बांकेबिहारी मंदिर में दो श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत
वहीं, वृंदावन के ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में बुधवार रात दो श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। मंदिर में तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया। बांके बिहारी मंदिर में बुधवार को अन्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ थी। लेकिन  अधिक पैदल चलने और उमस होने के चलते मैनपुरी की सुमन (35) और बस्ती जिले के कृष्णा सिंह (70) की तबीयत बिगड़ गई।

By Super Admin | August 15, 2024 | 0 Comments

बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ के दबाव में दम घुटने से हरियाणा के श्रद्धालु की मौत

Mathura: रक्षाबंधन पर्व को लेकर वृंदावन में ठाकुर श्रीबांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आराध्य के दर्शन पाने के लिए उमस भरी गर्मी में भी श्रद्धालुओं के कदम पीछे नहीं रहे। भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था भी चरमराती दिखी। वहीं, बांकेबिहारी के दर्शन करने आए हरियाणा के श्रद्धालु की भीड़ के दबाव में दम घुटने से मृत्यु हो गई। पुलिसकर्मी उनको अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के गांव सेहवाल के रहने वाले 65 वर्षीय मामचंद्र सैनी रविवार को ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन आए थे। मंदिर परिसर में अधिक भीड़ के कारण मामचंद्र का दम घुटने लगा। वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद अन्य श्रद्धालुओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस उनको अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डाक्टरों ने मामचंद्र को मृत घोषित कर दिया।

बांकेबिहारी के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बता दें कि धार्मिक नगरी में शनिवार की सुबह भक्तों की संख्या में इजाफा देखा गया। सुबह मंदिर के बांकेबिहारी मंदिर के पट खुलने से पहले ही भक्तों की भीड़ मंदिर के मुख्य मार्गों पर नजर आने लगी। मंदिर के प्रवेश द्वार दो और तीन नंबर गेट पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। दिन भर तेज धूप का असर भी भक्तों पर होता नहीं दिखाई दे रहा था। भीड़ का आलम यह था कि लोग अपने आराध्य की झलक पाने के लिए किसी भी तरह अंदर घुसने को लालायित थे। कुंज गलियों में भीड़ एक-दूसरे के ऊपर चढ़ रही थी। लगातार यह आलम अब श्रीकृष्ण जन्माष्टमी तक चलेगा।

By Super Admin | August 19, 2024 | 0 Comments

जब बांके बिहारी मंदिर में भक्तों पर होने लगी नोटों की बारिश, मची लूट, वीडियो वायरल

Mathura: विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर चर्चाओं में बना रहता है. कभी भीड़ के दबाव के चलते दुर्घटना होने पर तो कभी सिक्योरिटी गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच झगड़े को लेकर। लेकिन इस बार नया मामला सामने आया है। बांके बिहारी मंदिर में एक सेवायत नोटों की बारिश करता दिख रहा है। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि बांके बिहारी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्‍त दर्शन करने आते हैं. भक्‍तों की ज्‍यादा भीड़ होने के चलते कई बार धक्‍का-मुक्‍की या सुरक्षा गार्डों से कहासुनी की घटनाएं सामने आती रहती है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मंदिर सेवायत गोस्वामी ठाकुर जी के समक्ष खड़े होकर भक्तों पर नोटों की बारिश कर रहा है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सेवायत गोस्वामी हाथ में नोटों की गड्डी लेकर भक्तों पर नोटों की बरसात कर रहा है। भक्तों पर नोटों की बरसात करते गोस्वामी का नाम प्रभु गोस्वामी बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर यह तय नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है. सेवायत गोस्वामी द्वारा मंदिर में नोटों की बरसात किए जाने की घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

By Super Admin | July 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1